एचटीसी भले ही अपने
नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कुछ भी बताना नहीं चाहती लेकिन एचटीसी के आने वाले स्मार्टफोन को लेकर हाल में हुए कई लीक में कथित तौर पर हैंडसेट को लेकर कई खुलासे हुए हैं।
इंटरनेट पर दिख रही चार तस्वीरों से कथित 'एचटीसी 10' मोबाइल के कलर के बारे में जानकारी सामने आई है। एक
बुल्गारियन साइट द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों में
'एचटीसी 10' ब्लैक एंड व्हाइट, व्हाइट, गोल्ड और ब्लैक कलर में दिख रहा है।
'एचटीसी 10' की नई लीक तस्वीरों से पहले कंपनी भी आने वाले नए स्मार्टफोन का
पहला टीजर जारी कर चुकी है. नई तस्वीरों में चौंड़े ब्रॉड चैम्फर्ड किनारों के साथ, मेटल क्लैड एचटीसी 10 में डिस्प्ले के नीचे की तरफ एक फिजिकल होम बटन भी देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन में पीछे जाने और मल्टी विंडो विकल्प के लिए दो कैपेसिटिव बटन भी दिए गए हैं। अगले हिस्से में टॉप पर और पिछले हिस्से के नीचे की तरफ दो एन्टीना के अलावा एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा देखा जा सकता है। फोन के हेडफोन जैक को टॉप पर देखा जा सकता है, वहीं दायीं तरफ वॉल्यूम और पॉवर बटन दिये गए हैं।
इससे पहले पिछले महीने ही एचटीसी ने वन एम10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का पहला टीजर जारी किया था।
एचटीसी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन वन एम10 का पहला टीजर वीडियो जारी कर दिया है। इस वीडियो में कंपनी ने स्मार्टफोन में कई ब्हतरीन फीचर देने का वादा किया है। कंपनी ने वीडियो में दावा किया है कि एचटीसी टीम 'नॉन स्टॉप' काम कर रही है क्योंकि वे आपके फोन को 'बेहतर से बेहतर बनाना चाहते हैं'।
यू ट्यूब पर अपलोड किये गए इस वीडियो में कहा गया है कि टीम पर एक तरह का अच्छा काम करने का जुनून सवार है।
इससे पहले लीक रिपोर्ट के मताबिक, एचटीसी 'एचटीसी10' में 5.15 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट होगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया जाएगा। 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट होगा।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि 'एचटीसी 10' 19 अप्रैल को लॉन्च होगा। इससे पहले लीक हुई तस्वीरों में भी इसी तारीख का जिक्र किया गया था। हालांकि अभी तक एचटीसी ने अपने लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू नहीं किया है।