Hero Splendor जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 140 Km

फीचर्स की बात की जाए जो कि लगभग स्प्लेंडर जैसा है, उनमें रेकटेंगुलर हेडलैंप, फ्रंट काउल, फ्रंट और रियर मडगार्ड, फ्यूल टैंक, सीट डिजाइन और ग्रैब रेल शामिल हैं।

विज्ञापन
साजन चौहान, अपडेटेड: 6 जुलाई 2022 17:19 IST
ख़ास बातें
  • फिलहाल ADMS Boxer के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
  • रेंज की बात की जाए तो इसमें 140 किमी की रेंज का दावा किया गया है।
  • ADMS Boxer में 3 राइड मोड के साथ-साथ एक रिवर्स मोड भी दिया गया है।
बेंगलुरु में आयोजित ग्रीन व्हीकल एक्सपो के थर्ड एडिशन में ADMS ने Boxer नाम से अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है। जबकि पाइरेसी नाम से साफ है, ADMS Boxer ने Hero Splendor से काफी कुछ लिया है। बैटरी वाले छिपे हुए बीच के हिस्से को छोड़कर बाकी बाइक काफी हद तक स्प्लेंडर जैसी ही है।

फिलहाल ADMS Boxer के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। रेंज की बात की जाए तो इसमें 140 किमी की रेंज का दावा किया गया है जो कि तब उपलब्ध होगी जब बाइक को इको मोड में इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो कि हब माउंटेड मोटर को पावर देती है। ADMS Boxer में 3 राइड मोड के साथ-साथ एक रिवर्स मोड भी दिया गया है। अब इस प्रकार के फीचर अधिकतर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में स्टैंडर्ड के तौर पर नजर आते हैं।

ADMS बॉक्सर स्टाइलिंग: फीचर्स की बात की जाए जो कि लगभग स्प्लेंडर जैसा है, उनमें रेकटेंगुलर हेडलैंप, फ्रंट काउल, फ्रंट और रियर मडगार्ड, फ्यूल टैंक, सीट डिजाइन और ग्रैब रेल शामिल हैं। जब तक कोई इस बाइक को लगभग नहीं देखता, इसे आसानी से हीरो स्प्लेंडर के कस्टमाइज वर्जन के लिए गलत माना जा सकता है।

यहां तक ​​कि टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर का सस्पेंशन सेटअप भी स्प्लेंडर से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि एक इलेक्ट्रिक बाइक होने के नाते ADMS Boxer में कुछ यूनिक फीचर्स हैं। जैसे कि इसमें अलग-अलग हैंडलबार डिजाइन और पोजिशनिंग, क्रोम-टिप्ड ग्रिप्स और यूनिक स्विच क्यूब है।

जबकि कॉकपिट सेक्शन और ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल में जाना पहचाना डिजाइन है। फ्यूल गेज को बैटरी प्रतिशत इंडीकेटर के साथ बदला है। लेफ्ट पॉड में स्प्लेंडर जैसा ही स्पीडोमीटर और मीलोमीटर है। चाहे डायल के अंदर के ग्राफिक्स स्प्लेंडर के मुकाबले अलग हैं।
Advertisement

ADMS Boxer का मिड-सेक्शन पूरी तरह से फेयर्ड है और बैटरी पैक हटाने के लिए कोई ओपनिंग नहीं है। ऐसी उम्मीद है कि इस बाइक में हटाने के लिए बैटरी है जिसमें चार्जिंग पोर्ट के साथ फ्यूल टैंक के जरिए पहुंचा जा सकता है। फिलहाल इस बाइक की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

ADMS EV स्पेसिफिकेशंस: ADMS द्वारा पेश किए जाने वाले अधिकतर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की रेंज 100-120 किमी है। बेस्टसेलर में से एक ADMS-TTX इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी रेटिंग 1,500W है। यूजर्स 60V/30AH और 72V/45AH के बैटरी ऑप्शन में से चुन सकते हैं। चार्जिंग में 4-8 घंटे लगते हैं। बैटरी 3 साल की वारंटी द्वारा कवर होती है। कुछ स्पेसिफिकेशंस में सेंटर लॉकिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म और कीलेस एंट्री शामिल हैं। मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी भी ऑप्शनल है। स्कूटर आईसीएटी और एआरएआई सर्टिफाइड है।
Advertisement

मोटरसाइकिल लवर्स के लिए एक ऑप्शन ADMS M3 हो सकता है जिसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे है। बाइक में 72V, 45AH की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो करीब 5-6 घंटे चार्ज करने में समय लेती है। ADMS M3 को ICAT द्वारा सर्टिफाइड है। आगामी ADMS प्रोडक्ट में एक ई-बुलेट शामिल है जिसमें एक 72V, 90AH बैटरी पैक मिलेगा जो 3000/4000 W मोटर को पावर सप्लाई करेगा। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा होगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: ADMS Boxer, Hero Splendor, Electric Motorcycle

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  5. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  6. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  7. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  8. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  9. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.