ट्रेंडिंग न्यूज़

64MP कैमरा और बड़े 7.09 इंच डिस्प्ले के साथ Honor X30 Max फोन लॉन्च, जानें कीमत

Honor X30 Max स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन के साथ आया है, जिसमें फोन के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,091 रुपये) है, जबकि इसके 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,603 रुपये) है।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 28 अक्टूबर 2021 16:58 IST
ख़ास बातें
  • Honor X30 Max में है डुअल रियर कैमरा सेटअप
  • हॉनर एक्स30 मैक्स की सेल 11 नवंबर से होगी शुरू
  • मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है फोन

मैजिकल नाइट ब्लैक, चार्म सी ब्लू और टाइटैनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है फोन

Honor X30 Max स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन असल सेल 11 नवंबर से शुरू होगी। 11 नवंबर को चीन में Single's Day के रूप में मनाया जाता है, जो कि वहां का सबसे बड़ा शॉपिंग हॉलीडे माना जाता है। स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो हॉनर एक्स30 मैक्स फोन की खासियत है इसका डिस्प्ले। जी हां, यह फोन 7.9 इंच वाले विशाल डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम व 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।
 

Honor X30 Max Price and Availability

Honor X30 Max स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन के साथ आया है, जिसमें फोन के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,091 रुपये) है, जबकि इसके 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,603 रुपये) है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वो हैं मैजिकल नाइट ब्लैक, चार्म सी ब्लू और टाइटैनियम सिल्वर। फोन की सेल चीन में 11 नवंबर से शुरू होने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने फोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। फोन लॉन्च की जानकारी सबसे पहले gizmochina द्वारा दी गई है।
 

Honor X30 Max Specifications

हॉनर एक्स30 मैक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Magic UI 5.0 पर काम करता है। इस फोन में विशाल 7.09 इंच फुल-एचडी+ (2280 x 1080 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। साथ ही इसमें 16.7 मिलिनयन कलर, RGBW pixel अरेंजमेंट, DCI-P3 कलर गामुट मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

हॉनर एक्स30 मैक्स फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GNSS (GPS, GLONASS, BeiDou), एनएफसी, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सेंसर मौजूद हैं।

फोन का डायमेंशन 174.37 x 84.91 x 8.3mm और भार 228 ग्राम है।
 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

7.09 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक डिमेंसिटी 900

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

64-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11

रिज़ॉल्यूशन

1080x2280 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Acer लाई 27 घंटे तक चलने वाले Aspire 16 AI लैपटॉप, Intel, AMD, Snapdragon चिप से लैस, जानें कीमत
  2. क्या पृथ्वी पर इस दिन खत्म हो जाएगा जीवन? वैज्ञानिकों ने वजह भी बताई
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्या पृथ्वी पर इस दिन खत्म हो जाएगा जीवन? वैज्ञानिकों ने वजह भी बताई
  2. OnePlus Ace 5 Ultra होगा धांसू गेमिंग फोन, 144Hz रिफ्रेश रेट का खुलासा!
  3. Huawei ने लॉन्च किया MatePad Pro का नया वर्जन, डुअल-सेल 5,050mAh की बैटरी
  4. Acer लाई 27 घंटे तक चलने वाले Aspire 16 AI लैपटॉप, Intel, AMD, Snapdragon चिप से लैस, जानें कीमत
  5. OTT Releases This Week: Bhool Chuk Maaf, Wolf Man, Maranamass जैसी फिल्में OTT पर रिलीज, यहां देखें
  6. RCB vs KKR Live Streaming: IPL 2025 की वापसी, आज RCB vs KKR मैच यहां देखें फ्री!
  7. भयंकर गर्मी में चलाने जा रहे हैं AC तो उससे पहले करना न भूलें ये काम
  8. Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रहा 36% तक डिस्काउंट, Amazon, Flipkart पर सबसे सस्ती डील
  9. HMD Vibe 2 लॉन्च होगा 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ!
  10. Honor ला रही Galaxy S25 Edge से भी पतला फोन! मिलेगी 5000mAh से बड़ी बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.