12GB रैम, 8000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ HONOR Power हुआ लॉन्च, जानें कीमत

फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • फोन 4nm प्रोसेसिंग पर बने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस है।
  • फोन Android 15 आधारित MagicOS 9.0 पर रन करता है।
  • फ्रंट में डिवाइस 16MP कैमरा से लैस है।
12GB रैम, 8000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ HONOR Power हुआ लॉन्च, जानें कीमत

HONOR Power फोन में 6.78 इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन (2700 × 1224 पिक्सल) वाला AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है।

Photo Credit: Honor

HONOR Power स्मार्टफोन को कंपनी ने मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने नाम की तरह ही पावरफुल फीचर्स से लैस होकर आता है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है। डिवाइस में कंपनी ने विशाल कैपिसिटी वाली बैटरी दी है जो कि 8000mAh की है। साथ में 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और अन्य फीचर्स। 
 

HONOR Power Price

HONOR Power का शुरुआती 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1999 युआन (लगभग 23,000 रुपये) में आता है। टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज के साथ 2499 युआन (लगभग 29,000 रुपये) में आता है। फोन को Snow White, Phantom Night Black, और Desert Gold कलर्स में लॉन्च किया गया है। फोन कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
 

HONOR Power Specifications

Display 
HONOR Power फोन में 6.78 इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन (2700 × 1224 पिक्सल) वाला AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। यह 100% DCI-P3 कलर गेमट को सपोर्ट करता है। फोन में 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें 3840Hz हाइ-फ्रिक्वेंसी PWM डिमिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Processor
फोन 4nm प्रोसेसिंग पर बने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस है। वहीं, Adreno 720 GPU इसमें ग्राफिक्स के लिए मिलता है। स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 RAM दी गई है और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन Android 15 आधारित MagicOS 9.0 पर रन करता है। इसमें डुअल नैनो सिम की कनेक्टिविटी मिल जाती है। 

Camera
कैमरा की बात करें तो फोन में f/1.95 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसमें OIS का सपोर्ट भी है। साथ में 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में डिवाइस 16MP कैमरा से लैस है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। 

Battery
फोन का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी 8000mAh की बैटरी है। यह थर्ड जेनरेशन सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी है जिसमें कंपनी के अनुसार, 6 साल की ड्यूरेबिलिटी मिलती है। कहा गया है कि यह पहला फोन है जो 8000mAh बैटरी के साथ आता है। साथ में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। 

Connectivity
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11be (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.3, GPS (L1+L5 डुअल फ्रिक्वेंसी), USB Type-C, NFC सपोर्ट मिल जाता है। साउंड के लिए इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन के डाइमेंशन 163.7×76.7×8.2mm हैं। इसका वजन 209 ग्राम बताया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »