MIUI 11: अपने Xiaomi स्मार्टफोन में अनचाहे विज्ञापन व स्पैम नोटिफिकेशन से यूं पाएं छुटकारा

अपने स्मार्टफोन वर्ज़न जानने के लिए अपने Xiaomi फोन की सेटिंग्स ओपन करें और ‘About phone' में जाएं। यहां आपको अपने फोन से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी, MIUI की जानकारी कुछ इस तरह दी गई होगी, ‘MIUI Global 11.0.4'।

विज्ञापन
रॉयडन सरेजो, अपडेटेड: 1 मई 2020 17:42 IST
ख़ास बातें
  • कुछ ऐप्स के विज्ञापन को अलग से करना पड़ता है डिसेबल
  • MIUI 11 में विज्ञापन बंद करने का तरीका हुआ आसान
  • प्री-इंस्टॉल ऐप को भी कर सकते हैं अनइंस्टॉल

Xiaomi हैंडसेट की कमी बनकर उभरा है MIUI

Xiaomi भारत की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है और हो भी क्यों न, यह कंपनी आपको किफायती कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन वाले हैंडसेट बेचने के लिए जानी जाती है। हालांकि, इसके फोन में एक समस्या बड़ी ही आम है, जिससे हर कोई परेशान है, वो हैं आनचाहे नोटिफिकेशन और विज्ञापन। यह एक ऐसी समस्या है, जिससे हर शाओमी यूज़र का सामना हुआ होगा। आप भी इस समस्या से परेशान हो सकते हैं, क्योंकि कंपनी के मौजूदा MIUI 11 एंड्रॉयड रॉम में यह समस्या ज़ारी है।

पहले हमने आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के जरिए MIUI 10 में अनचाहे विज्ञापनों को बंद करने का तरीका बताया था। वहीं, अब हम आपको MIUI 11 पर अनचाहे विज्ञापन को डिसेबल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

 


कई लोगों को यह मालूम नहीं होता कि उनका फोन किस वर्ज़न पर काम कर रहा है, तो अपने स्मार्टफोन वर्ज़न जानने के लिए अपने Xiaomi फोन की सेटिंग्स ओपन करें और ‘About phone' में जाएं। यहां आपको अपने फोन से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी, MIUI की जानकारी कुछ इस तरह दी गई होगी, ‘MIUI Global 11.0.4'। अगर आपके फोन का वर्ज़न MIUI 11 है, तो आप इस तरह से अपने फोन में अनचाहे विज्ञापन को कर सकते हैं बंद।

 


 

MSA प्रक्रिया के द्वारा अनचाहे विज्ञापन को करें बंद

स्टॉक ऐप्स में विज्ञापन दिखने का सबसे बड़ा कारण है MSA या फिर MIUI सिस्टम विज्ञापन प्रक्रिया, जो कि बैकग्राउंड में चलती रहती है। MIUI के पिछले वर्ज़न में विज्ञापन बंद करने के लिए आपको कई बार स्विच ऑफ करने की जरूरत पड़ती थी, लेकिन MIUI 11 का तरीका हमें काफी सरल लगा, कैसे? चलिए जानते हैं-

1. सबसे पहले सेटिंग्स ऐप में जाएं।
Advertisement

2. पासवर्ड डालकर Authorization & revocation प्रक्रिया पूरी करें।
Advertisement

3. यहां आपको हरे एंड्रॉयड लोगो के साथ 'msa' लिस्ट दिखेगा, जिसे आपको 'ऑफ' करना है।

4. इसके बाद आपको लिस्ट के सबसे अंतिम विकल्प GetApps के साथ भी ऐसा ही करना है।
Advertisement

5. इसके बाद आपको 10 सेकेंड के वॉर्निंग मैसेज मिलेगा, जिसमें आपसे इस कदम को सुनिश्चित करने को कहा जाएगा।

6. काउंटडाउन खत्म होने के बाद 'Revoke' को प्रेस करें। अगर एक बार में यह ऑफ नहीं होता है, तो आप इसे कई बार भी कर सकते हैं। (हालांकि ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।)

7. इसके बाद अगर आप अपना फोन रीबूट भी करते हैं, तो आपको MSA डिसेबल ही रहेगा।
 

विज्ञापन बंद करने के अन्य बदलाव-

ऊपर बताया गया तरीका काफी है, लेकिन हमारे पास विज्ञापन को बंद करने का कुछ अन्य भी तरीके मौजूद हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप पूरी तरह से अनचाहे विज्ञापनों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

1. पहले वाले तरीके को अपनाकर पासवर्ड एंड सिक्योरिटी में जाएं।

2. अब प्राइवेसी में क्लिक करके नीचे स्क्रॉल करें, फिर User Experience Programme सेक्शन पर टैप करें।

3. यहां आपको User Experience Programme और Send diagnostic data automatically के लिए टॉगल स्विच को डिसेबल कर देना है।

4. अब आपको नीचे Ad services दिखेगा। यहां आपको Personalised ad recommendations को डिसेबल करना है।

इन तरीकों से आप केवल नेटिव ऐप के विज्ञापन नहीं देख पाएंगे, लेकिन यह तरीका आपके फोन में मौजूद बाकि ऐप के स्पैम नोटिफिकेशन को बंद नहीं कर पाएगा, इसके लिए आपको अलग-अलग ऐप में जाकर नोटिफिकेशन को डिसेबल करना होगा। चलिए जानते हैं कैसे-

Mi Video से विज्ञापन बंद करने का तरीका-

1. Mi Video ऐप को ओपन करें।

2. इसके बाद बॉटम में दायीं कॉर्नर के Profile tab पर टैप करें और फिर सेटिंग्स में जाएं।

3. अब Online recommendations, Push notifications और Personalised recommendations को डिसेबल कर दें।
 

Mi Music से विज्ञापन बंद करने का तरीका-

1. Music app ओपन करें।

2. अब टॉप में स्थित तीन लाइनों वाले मैन्यू पर क्लिक करें।

3. इसके बाद सेटिंग्स में जाकर Advanced Settings में जाएं और स्क्रोल करके Receive Recommendations को डिसेबल कर दें।
 

File Manager से विज्ञापन बंद करने का तरीका-

1. File Manager ऐप को ओपन करें।

2. अब टॉप में स्थित तीन लाइनों वाले मैन्यू पर क्लिक करें।

3. सेटिंग्स के बाद About में जाएं।

4. Recommendations को डिसेबल कर दें।

Downloads में विज्ञापन बंद करने का तरीका-

1. Tools Folder में जाकर Downloads app ओपन करें।

2. तीन वर्टिकल डॉट पर टैप करें।

3. यहां Recommended content को डिसेबल करें।

Mi Browser में विज्ञापन डिसेबल करने का तरीका-

1. सबसे पहले Mi Browser ओपन करें।

2. तीन लाइनों वाले मैन्यू पर टैप करें और सेटिंग्स में जाएं।

3. यहां Content Feed को डिसेबल करें। (अगर आप नहीं चाहते अजीबो-गरीब कॉन्टेंट पॉप-अप हो)

4. अब Advanced पर जाएं और यहां पर Show ads को डिसेबल करें।

5. अब मेन सेटिंग्स पेज पर जाएं और Privacy & security पर टैप करें।

6. यहां आपको Personalised services को डिसेबल करना है।
 

Mi Security से विज्ञापन बंद करने का तरीका-

1. Security app ओपन करें।

2. अब ऊपरी बायीं तरफ दिए cog icon पर क्लिक करें।

3. सेटिंग्स में अब Cleaner पर टैप करें और लिस्ट के नीचे दिए गए Receive recommendations को डिसेबल कर दें।

4. आप Remind to clean ऑप्शन के जरिए भी इसे डिसेबल कर सकते हैं।

5. अब मेन सेटिंग्स में वापस आएं और स्क्रोल डाउन करके Receive recommendations को डिसेबल करें।

6. ज्यादा प्राइवेसी के लिए आप Data Usage पर भी क्लिक करके Report data usage info को भी डिसेबल कर सकते हैं।

Themes में यूं बंद करें विज्ञापन-

1. Themes app ओपन करें।

2. अब निचले दायीं हिस्से पर स्थित My page tab पर टैप करें।

3. सेटिंग्स पर टैप करके Recommendations को डिसेबल कर दें।
 

Bloatware को यूं करें अनइंस्टॉल

नेटिव ऐप्स के अनचाहे विज्ञापन और नोटिफिकेशन से छुटकारा पाने के सभी तरीके हमने जान लिए हैं, अब बारी आती है उन ऐप्स की जो हमारे फोन में प्री-इंस्टॉल होते हैं, जिसमें Dailyhunt, WPS Office, Opera Mini और कुछ गेम्स ऐप्स जैसे Ludo Master, Pop Shooter Blast इत्यादि शामिल हैं। हालांकि, इनमें से कई ऐप्स को हम अनइंस्टॉल कर सकते हैं जिसमें Mi Community, Mi Store, और Mi Credit शामिल है। जानें इनके लिए क्या करें-

1. जिस भी ऐप को आप अनइंस्टॉल करना चाहते हैं, उस ऐप पर लॉन्ग-प्रेस करें और फिर पॉप-अप बबल के App info पर टैप करें।

2. इसके बाद बस आपको अनइंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है, जो आपको बॉटम में दिया जाएगा।

3. इसके बाद OK पर टैप करें, अनइंस्टॉल प्रक्रिया को पूरा करें।
 

Promoted Apps को यूं करें डिसेबल-

कुछ डिफॉल्ट फोल्डर्स होते हैं, जैसे Games और More apps आदि के.. जब आप इन्हें ओपन करते हैं तो आपको प्रोमोटेड ऐप्स दिखते हैं।

इस तरह के फोल्डर्स को बंद करने के लिए इन पर लॉन्ग-प्रेस करें। अब आपको बस इसे बंद कर देना है।
 

स्पैम ऐप के नोटिफिकेशन को यूं करें बंद-

स्पैम ऐप की नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए आप नोटिफिकेशन शेड के अलर्ट पर लॉन्ग-प्रेस करके रखें, इसके बाद आपको टॉगल स्विच दिखेगा जहां ऐप के नोटिफिकेशन को बंद करने का विकल्प मिलेगा। यहां इसे बंद कर दें, इसके बाद आपको इन ऐप्स के द्वारा कोई नोटिफिकेशन हासिल नहीं होगा।

1. फोन के सेटिंग्स ऐप में जाएं।

2. नोटिफिकेशन पर टैप करें और स्क्रोल करके लिस्ट में नीचे आएं, यहां आपको डिसेबल नोटिफिकेशन का विकल्प मिलेगा जिसे आपको बंद करना है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , MIUI 11, MIUI, Xiaomi, Redmi
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi 17 जल्द होगा भारत में लॉन्च, इंटरनेशनल वेरिएंट की Geekbench पर लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla ने बनाया रिकॉर्ड, चीन की फैक्टरी में 40 लाख EV की मैन्युफैक्चरिंग
  2. Xiaomi 17 जल्द होगा भारत में लॉन्च, इंटरनेशनल वेरिएंट की Geekbench पर लिस्टिंग
  3. OnePlus Pad Go 2 जल्द होगा लॉन्च, MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट
  4. Ola Electric ने शुरू की 4680 Bharat Cell वाले S1 Pro+ की डिलीवरी
  5. Realme Narzo 90 Series 5G में मिल सकती है बड़ी बैटरी, भारत में जल्द होगा लॉन्च
  6. Apple के लिए 2026 रहेगा व्यस्त, इन iPhone के साथ टैबलेट और लैपटॉप होंगे पेश
  7. Starlink इंटरनेट कब होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और प्लान से लेकर सबकुछ
  8. WhatsApp पर कैसे करें अंजान नंबरों को ब्लॉक, ये हैं स्टेप्स
  9. Motorola Edge 70 अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी
  10. Jolla Phone हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.