Honor 30 Pro और Honor 30 स्मार्टफोन 15 अप्रैल को लॉन्च होने वाले हैं और लॉन्च से पहले दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं। Geekbench लिस्टिंग ने हॉनर 30 प्रो के हार्डवेयर की जानकारी मिली है, वहीं, चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट में दोनों के मुख्य कंपोनेंट की जानकारी दी गई है। पिछले हफ्ते हॉनर 30 का कथित कैमरा मॉड्यूल भी लीक हुआ था। इसके अलावा एक लीक में नए Honor 30 में नए HiSilicon Kirin 985 चिपसेट शामिल होने का भी दावा किया गया है।
हॉनर 30 प्रो मॉडल नंबर Huawei EBG-AN00 के साथ बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर
लिस्ट हुआ है। 4 अप्रैल की इस लिस्टिंग से पता चला थ कि फोन एंड्रॉयड 10 के साथ आएगा और इसमें एक ऑक्टा-कोर चिपसेट शामिल होगा, जो 1.95 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड की बेस फ्रीक्वेंसी के साथ आता है। यह किरिन 990 चिपसेट की बेस फ्रीक्वेंसी के समान है। हालांकि हालिया लीक में यह दावा किया गया है कि हॉनर 30 सीरीज़ में नया किरिन 985 चिपसेट दिया जाएगा।
आगामी हॉनर 30 सीरीज़ का स्टैंडर्ड वेरिएंट हॉनर 30 नई किरिन 985 चिपसेट से लैस हो सकता है, जबकि सीरीज़ का प्रो वेरिएंट हॉनर 30 प्रो पहले से उपलब्ध हाई-एंड प्रोसेसर किरिन 990 के साथ आ सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि Honor फोन में 8 जीबी रैम होगी। इसने 3,876 का सिंगल-कोर स्कोर और 12,571 का मल्टी-कोर स्कोर भी हासिल किया है। हालांकि इसके फाइनल मॉडल का गीकबेंच स्कोर अलग हो सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग के अलावा, Honor 30 Pro और Honor 30 दोनों ही टीईएनएए साइट पर लिस्ट हुए हैं। हॉनर 30 प्रो की कथित लिस्टिंग में गीकबेंच की तरह EBG-AN00 मॉडल नंबर देखा गया है। TENAA साइट की लिस्टिंग से यह पता चलता है कि दोनों नए हॉनर फोन में समान आयाम और समान हार्डवेयर होंगे, हालांकि कैमरा और प्रोसेसर को लेकर कुछ बदलाव होंगे।
Honor 30 Pro specifications (rumoured)
TENAA
लिस्टिंग के अनुसार, Honor 30 Pro एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा और इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले होगा। ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जिसे 8 जीबी रैम की जुगलबंदी के साथ लाया जाएगा। इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल होंगे और इसमें 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प भी होगा। हॉनर 30 प्रो में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा।
TENAA साइट पर लिस्टिंग से पता चलता है कि Honor 30 Pro पर 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में 3,900 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल हो सकती है और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकता है। यह भी जानकारी मिली है कि फोन का आयाम 160.3 × 73.6 × 8.63 मिलिमीटर होगा और वज़न 186 ग्राम होगा।
Honor 30 specifications (rumoured)
TENAA
लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि Honor 30 Pro और Honor 30 के बीच कई समानताएं होगी। हालांकि चीनी साइट पर मॉडल नंबर EBG-AN10 के साथ लिस्टेड देखा गया हॉनर 30 स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लिस्टेड देखा गया है । कैमरा सेंसर Sony IMX700 हो सकता है, जो पेरिस्कोप लेंस और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। फोन का वज़न 190 ग्राम हो सकता है।