Google जल्द ही Google Pixel 7a को लेकर आ रहा है। आने वाले Google Pixel 7a का एक हैंड्स-ऑन वीडियो वियतनाम के एक प्राइवेट फेसबुक ग्रुप में सामने आया है। लीक हुए वीडियो में Pixel 7a की प्री-प्रोडक्शन यूनिट की झलक नजर आई। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो वीडियो क्लिप ने फोन के बारे में सिर्फ एक जानकारी दी है कि फोन में स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। टिप्सटर चुन के ट्वीट के अनुसार, Google ने लीक हुए Pixel 7a को रिमोटली लॉक कर दिया है।
आपको बता दें कि फोन को रिमोटली लॉक किया गया है, यह होमस्क्रीन पर बूट नहीं होता है। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, फोन को ऑन करने से फास्टबूट मीनू नहीं जाता है। खास बात यह है कि फास्टबूट मीनू से इसकी रैम और स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में जरूरी जानकारी सामने आई है।
Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो अब यह पता चला है कि Pixel 7a, Samsung द्वारा सप्लाई की गई 8GB LPDDR5 RAM से लैस है। इसके अलावा इस फोन में माइक्रोन द्वारा 128GB UFS स्टोरेज है जो कि UFS 3.1 हो सकता है) है। “Lynx” कोडनेम जो कि Pixel 7a से संबंधित है, फास्टबूट मीनू में भी नजर आ सकता है।
Pixel 6a को बीते साल
लॉन्च किया गया था। उस फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली FHD+ डिस्प्ले है। फर्स्ट जनरेशन वाला Tensor चिपसेट और 6GB LPDDR4x RAM है। इसकी तुलना में Pixel 7a एक ज्यादा पावरफुल फोन होगा क्योंकि इसमें 90Hz FHD+ स्क्रीन मिलेगा। लेटेस्ट Tensor G2 चिप मिलेगी। इसके अलावा फास्ट LPDDR5 RAM मिल सकती है।
रिपोर्ट्स में यह भी पता चलता है कि Pixel 7a के रियर में 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX787 मेन कैमरा और Sony IMX712 अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। हालांकि इस फोन की बैटरी कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसा बताया जाता है कि यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।