Honor Play 4T होगा 9 अप्रैल को लॉन्च, Honor 30 और Honor 30 Pro से उठेगा 15 अप्रैल को पर्दा

Honor Play 4T के पिछले हिस्से पर तीन कैमरे होने की जानकारी मिली है। कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

विज्ञापन
संकेत विजयसारथी, अपडेटेड: 2 अप्रैल 2020 19:11 IST
ख़ास बातें
  • 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस हो सकता है Honor Play 4T
  • Honor 30 परिवार का Honor 30S स्मार्टफोन पहले हो चुका है लॉन्च
  • ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं Honor के तीनों स्मार्टफोन
Honor Play 4T से 9 अप्रैल को पर्दा उठाया जाएगा, जबकि Honor 30 और Honor 30 Pro 15 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे। इसका खुलासा Huawei के सब ब्रांड Honor ने किया है। दोनों ही जानकारियां कंपनी के द्वारा चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Weibo पर दी गई है। हॉनर प्ले 4टी को कथित तौर पर चीनी रेगुलेटर TENAA की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में तीन रियर कैमरे, 3,900 एमएएच बैटरी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।

Honor ने वीबो पर एक टीज़र पोस्टर ज़ारी करके Honor Play 4T के लॉन्च की तारीख का ऐलान किया है। पोस्टर में लिखा है कि फोन से 9 अप्रैल को पर्दा उठ जाएगा। इसके अतिरिक्त फोन को टीना पर लिस्ट भी किया गया है। यहां पर हॉनर प्ले 4टी हैंडसेट के लिए AQM-AL10 मॉडल नंबर का इस्तेमाल हुआ है।

इसी तरह से Honor 30 और Honor 30 Pro के लॉन्च की तारीख का भी खुलासा Weibo पर ज़ारी एक टीज़र पोस्ट से हुआ है। दोनों ही फोन से 15 अप्रैल को पर्दा उठेगा।
 

Honor Play 4T specifications (expected)

टीना लिस्टिंग के मुताबिक, हॉनर प्ले 4टी एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड पैनल है। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए नॉच है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी या 8 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। फोन 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा।

इसके अतिरिक्त टीना लिस्टिंग में फोन के पिछले हिस्से पर तीन कैमरे होने की जानकारी मिली है। कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 3,900 एमएएच की बैटरी भी होगी। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ और जीपीएस का ज़िक्र है। हॉनर प्ले 4टी का डाइमेंशन 157.4x73.2x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम। इसके अलावा फोन के ब्लैक और ग्रीन वेरिएंट होने की जानकारी दी गई है।
Advertisement

Honor 30, Honor 30 Pro
अब बात हॉनर 30 और हॉनर 30 प्रो की। फोन के टीज़र पोस्टर में पर्पल वेरिएंट है। यह फोन के चार वेरिएंट में से एक होगा। पुरानी रिपोर्ट में इस फोन के ब्लू, पिंक, पर्पल और सिल्वर कलर वेरिएंट लाए जाने की जानकारी मिली थी।
Advertisement

भरोसे के साथ कहा जा सकता है कि कंपनी Honor Play 4T और Honor 30 सीरीज़ के फोन को ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च करेगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  2. Flipkart सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर मिल रहा 13 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  3. Amazon की दिवाली सेल में Samsung Galaxy A55 5G पर आया 16 हजार का डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  2. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  3. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  4. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  5. हर साल नया iPhone, EMI से सस्ता सब्सक्रिप्शन! लॉन्च हुआ BytePe प्लेटफॉर्म
  6. Amazon की दिवाली सेल में Samsung Galaxy A55 5G पर आया 16 हजार का डिस्काउंट
  7. Realme GT 8 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा
  8. FASTag अकाउंट का सिक्योरिटी डिपॉजिट चाहिए रिफंड तो करें ये काम
  9. BSNL की VoWiFi सर्विस पश्चिम, दक्षिण जोन सर्किल में हुई लॉन्च, 4G सर्विस भी हुई मुंबई में शुरू
  10. Portronics Toad Ergo 4: दाम में Rs 899, लेकिन फीचर्स में लोडेड! एक साथ 3 डिवाइस से हो सकता है कनेक्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.