Google का नया Pixel स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट कम है तो Google Pixel 8a बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Google Pixel 8a में OLED डिस्प्ले है।
Photo Credit: Google
अगर आप Google का नया Pixel स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट कम है तो Google Pixel 8a बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। Google का यह स्मार्टफोन इस वक्त Croma पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ग्राहक यहां पर भारी कीमत में कटौती के साथ-साथ धांसू बैंक ऑफर का लाभ ले सकते हैं, जिससे डील और भी शानदार बन जाएगी। यहां हम आपको Google Pixel 8a पर मिलने वाले डिस्काउंट से लेकर कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Google Pixel 8a का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट Croma पर 34,999 रुपये में लिस्टेड है। जबकि यह स्मार्टफोन मई, 2024 में 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात की जाए तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 7,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 27,999 रुपये हो जाएगी। यह स्मार्टफोन लॉन्च कीमत के हिसाब से कुल 25,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Google Pixel 8a में 6.1 इंच की सुपर एक्टुआ OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम शामिल है।
कैमरा सेटअप के मामले में Pixel 8a के रियर में f/1.89 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 152.1 मिमी, चौड़ाई 72.7 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 188 ग्राम है। इस फोन में 4,492mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Google Pixel 8a का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट Croma पर 34,999 रुपये में लिस्टेड है।
Google Pixel 8a में Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है।
Google Pixel 8a में 4,492mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Google Pixel 8a के रियर में f/1.89 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी