Honor 200 सीरीज के लॉन्च से पहले फुल स्पेसिफिकेशन लीक, मिलेगा 50MP डुअल सेल्फी कैमरा!

फोन में डुअल सेल्फी कैमरा होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 25 मई 2024 12:22 IST
ख़ास बातें
  • Honor 200 Pro में 6.78 इंच का OLED पैनल होगा।
  • यह एंड्रॉयड 14 आधारित Magic OS 8.0 पर रन करेगा।
  • Honor 200 में 6.7 इंच क्वाड कर्व्ड OLED पैनल बताया गया है।

Honor 200 Pro में 6.78 इंच का OLED पैनल होगा जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा।

Photo Credit: Honor

Honor 200 सीरीज लॉन्च में अब केवल दो दिन का समय ही रह गया है। कंपनी चीन में इसे 27 मई को लॉन्च करने जा रही है। सीरीज में Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल होंगे। Honor 200 Pro में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट होगा जबकि Honor 200 फोन Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आएगा। अब लॉन्च से पहले एक और लीक सामने आया है जिसमें दोनों फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो गया है। 

Honor 200 Pro 
Honor 200 Pro में 6.78 इंच का OLED पैनल होगा जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। Weibo पर लीक के अनुसार, यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz PWM डिमिंग के साथ आने वाला है। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। यह एंड्रॉयड 14 आधारित Magic OS 8.0 पर रन करेगा। 

फोन में डुअल सेल्फी कैमरा होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। रियर साइड की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का OIS फीचर वाला मेन कैमरा होगा। साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का Sony IMX856 टेलीफोटो लेंस होगा। 

इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट बताया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ होगी। इसमें 66W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। फोन में NFC और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी होंगे। यह IP55 रेटेड फोन होगा। वजन 199 ग्राम बताया गया है। फोन Sky Blue, Coral Pink, Moon Shadow White, और Ink Black में आने वाला है। 

Honor 200 
Honor 200 में 6.7 इंच क्वाड कर्व्ड OLED पैनल बताया गया है। यह  Snapdragon 7 Gen 3 Enhanced Version चिपसेट से लैस होगा। फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा होगा। रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जो कि Sony IMX906 लेंस होगा। यह भी OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशंस वैसे ही होंगे जैसे कि प्रो मॉडल में बताए गए हैं। 

हालांकि, फोन में वायरलेस चार्जिंग, रीवर्स चार्जिंग और IP रेटिंग जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। इसका वजन 187 ग्राम बताया गया है। कलर वेरिएंट्स प्रो मॉडल जैसे ही होंगे। कहा गया है कि दोनों फोन में रैम कंफिग्रेशन में भी अंतर देखने को मिल सकता है। 
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Ola Electric के Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मिला PLI सर्टिफिकेशन, कंपनी का बढ़ेगा प्रॉफिट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric के Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मिला PLI सर्टिफिकेशन, कंपनी का बढ़ेगा प्रॉफिट
  2. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 200 मेगापिक्सल हो सकता है रियर कैमरा 
  3. Apple की iPhone 17 सीरीज के कलर्स हुए लीक, अगले महीने लॉन्च
  4. Vivo के Y500 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. Samsung Galaxy M07 4G जल्द लॉन्च होगा भारत में, कीमत Rs 9,000 से कम? स्पेसिफिकेशन्स भी लीक
  6. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
  7. इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म
  8. Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
  9. ट्रैक पर उड़ी EV! BYD की Yangwang U9 ने 472 km/h की स्पीड से सबको चौंकाया, बनाया रिकॉर्ड
  10. Realme ने पेश किया 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज में देख सकते हैं 25 मूवीज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.