Huawei ने चीनी बाजार में नया स्मार्टफोन Huawei Mate 70 Air लॉन्च कर दिया है।
Huawei Mate 70 Air में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Photo Credit: Huawei
Huawei ने चीनी बाजार में नया स्मार्टफोन Huawei Mate 70 Air लॉन्च कर दिया है। इस फोन में किरिन प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 10.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Mate 70 Air में 6500mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Huawei Mate 70 Air के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Huawei Mate 70 Air के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,199 (लगभग 52,000 रुपये), 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (करीब 58,000 रुपये), 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (करीब 58,000 रुपये) और 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (करीब 65,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन फिलहाल चीन में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इस फोन को ओब्सीडियन ब्लैक, फेदरेड व्हाइट और गोल्ड एंड सिल्वर ब्रोकेड रंगों में खरीदा जा सकता है।
Huawei Mate 70 Air में 7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1320x2760 पिक्सल, 300Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 1.07 बिलियन कलर्स हैं। इस फोन में 16GB रैम दी गई है। यह फोन Kirin 9020A चिपसेट से लैस है। वहीं जबकि 12GB रैम वाला मॉडल Kirin 9020B से लैस है। दोनों ही ऑप्शन में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Huawei Mate 70 Air कंपनी के HarmonyOS 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Mate 70 Air में 6,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W वायर्ड फास्ट चार्जिग का सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Mate 70 Air के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 1.5 मेगापिक्सल मल्टी-स्पेक्ट्रल कलर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 10.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 165 मिमी, चौड़ाई 81.5 मिमी, मोटाई 6.6 मिमी और वजन 208 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल बैंड वाई-फाई, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी