Honor ने मंगलवार को दो 5G रेडी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए– Honor V30 और Honor V30 Pro। हॉनर वी30 सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन किरिन 990 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरे और 40 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आते हैं। हॉनर वी30 और हॉनर वी30 प्रो होल-पंच डिज़ाइन, दो सेल्फी कैमरे और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। दोनों ही फोन डुअल-मोड 5जी कनेक्टिविटी और 40 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।
कंपनी की पुरानी रणनीति पर गौर किया जाए तो
Honor की वी सीरीज़ के हॉनर वी30 और हॉनर वी30 प्रो स्मार्टफोन को चीन के बाहर Honor View 30 और Honor View 30 Pro के नाम से उपलब्ध कराया जाएगा।
Honor V30, Honor V30 Pro price
हॉनर वी30 की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 33,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 3,699 चीनी युआन (करीब 37,000 रुपये) है।
हॉनर वी30 प्रो का दाम 3,899 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) से शुरू होता है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,199 चीनी युआन (करीब 42,000 रुपये) में बेचा जाएगा।
दोनों ही फोन आइसलैंडिक फैंटेसी, फैंटम स्टार रिवर, चार्म स्टारफिश ब्लू और ट्वाइलाइट ऑरेंज रंग में मिलेंगे। इन फोन को फिलहाल भारत में पेश किए जाने की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Honor V30, Honor V30 Pro specifications
हॉनर वी30 और प्रो वेरिएंट के कई स्पेसिफिकेशन एक समान हैं। डिज़ाइन में भी कम ही अंतर है। दोनों ही फोन एक समान कलर वेरिएंट में मिलेंगे। इनमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर और एक जैसा कैमरा मॉड्यूल है। डुअल-सिम (नैनो) हॉनर वी30 और हॉनर वी30 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.0.1 पर चलेंगे।
हॉनर वी30 और इसके प्रो वेरिएंट में 6.57 इंच के फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) के डिस्प्ले हैं। फोन 91.46 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो वाले हैं और पिक्सल डेनसिटी 400 पीपीआई है। दोनों ही फोन में किरिन 990 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। दोनों ही फोन तीन रियर कैमरे और दो सेल्फी कैमरे से लैस हैं। इनमें सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच डिज़ाइन है।
हॉनर वी30 में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा एफ/ 2.4 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल शूटर है। हॉनर वी30 प्रो के पहले दो सेंसर हॉनर वी30 वाले ही हैं, लेकिन इसमें एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। दोनों ही फोन एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 32 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर्स के साथ 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस हैं।
Honor V30 और Honor V30 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, ग्लोनास, बाइदू, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप, पॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इन फोन का हिस्सा हैं। .
हॉनर वी30 की बैटरी 4,200 एमएएच की है। हॉनर वी30 प्रो की बैटरी 4,100 एमएएच की है। दोनों ही फोन 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। लेकिन हॉनर वी30 प्रो में 27 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट है।