Honor X60, X60 Pro हुए 108MP कैमरा, 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Honor X60 Pro को भी चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें से बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,700 रुपये) है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 17 अक्टूबर 2024 14:53 IST
ख़ास बातें
  • Honor X60 को चार कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है
  • इसके 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,200 रुपये) है
  • X60 Pro के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 27,100 रुपये) है

Honor X60 Pro को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

Photo Credit: Honor

Honor X60 सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है। सीरीज में दो मॉडल्स - Honor X60 और X60 Pro शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन में 108-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। ये Android 14-बेस्ड MagicOS 8.0 UI पर चलते हैं। वेनिला मॉडल MediaTek Dimensity 7025-Ultra चिपसेट पर काम करता है, जबकि X60 Pro में Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 1 SoC शामिल है। दोनों Honor स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज से लैस आते हैं। Honor X60 सीरीज को Honor X50 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसे पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। चलिए नए Honor स्मार्टफोन्स की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Honor X60 series price

Honor X60 को चार कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इसके बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की चीन में कीमत 1,199 युआन (लगभग 14,000 रुपये) से शुरू होती है। 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,399 युआन (लगभग 16,500 रुपये) और 1,599 युआन (करीब 18,800 रुपये) है। टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,200 रुपये) है। इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें एलिगेंट ब्लैक, मूनलाइट और सी लेक किन शामिल हैं।

Honor X60 Pro को भी चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें से बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,700 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 20,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 23,600 रुपये) और एक स्पेशल Beidou Satellite SMS Edition (12GB + 512GB) मॉडल की कीमत 2,299 युआन (करीब 27,100 रुपये) है। स्मार्टफोन को ऐश, ब्लैक, ऑरेंज और सी ग्रीन कलरवे में पेश किया गया है।
 

Honor X60, Honor X60 Pro Specifications

Honor X60 में 6.8-इंच TFT LCD स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2412×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करती है। वहीं, Honor X60 Pro में थोड़ा छोटा 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो थोड़ा बेहतर 2700×1224 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन और समान 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। दोनों स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं। Honor X60 MediaTek Dimensity 7025-Ultra चिपसेट पर काम करता है, जिसमें 2.5GHz पर चलने वाले दो Cortex-A78 कोर के साथ एक ऑक्टा-कोर CPU और 2.0GHz पर चलने वाले दो Cortex-A55 कोर शामिल हैं। इसके विपरीत, X60 Pro फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है।
 

Honor X60 को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
Photo Credit: Honor


Honor X60 में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी है, जबकि X60 Pro में इसकी लगभग दोगुनी फास्ट चार्जिंग (66W) के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी है। दोनों मॉडल डुअल-सिम 5G और Wi-Fi 5 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं, X60 में ब्लूटूथ 5.1 है और X60 Pro को ब्लूटूथ 5.3 में अपग्रेड किया गया है। कैमरे के लिहाज से, दोनों हैंडसेट में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, साथ ही सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। X60 Pro Wi-Fi या सेलुलर नेटवर्क कवरेज की कमी वाले क्षेत्रों के लिए दो-तरफा सैटेलाइट कम्युनिकेशन के साथ एक्स्ट्रा फंक्शनैलिटी भी प्रदान करता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi 15C में मिल सकती है 6,000mAh बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi 15C में मिल सकती है 6,000mAh बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  2. Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  3. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  4. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  5. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  6. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  7. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  8. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  9. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  10. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.