नया स्मार्टफोन खरीदा है तो इन बातों का रखें ख्याल

विज्ञापन
संदीप कुमार सिन्हा, अपडेटेड: 6 जनवरी 2017 18:58 IST
ख़ास बातें
  • फोन की टूटने और खरोंच के निशान से बचाएं
  • एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर को करें एक्टिव
  • इन सबके अलावा बीमा मिला जाए तो सोने पर सुहागा
आमतौर पर यूज़र हर दूसरे साल नया स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। हर बार यूज़र की यही उम्मीद होती है कि नया वाला हैंडसेट पुराने की तुलना में बेहतर चलेगा। और साथ में यह भी तय करते हैं कि नए फोन के साथ उन पुरानी गलतियों को नहीं दोहराएंगे जिस वजह से उसे नुकसान हो। आपमें से कई लोग ऐसे भी होंगे जो पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में आपको इन बातों पर ध्यान देना चाहिए...

फोन की टूटने और खरोंच के निशान से सुरक्षा
आपने कई लोगों से फोन का डिस्प्ले टूट जाने की किस्से सुने होंगे। ऐसा आपके साथ भी हो सकता है। एक गलती और डिस्प्ले टूटा। मुश्किल यह है कि प्रीमियम स्मार्टफोन के डिस्प्ले की कीमत भी 5-6 हज़ार रुपये से कम नहीं होती। ऐसे में सबसे पहले स्क्रीन पर अच्छी क्वॉलिटी का टेम्पर्ड ग्लास लगवाएं। ऐसा नहीं है कि स्क्रीन गार्ड लग जाने से फोन का डिस्प्ले पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा। लेकिन यह पहले की तुलना में ज़्यादा सुरक्षित रहेगा। वहीं, बॉडी को स्क्रैच या अन्य किस्म के निशान से बचाने के लिए बैक कवर खरीदें। बैक कवर आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स पोर्टल और रिटेल स्टोर में मिल जाएंगे।

ऐप लॉक
फोन में मौज़ूद मैसेज, फोटो और दूसरे डेटा बेहद ही निजी होते हैं, आप कभी नहीं चाहेंगे कि कोई दूसरा शख्स उन्हें देखें। इसके लिए आप ऐपलॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको कई ऐपलॉक ऐप गूगल प्लेस्टोर में मिल जाएंगे। आईफोन के लिए ऐप्पल स्टोर में आपको इस किस्म के ऐप मिल जाएंगे।

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर करें एक्टिव
Advertisement
अगर आपने एंड्रॉयड फोन खरीदा है तो हम आपको एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर एक्टिव करने का सुझाव देंगे। यह फ़ीचर स्मार्टफोन के चोरी होने या खोने पर काफी काम आएगा। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की लोकेशन भी जान सकेंगे। इसके लिए अपने स्मार्टफोन की गूगल सेटिंग्स में जाएं। नीचे में आपको सिक्योरिटी का विकल्प मिलेगा। इसे टैप करें और एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर पर जाएं। इसके बाद Remotely locate this device और Allow remote lock and erase on or off को टिक कर दें।

एंटी वायरस सॉफ्टवेयर
Advertisement
भले ही ज्यादातर ओएस निर्माता कंपनियां कुछ सिक्योरिटी टूल को अपने सिस्टम का हिस्सा बनाती हैं, लेकिन गंभीर खतरे की स्थिति में इसपर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता। ऐसे में एक एंटी वायस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना ना भूले। एक अच्छे सिक्योरिटी पैकेज में वायरस और मालवेयर से छुटकारा तो मिलना ही चाहिए।

अपने फोन का बैकअप बनाएं
Advertisement
अगर आप को मजबूरी में रिमोट सिस्टम से फोन का डेटा डिलीट करना पड़े तो फोन का बैकअप बनाते रहना एक अच्छी आदत साबित होगी। ऐसा करने से आप फोटो या फिर कोई महत्वपूर्ण डेटा नहीं खोएंगे। वैसे, नए फोन में डेटा तो कुछ होगा नहीं। लेकिन गूगल आईडी से लॉगइन करने के बाद बहुत सारे डेटा फोन का हिस्सा बन जाते हैं ऐसे में बैकअप वाली प्रक्रिया को नज़रअंदाज ना करें।

इन सबके अलावा बीमा मिला जाए तो सोने पर सुहागा। हालांकि, इसके लिए आपको अलग कीमत चुकानी पड़ेगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Smartphones, Mobile, Android, iOS
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung की ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, 9.96 इंच हो सकता है अनफोल्डेड डिस्प्ले
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, 9.96 इंच हो सकता है अनफोल्डेड डिस्प्ले
  2. टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बिड नहीं दे सकेंगी क्रिप्टो, रियल मनी गेमिंग फर्में, BCCI ने दी जानकारी
  3. Netflix वाला झटका अब YouTube पर! ये नियम तोड़ा तो एक्सेस बंद!
  4. Elon Musk की टेस्ला को भारत में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लॉन्च के बाद से सिर्फ 600 EV के मिले ऑर्डर
  5. OnePlus 15 में हो सकता है कंपनी का प्रॉपराइटरी कैमरा
  6. Pixel 10a खरीदने का इंतजार? नहीं मिलेंगे लेटेस्ट प्रोसेसर और ये जरूरी फीचर्स!
  7. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: इन स्मार्टफोन, लैपटॉप, गैजेट्स को डाल लें विशलिस्ट में, मिलेगा भारी डिस्काउंट!
  8. Realme का 10,000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
  9. 2.5 अरब यूजर्स का डेटा ‘खतरे’ में? Google ने इस दावे पर बताया सच!
  10. IT हब बेंगलुरु में खुला Apple का पहला स्टोर, अगले सप्ताह लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.