Honor 30 Pro, Honor 30 के स्पेसिफिकेशन लीक: 15 अप्रैल को होंगे लॉन्च

आगामी फ्लैगशिप Honor 30 सीरीज़ का स्टैंडर्ड वेरिएंट हॉनर 30 नई किरिन 985 चिपसेट से लैस हो सकता है, जबकि सीरीज़ का प्रो वेरिएंट Honor 30 Pro पहले से उपलब्ध हाई-एंड प्रोसेसर किरिन 990 के साथ आ सकता है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 8 अप्रैल 2020 12:35 IST
ख़ास बातें
  • Honor 30 हो सकता है 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा से लैस
  • फोन में आज तक के सबसे दमदार मोबाइल कैमरा सेंसर होने की खबर
  • Honor 30 Pro में हो सकता है हुवावे का सबसे दमदार प्रोसेसर

Honor 30 में 50 मेगापिक्सल Sony IMX700 प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है

Honor 30 Pro और Honor 30 स्मार्टफोन 15 अप्रैल को लॉन्च होने वाले हैं और लॉन्च से पहले दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं। Geekbench लिस्टिंग ने हॉनर 30 प्रो के हार्डवेयर की जानकारी मिली है, वहीं, चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट में दोनों के मुख्य कंपोनेंट की जानकारी दी गई है। पिछले हफ्ते हॉनर 30 का कथित कैमरा मॉड्यूल भी लीक हुआ था। इसके अलावा एक लीक में नए Honor 30 में नए HiSilicon Kirin 985 चिपसेट शामिल होने का भी दावा किया गया है।

हॉनर 30 प्रो मॉडल नंबर Huawei EBG-AN00 के साथ बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। 4 अप्रैल की इस लिस्टिंग से पता चला थ कि फोन एंड्रॉयड 10 के साथ आएगा और इसमें एक ऑक्टा-कोर चिपसेट शामिल होगा, जो 1.95 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड की बेस फ्रीक्वेंसी के साथ आता है। यह किरिन 990 चिपसेट की बेस फ्रीक्वेंसी के समान है। हालांकि हालिया लीक में यह दावा किया गया है कि हॉनर 30 सीरीज़ में नया किरिन 985 चिपसेट दिया जाएगा।

आगामी हॉनर 30 सीरीज़ का स्टैंडर्ड वेरिएंट हॉनर 30 नई किरिन 985 चिपसेट से लैस हो सकता है, जबकि सीरीज़ का प्रो वेरिएंट हॉनर 30 प्रो पहले से उपलब्ध हाई-एंड प्रोसेसर किरिन 990 के साथ आ सकता है।

गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि Honor फोन में 8 जीबी रैम होगी। इसने 3,876 का सिंगल-कोर स्कोर और 12,571 का मल्टी-कोर स्कोर भी हासिल किया है। हालांकि इसके फाइनल मॉडल का गीकबेंच स्कोर अलग हो सकता है।

गीकबेंच लिस्टिंग के अलावा, Honor 30 Pro और Honor 30 दोनों ही टीईएनएए साइट पर लिस्ट हुए हैं। हॉनर 30 प्रो की कथित लिस्टिंग में गीकबेंच की तरह EBG-AN00 मॉडल नंबर देखा गया है। TENAA साइट की लिस्टिंग से यह पता चलता है कि दोनों नए हॉनर फोन में समान आयाम और समान हार्डवेयर होंगे, हालांकि कैमरा और प्रोसेसर को लेकर कुछ बदलाव होंगे।
Advertisement
 

Honor 30 Pro specifications (rumoured)

TENAA लिस्टिंग के अनुसार, Honor 30 Pro एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा और इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले होगा। ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जिसे 8 जीबी रैम की जुगलबंदी के साथ लाया जाएगा। इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल होंगे और इसमें 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प भी होगा। हॉनर 30 प्रो में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा।

TENAA साइट पर लिस्टिंग से पता चलता है कि Honor 30 Pro पर 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में 3,900 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल हो सकती है और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकता है। यह भी जानकारी मिली है कि फोन का आयाम 160.3 × 73.6 × 8.63 मिलिमीटर होगा और वज़न 186 ग्राम होगा।
Advertisement
 

Honor 30 specifications (rumoured)

TENAA लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि Honor 30 Pro और Honor 30 के बीच कई समानताएं होगी। हालांकि चीनी साइट पर मॉडल नंबर EBG-AN10 के साथ लिस्टेड देखा गया हॉनर 30 स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लिस्टेड देखा गया है । कैमरा सेंसर Sony IMX700 हो सकता है, जो पेरिस्कोप लेंस और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। फोन का वज़न 190 ग्राम हो सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15R भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर जारी, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानें
  2. Oppo Find X9, Find X9 Pro भारत में आज हो रहे लॉन्च, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफकेशंस से लेकर जानें सबकुछ
  3. भारत का 2028 में चंद्रयान-4 लॉन्च करने का टारगेट
  4. Poco F8 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15R भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर जारी, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानें
  2. 50 इंच स्मार्ट टीवी पर आई बेस्ट डील्स, Flipkart पर मिल रहे सस्ते
  3. भारत के इस राज्य ने बना दिया AI वाला पहला कंप्यूटर, तुरंत देगा आपके सवालों का जवाब
  4. Oppo Find X9, Find X9 Pro भारत में आज हो रहे लॉन्च, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफकेशंस से लेकर जानें सबकुछ
  5. भारत का 2028 में चंद्रयान-4 लॉन्च करने का टारगेट
  6. Samsung के ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन की अमेरिका में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द हो सकता है लॉन्च
  7. Nothing Phone 3a Lite जल्द होगा भारत में लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी
  8. UBON ने लॉन्च किया 20W पार्टी स्पीकर, जो फुल चार्ज में चलेगा 20 घंटे! कीमत Rs 1,499
  9. Oppo Reno 15 और Reno 15 Pro फोन 200MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  10. क्या है Elon Musk का X Chat, जिसे बोला जा रहा है WhatsApp और Arattai किलर? यहां जानें सब कुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.