Honor Magic V5 फोल्डेबल फोन 64MP कैमरा, 5820mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

Honor ने यूके और कुछ यूरोपीय देशों में Honor Magic V5 को लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 29 अगस्त 2025 15:29 IST
ख़ास बातें
  • Honor Magic V5 में 7.95 इंच की 2K 8T LTPO डिस्प्ले दी गई है।
  • Honor Magic V5 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है।
  • Honor Magic V5 में 5,820mAh की बैटरी दी गई है।

Honor Magic V5 में 7.95 इंच की 2K 8T LTPO डिस्प्ले दी गई है।

Photo Credit: Honor

Honor ने यूके और कुछ यूरोपीय देशों में Honor Magic V5 को लॉन्च कर दिया है। Honor के इस लेटेस्ट बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन में 6.43 इंच की एक्सटीरियर डिस्प्ले और 7.95 इंच की इनर डिस्प्ले दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 5,820mAh की बैटरी से लैस है जो कि 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यहां हम आपको Honor Magic V5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Honor Magic V5 Price

यूके में Honor Magic V5 के 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत GBP 1,699 (लगभग 2,01,00 रुपये) है। यह फोन ब्लैक, डॉन गोल्ड और आइवरी व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आपको बता दें कि Magic V5 बीते महीने चीन में सबसे पहले लॉन्च किया गया था। इसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,07,500 रुपये) है। यह फोन चीन में डॉन गोल्ड, सिल्क रोड डुनहुआंग, वेलवेट ब्लैक और वार्म व्हाइट कलर में उपलब्ध है। 

Honor Magic V5 Specifications, Features

Honor Magic V5 में 7.95 इंच की 2K 8T LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2172×2352 पिक्सल है। वहीं दूसरी 6.45 इंच की 8T LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1060×2376 पिक्सल है। दोनों डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 4,320Hz PWM डिमिंग और DCI-P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवरेज प्रदान करते हैं। इस फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 16GB रैम और 512GB इन बिल्ट स्टोरेज दी गई है। Magic V5 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0.1 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Magic V5 के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस/AGPS, एनएफसी, ओटीजी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP58 + IP59 रेटिंग से लैस है। Magic V5 में 5,820mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोल्डेबल फोन की मोटाई 8.8 मिमी (फोल्ड होने पर), 4.1 मिमी (अनफोल्ड होने पर) और वजन 217 ग्राम है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple का iPhone की सेल्स को तेजी से बढ़ाने का टारगेट
  2. Amazon की सेल में Sony, Vu, Samsung और कई ब्रांड्स के स्मार्ट TV पर भारी डिस्काउंट वाली अर्ली डील्स 
  3. Amazon की सेल में Carrier, Hitachi और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  4. Diwali with Xiaomi Sale 2025: स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी से एयर प्यूरीफायर तक, मिलेगा 60% तक बंपर डिस्काउंट!
  5. Amazon की Great Indian Festival Sale में Samsung, Haier, Godrej के रेफ्रीजरेटर्स पर बड़ा डिस्काउंट
  6. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: Rs 75 हजार का फ्लैगशिप Samsung टैबलेट आधे से कम प्राइस पर! यहां जानें पूरी डील
  7. BSNL के नए SIM कार्ड से लेकर रिचार्ज सर्विस तक, सब कुछ नजदीकी डाकघरों में!
  8. Amazon की Great Indian Festival Sale में Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  9. Redmi K90 सीरीज में मिलेगी 100W चार्जिंग और फ्लैगशिप प्रोसेसर! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  10. World Athletics Championships Final Live: जेवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद से भी, कहां देखें लाइव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.