Google Pixel 5 के रेंडर्स लीक, मिली डिज़ाइन की झलक

एक रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 5 में 5.7 से 5.8 इंच का डिस्प्ले हो सकता है और इसका डाइमेंशन 144.7x70.4x8.1 मिलीमीटर (बंप के साथ 8.5 एमएम) हो सकता है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 22 अगस्त 2020 10:40 IST
ख़ास बातें
  • Google Pixel 5 5G के साथ कंपनी Pixel 4a 5G को भी करेगी लॉन्च
  • Snapdragon 765G चिपसेट से लैस हो सकता है नया पिक्सल 5 स्मार्टफोन
  • रेंडर्स में दिखाई दिया होल-पंच डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप

Google Pixel 5 को Pixel 4a 5G के साथ 30 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है

Google Pixel 5 को Pixel 4a 5G मॉडल के साथ अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। पिक्सल 4ए लॉन्च ब्लॉग पोस्ट में तकनीकी दिग्गज ने फोन के किनारे की थोड़ी सी झलक साझा की थी। इसमें फोन के किनारों और बटन प्लेसमेंट को दिखाया गया था। हालांकि अभी तक पिक्सल 5 को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। अब, एक ताजा लीक पिकस्ल 5 के पूरे डिज़ाइन के बारे में बताता है। ये दरअसल Pixel 5 के रेंडरर्स हैं, जिनमें फोन के फ्रंट में होल-पंच कटआउट और पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

Pricebaba ने OnLeaks के साथ मिलकर आगामी Pixel 5 के कथित हाई-क्वालिटी रेंडर्स साझा किए हैं। रेंडरर्स का सुझाव है कि फोन में होल-पंच डिस्प्ले होगा, जिसमें स्क्रीन के ऊपर बायें कोने पर कटआउट होगा। यह Pixel 4a के समान लगता है। हालांकि पीछे की तरफ पिक्सल 5 में चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है, जिसके अंदर दो कैमरों का सेटअप दिया जाएगा। यह मॉड्यूल बैक पैनल के ऊपरी बायें कोने में सेट होगा। हालांकि कैमरा के स्पेसिफिकेशन अभी भीस अज्ञात है।

दिलचस्प है कि पिक्सल 5 के ये रेंडरर्स फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाते हैं। Pixel 5 पर एक यूनिक ग्लिटर वाला बैक पैनल फिनिश भी है। इसमें वॉल्यूम और पावर बटन दायीं ओर सेट दिखते हैं। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल को नीचे रखा गया है, जबकि सिम ट्रे स्लॉट डिवाइस के बायें किनारे पर सेट है।
 

Pricebaba की रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 5 में 5.7 से 5.8 इंच का डिस्प्ले हो सकता है और इसका डाइमेंशन 144.7x70.4x8.1 मिलीमीटर (बंप के साथ 8.5 एमएम) हो सकता है। टिप्सटर Roland Quandt ने अलग से दावा किया है कि पिक्सल 5 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। क्वांट का कहना है कि इस बार 64 जीबी बेस स्टोरेज मॉडल नहीं होगा। क्वांट ने लिखा है (अनुवादित) "यदि 64 जीबी मॉडल है, तो मैंने उन्हें नहीं देखा है।"

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Pixel 5 के साथ Pixel 4a 5G के साथ 30 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। पिक्सल 5 को स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट के साथ आने की बात कही गई है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo A6x के लॉन्च से पहले कीमत लीक, 6GB रैम, 6500mAh बैटरी से होगा लैस!
#ताज़ा ख़बरें
  1. 10 सालों में 30 लाख से ज्यादा नौकरियां हो सकती हैं खत्म, इन रोल्स पर पड़ेगा AI का असर!
  2. Xiaomi 17 Ultra में 200 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. OnePlus Ace 6T में मिल सकती है 8,300mAh की मेगा बैटरी, 6.83 इंच डिस्प्ले
  4. Realme 16 Pro, Pro Plus फोन में होगी 12GB रैम, 7000mAh बैटरी, डिजाइन हुआ लीक!
  5. Vivo S50 Pro Mini में मिलेगा iPhone Air जैसा डिजाइन, लॉन्च से पहले कंफर्म हुए इस कॉम्पैक्ट फोन के स्पेसिफिकेशन्स
  6. नकली फोन बनाने की फैक्टरी! 1,800 से ज्यादा मोबाइल बरामद!
  7. Realme C85 5G vs Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G: जानें कौन सा फोन है बेहतर?
  8. Aadhaar ऐप में यूजर्स को जल्द मिलेगा मोबाइल नंबर अपडेट करने का फीचर, सेंटर पर जाने की नहीं होगी जरूरत 
  9. HMD के पहले लैपटॉप फ्लिप क्रोमबुक पर चल रहा है काम! जानें क्या हैं खासियतें
  10. Realme 16 Pro में मिल सकती है फ्लैट OLED स्क्रीन, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.