अब से कुछ ही घंटों में शुरू होगा Made by Google 2025 इवेंट
Made by Google 2025 इवेंट इंडिया में रात 10:30 PM IST से शुरू होगा और इसे Google के ऑफिशियल YouTube चैनल के साथ-साथ यहां हमारे ब्लॉग पर लाइव देखा जा सकता है। इस बार फोकस रहेगा Pixel 10 सीरीज पर, जो कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लाइनअप बताई जा रही है। इस लाइनअप में Pixel 10 Pro Fold फोल्डेबल फोन भी शामिल है। इसके अलावा, Pixel Watch 4 और Pixel Buds 4a TWS ईयरबड्स के लॉन्च की भी संभावना है।
Pixel 10 Pro Fold की चर्चा
रेंडर्स में नए Jade और Moonstone कलर स्कीम दिख चुके हैं। ऊपरी (कवर) डिस्प्ले 6.4 इंच OLED होने की उम्मीद है, जबकि इंटरनल (फोल्डिंग) डिस्प्ले 8 इंच OLED हो सकता है। हिंज डिजाइन में भी सुधार होने की अफवाह है। कहा जा रहा है कि हिंज पतला और बेहतर इंजीनियरिंग वाला होगा, जो IP68 सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट-प्रूफ और वॉटर-प्रूफ भी रहेगा - एक बड़ा अपडेट इस फोल्डेबल सेक्टर में। Tensor G5 चिप (TSMC 3 nm), साथ ही 16GB RAM और UFS 4.0 टाइप स्टोरेज। 5,015 mAh बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस सपोर्ट का भी जिक्र। 48 MP मुख्य + 10.5 MP अल्ट्रा-वाइड + 10.8 MP टेलीफोटो कैमरा और नए AI फीचर्स का पैक।
Nest Devices और Android 15 फीचर्स
Google इवेंट्स सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रहते। इस बार कंपनी नए Nest Smart Display और AI-first सॉफ्टवेयर फीचर्स भी दिखा सकती है। Android 15 और WearOS 5 से जुड़े फीचर्स का लाइव डेमो मिल सकता है। यह सब Google के AI-इकोसिस्टम विजन को और मजबूत करेगा।
बैटरी और फास्ट चार्जिंग अपग्रेड्स
बैटरी और चार्जिंग भी इस बार खास होगी। Pixel 10 Pro में 5,200mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग की उम्मीद है। वहीं Pixel 10 में 4,700mAh बैटरी और 45W चार्जिंग मिलने की चर्चा है। अगर यह सच निकला तो Pixel सीरीज पहली बार फास्ट चार्जिंग में राइवल्स को क्लोज टक्कर देगी।
Pixel 10 vs iPhone 16 Pro vs S25 Ultra
राइवल्स की बात करें तो Pixel 10 Pro को मार्केट में सीधे iPhone 16 Pro और Galaxy S25 Ultra से टक्कर मिलेगी। iPhone 16 Pro अपने A18 Pro चिप और कैमरा सिस्टम के लिए चर्चा में है, जबकि Galaxy S25 Ultra 200MP कैमरा और Snapdragon 8 Elite चिप के साथ आएगा। Pixel 10 Pro का AI-कैमरा सिस्टम इन दोनों के बीच Google की खास पहचान बन सकता है।
Pixel 10 सीरीज में AI फीचर्स
पिछले साल Pixel 9 सीरीज में Google ने AI फीचर्स पर फोकस किया था जैसे Magic Editor और Audio Magic Eraser। इस बार Pixel 10 सीरीज में Gemini Nano AI को और डीप इंटीग्रेशन मिलने की उम्मीद है। इससे ऑन-डिवाइस AI टास्क्स जैसे ट्रांसलेशन, समरीजेशन और स्मार्ट कैमरा मोड्स और फास्ट होंगे।
Pixel Watch 4 की संभावित एंट्री
Pixel Watch 4 भी आज की रात लॉन्च हो सकती है। कंपनी इस बार बैटरी बैकअप को लेकर बड़ा अपग्रेड देने वाली है। साथ ही नए हेल्थ फीचर्स जैसे ब्लड शुगर मॉनिटरिंग और एडवांस स्लीप ट्रैकिंग भी जोड़ने की चर्चा है। डिजाइन पिछले साल जैसा ही हो सकता है, लेकिन स्ट्रैप ऑप्शन्स और कलर वेरिएंट्स नए आने की उम्मीद है।
Pixel 10 Pro में कैमरा अपग्रेड्स
कैमरा हमेशा से Pixel की पहचान रहा है। Pixel 10 Pro में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलीफोटो लेंस मिलने की चर्चा है। लीक्स के मुताबिक इस बार Google AI-पावर्ड जूम और Video Boost 2.0 जैसी फीचर्स ला सकता है। वहीं Pixel 10 बेस मॉडल में ड्युअल कैमरा सेटअप होगा लेकिन AI फोटोग्राफी एक्सपीरियंस वही रहने की उम्मीद है।
Pixel 10 सीरीज डिजाइन और डिस्प्ले लीक्स
डिजाइन की बात करें तो Pixel 10 सीरीज के रेंडर्स में पतले बेजल और फ्लैट-एज बॉडी दिखी है। Pixel 10 Pro में 6.9-inch LTPO OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की चर्चा है। वहीं Pixel 10 मॉडल कॉम्पैक्ट साइज और थोड़े बेसिक फीचर्स के साथ एंट्री कर सकता है। दोनों ही डिवाइस में Gorilla Glass Armor और IP68 रेटिंग की उम्मीद है।
Pixel 10 सीरीज का नया Tensor G5 चिप
Pixel 10 और Pixel 10 Pro को लेकर सबसे बड़ा हाइलाइट है नया Tensor G5 चिपसेट। यह Google का पहला प्रोसेसर होगा जिसे TSMC ने मैन्युफैक्चर किया है। इससे बैटरी एफिशियंसी और थर्मल मैनेजमेंट बेहतर होने की उम्मीद है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह Google को Apple और Samsung जैसे राइवल्स के लेवल पर परफॉर्मेंस दिला सकता है।
Made by Google 2025 में क्या-क्या होगा लॉन्च?
इस साल Made by Google इवेंट में Pixel 10 सीरीज लॉन्च होगी, जिसमें Pixel 10 के साथ Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और एक फोल्डेबल डिवाइस - Pixel 10 Pro Fold शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा, Google अपने कुछ अन्य डिवाइसेज, जैसे कि Pixel Buds 2a और एक स्मार्टवॉच - Pixel Watch 4 लॉन्च कर सकता है।
इवेंट कब और कहां देख सकते हैं?
आज का दिन Google फैंस के लिए काफी खास है। Made by Google 2025 इवेंट इंडिया में रात 10:30 PM IST से शुरू होगा और इसे Google के ऑफिशियल YouTube चैनल के साथ-साथ यहां हमारे ब्लॉग पर लाइव देखा जा सकता है। इस बार फोकस रहेगा Pixel 10 सीरीज पर, जो कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लाइनअप बताई जा रही है। इस लाइनअप में Pixel 10 Pro Fold फोल्डेबल फोन भी शामिल है।