Made by Google 2025 Highlights: Pixel 10 Series, Pixel 10 Pro Fold, Pixel Watch 4 और नए ईयरफोन्स भारत में लॉन्च

Made By Google 2025 Event Highlights: यहां हम आपको Made by Google 2025 इवेंट से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स देंगे। तो इस लाइव ब्लॉग में बने रहें।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 20 अगस्त 2025 23:02 IST
ख़ास बातें
  • Google Pixel 10 Series Launch LIVE: आज रात 10:30 बजे शुरू होगा इवेंट
  • Pixel 10, 10 Pro, 10 Pro XL के साथ स्मार्टवॉच और TWS ईयरफोन्स होंगे लॉन्च
  • Made By Google LIVE: Pixel 10 Pro Fold होगा सबसे बड़ा हाइलाइट
Aug 20, 2025 23:02 IST

Google ने लॉन्च किए Pixel Buds 2a TWS ईयरबड्स


Google ने भारत में Pixel 10 सीरीज और Pixel Watch 4 के साथ Pixel Buds 2a TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है और ये Hazel और Iris कलर ऑप्शन में Flipkart पर उपलब्ध होंगे। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स केस सहित 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं, जबकि ANC ऑन करने पर यह घटकर 20 घंटे हो जाती है। इसमें 11mm ड्राइवर्स, Google Tensor A1 चिप, Adaptive ANC और Silent Seal 1.5 सपोर्ट मिलता है, जो कानों के शेप के हिसाब से फिटिंग को एडजस्ट करता है। इसमें Bluetooth 5.4, टच कंट्रोल, ड्यूल माइक और इन-ईयर डिटेक्शन भी मौजूद है। Buds को IP54 रेटिंग और केस को IPX4 रेटिंग मिली है। वहीं, Pixel Buds Pro 2 भी अब नए Moonstone कलर में 22,900 रुपये में उपलब्ध है और इसमें Adaptive Audio का सपोर्ट जोड़ा गया है।
Aug 20, 2025 22:52 IST

भारत में लॉन्च हुई Google की लेटेस्ट Pixel Watch 4


Google ने Made by Google इवेंट में अपनी नई स्मार्टवॉच Pixel Watch 4 को लॉन्च किया है। यह दो साइज - 41mm और 45mm में आई है और भारत में इनकी कीमत क्रमशः 39,900 रुपये और 43,900 रुपये रखी गई है। कंपनी का कहना है कि Pixel Watch 4 में नया Actua 360 ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है, जो 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और पतले बेजल्स के साथ आता है। यह Snapdragon W5 Gen 1 चिपसेट पर काम करती है और Material 3 Expressive UI पर चलती है। इसमें Gemini वॉयस असिस्टेंट का क्विक एक्सेस मिलता है, जिसे सिर्फ कलाई उठाकर एक्टिव किया जा सकता है। वॉच 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड, पल्स लॉस डिटेक्शन, फॉल डिटेक्शन, ECG, SpO2, HRV और ब्रीदिंग रेट जैसे हेल्थ फीचर्स सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो 41mm मॉडल 30 घंटे और 45mm मॉडल 45 घंटे तक चल सकता है। यह नया फास्ट-चार्जिंग डॉक सपोर्ट करती है, जिससे कंपनी के मुताबिक 15 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाती है।
Aug 20, 2025 22:51 IST

Google Pixel 10 Pro Fold भी हुआ भारत में लॉन्च


Google ने अपने Made by Google Event में Pixel 10 Pro Fold को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन 3nm Tensor G5 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप से लैस है और Android 16 पर चलता है, जिसे सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। फोन में 6.4-इंच का OLED कवर डिस्प्ले और 8-इंच का OLED इनर डिस्प्ले है, दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं। इसमें 16GB RAM और 256GB, 512GB व 1TB स्टोरेज ऑप्शन हैं, लेकिन भारत में यह केवल 256GB वेरिएंट में 1,72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। फोन में 48MP प्राइमरी, 10.5MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP टेलीफोटो कैमरा के साथ 10MP सेल्फी कैमरा है। यह Gemini AI फीचर्स, Circle to Search और Camera Coach जैसे टूल्स सपोर्ट करता है। Pixel 10 Pro Fold में 5,015mAh बैटरी है जो 30W वायर्ड और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। भारत में यह Moonstone और Jade कलर ऑप्शंस में Flipkart पर उपलब्ध होगा।
Aug 20, 2025 22:49 IST

Google Pixel 10 के साथ आए Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL


Google ने Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL को भी भारत में लॉन्च किया है, जो सीरीज के प्रीमियम मॉडल्स हैं। दोनों फोन Android 16 पर चलते हैं और इन्हें भी सात साल के लिए अपडेट्स मिलेंगे। Pixel 10 Pro में 6.3-इंच और Pro XL में 6.8-इंच का LTPO डिस्प्ले है, जो 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 3,300 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। दोनों में Tensor G5 चिपसेट, 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 48MP टेलीफोटो और 48MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं, जबकि सेल्फी के लिए 42MP कैमरा दिया गया है। बैटरी के लिहाज से Pixel 10 Pro में 4,870mAh बैटरी है जो 30W चार्जिंग सपोर्ट करती है, वहीं Pro XL में 5,200mAh बैटरी के साथ 45W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। भारत में Pixel 10 Pro की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये और Pro XL की कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है। ये दोनों Flipkart पर Jade, Moonstone, Obsidian और Porcelain कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे और इनके साथ Google AI Pro का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा।
Aug 20, 2025 22:48 IST

भारत में लॉन्च हुआ Google Pixel 10

Google ने भारत में Pixel 10 को लॉन्च किया है, जो कंपनी की नई Pixel 10 Series का बेस मॉडल है। यह स्मार्टफोन Android 16 पर चलता है और सात साल तक OS व सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया गया है। इसमें 6.3-इंच का Full HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है, जबकि डिस्प्ले को Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्ट किया गया है। Pixel 10 को Tensor G5 चिपसेट, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 10MP टेलीफोटो और 13MP अल्ट्रावाइड लेंस है, साथ ही फ्रंट पर 10.5MP कैमरा मौजूद है। फोन में 4,970mAh बैटरी है जो 30W वायर्ड और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। भारत में इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गई है और यह Flipkart पर Indigo, Frost, Lemongrass और Obsidian कलर ऑप्शंस में मिलेगा, साथ ही ग्राहकों को Google AI Pro का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा।
Aug 20, 2025 19:02 IST

अब से कुछ ही घंटों में शुरू होगा Made by Google 2025 इवेंट

Made by Google 2025 इवेंट इंडिया में रात 10:30 PM IST से शुरू होगा और इसे Google के ऑफिशियल YouTube चैनल के साथ-साथ यहां हमारे ब्लॉग पर लाइव देखा जा सकता है। इस बार फोकस रहेगा Pixel 10 सीरीज पर, जो कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लाइनअप बताई जा रही है। इस लाइनअप में Pixel 10 Pro Fold फोल्डेबल फोन भी शामिल है। इसके अलावा, Pixel Watch 4 और Pixel Buds 4a TWS ईयरबड्स के लॉन्च की भी संभावना है।
Aug 20, 2025 15:11 IST

Pixel 10 Pro Fold की चर्चा

रेंडर्स में नए Jade और Moonstone कलर स्कीम दिख चुके हैं। ऊपरी (कवर) डिस्प्ले 6.4 इंच OLED होने की उम्मीद है, जबकि इंटरनल (फोल्डिंग) डिस्प्ले 8 इंच OLED हो सकता है। हिंज डिजाइन में भी सुधार होने की अफवाह है। कहा जा रहा है कि हिंज पतला और बेहतर इंजीनियरिंग वाला होगा, जो IP68 सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट-प्रूफ और वॉटर-प्रूफ भी रहेगा - एक बड़ा अपडेट इस फोल्डेबल सेक्टर में। Tensor G5 चिप (TSMC 3 nm), साथ ही 16GB RAM और UFS 4.0 टाइप स्टोरेज। 5,015 mAh बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस सपोर्ट का भी जिक्र। 48 MP मुख्य + 10.5 MP अल्ट्रा-वाइड + 10.8 MP टेलीफोटो कैमरा और नए AI फीचर्स का पैक।
Aug 20, 2025 14:56 IST

Nest Devices और Android 15 फीचर्स


Google इवेंट्स सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रहते। इस बार कंपनी नए Nest Smart Display और AI-first सॉफ्टवेयर फीचर्स भी दिखा सकती है। Android 15 और WearOS 5 से जुड़े फीचर्स का लाइव डेमो मिल सकता है। यह सब Google के AI-इकोसिस्टम विजन को और मजबूत करेगा।
Aug 20, 2025 14:44 IST

बैटरी और फास्ट चार्जिंग अपग्रेड्स


बैटरी और चार्जिंग भी इस बार खास होगी। Pixel 10 Pro में 5,200mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग की उम्मीद है। वहीं Pixel 10 में 4,700mAh बैटरी और 45W चार्जिंग मिलने की चर्चा है। अगर यह सच निकला तो Pixel सीरीज पहली बार फास्ट चार्जिंग में राइवल्स को क्लोज टक्कर देगी।
Aug 20, 2025 14:37 IST

Pixel 10 vs iPhone 16 Pro vs S25 Ultra

राइवल्स की बात करें तो Pixel 10 Pro को मार्केट में सीधे iPhone 16 Pro और Galaxy S25 Ultra से टक्कर मिलेगी। iPhone 16 Pro अपने A18 Pro चिप और कैमरा सिस्टम के लिए चर्चा में है, जबकि Galaxy S25 Ultra 200MP कैमरा और Snapdragon 8 Elite चिप के साथ आएगा। Pixel 10 Pro का AI-कैमरा सिस्टम इन दोनों के बीच Google की खास पहचान बन सकता है।
Aug 20, 2025 14:36 IST

Pixel 10 सीरीज में AI फीचर्स


पिछले साल Pixel 9 सीरीज में Google ने AI फीचर्स पर फोकस किया था जैसे Magic Editor और Audio Magic Eraser। इस बार Pixel 10 सीरीज में Gemini Nano AI को और डीप इंटीग्रेशन मिलने की उम्मीद है। इससे ऑन-डिवाइस AI टास्क्स जैसे ट्रांसलेशन, समरीजेशन और स्मार्ट कैमरा मोड्स और फास्ट होंगे।
Aug 20, 2025 14:07 IST

Pixel Watch 4 की संभावित एंट्री


Pixel Watch 4 भी आज की रात लॉन्च हो सकती है। कंपनी इस बार बैटरी बैकअप को लेकर बड़ा अपग्रेड देने वाली है। साथ ही नए हेल्थ फीचर्स जैसे ब्लड शुगर मॉनिटरिंग और एडवांस स्लीप ट्रैकिंग भी जोड़ने की चर्चा है। डिजाइन पिछले साल जैसा ही हो सकता है, लेकिन स्ट्रैप ऑप्शन्स और कलर वेरिएंट्स नए आने की उम्मीद है।
Aug 20, 2025 14:04 IST

Pixel 10 Pro में कैमरा अपग्रेड्स


कैमरा हमेशा से Pixel की पहचान रहा है। Pixel 10 Pro में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलीफोटो लेंस मिलने की चर्चा है। लीक्स के मुताबिक इस बार Google AI-पावर्ड जूम और Video Boost 2.0 जैसी फीचर्स ला सकता है। वहीं Pixel 10 बेस मॉडल में ड्युअल कैमरा सेटअप होगा लेकिन AI फोटोग्राफी एक्सपीरियंस वही रहने की उम्मीद है।
Aug 20, 2025 13:53 IST

Pixel 10 सीरीज डिजाइन और डिस्प्ले लीक्स

डिजाइन की बात करें तो Pixel 10 सीरीज के रेंडर्स में पतले बेजल और फ्लैट-एज बॉडी दिखी है। Pixel 10 Pro में 6.9-inch LTPO OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की चर्चा है। वहीं Pixel 10 मॉडल कॉम्पैक्ट साइज और थोड़े बेसिक फीचर्स के साथ एंट्री कर सकता है। दोनों ही डिवाइस में Gorilla Glass Armor और IP68 रेटिंग की उम्मीद है।
Aug 20, 2025 13:44 IST

Pixel 10 सीरीज का नया Tensor G5 चिप


Pixel 10 और Pixel 10 Pro को लेकर सबसे बड़ा हाइलाइट है नया Tensor G5 चिपसेट। यह Google का पहला प्रोसेसर होगा जिसे TSMC ने मैन्युफैक्चर किया है। इससे बैटरी एफिशियंसी और थर्मल मैनेजमेंट बेहतर होने की उम्मीद है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह Google को Apple और Samsung जैसे राइवल्स के लेवल पर परफॉर्मेंस दिला सकता है।
Aug 20, 2025 13:30 IST

Made by Google 2025 में क्या-क्या होगा लॉन्च?

इस साल Made by Google इवेंट में Pixel 10 सीरीज लॉन्च होगी, जिसमें Pixel 10 के साथ Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और एक फोल्डेबल डिवाइस - Pixel 10 Pro Fold शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा, Google अपने कुछ अन्य डिवाइसेज, जैसे कि Pixel Buds 2a और एक स्मार्टवॉच - Pixel Watch 4 लॉन्च कर सकता है।
Aug 20, 2025 13:24 IST

इवेंट कब और कहां देख सकते हैं?

आज का दिन Google फैंस के लिए काफी खास है। Made by Google 2025 इवेंट इंडिया में रात 10:30 PM IST से शुरू होगा और इसे Google के ऑफिशियल YouTube चैनल के साथ-साथ यहां हमारे ब्लॉग पर लाइव देखा जा सकता है। इस बार फोकस रहेगा Pixel 10 सीरीज पर, जो कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लाइनअप बताई जा रही है। इस लाइनअप में Pixel 10 Pro Fold फोल्डेबल फोन भी शामिल है।


Made By Google 2025 Event Highlights: आज का दिन Google फैंस के लिए काफी खास होने वाला है। कंपनी का Made by Google 2025 इवेंट आखिरकार शुरू होने वाला है, जिसमें Pixel 10 सीरीज का ग्रैंड लॉन्च कंफर्म माना जा रहा है। इंडिया में यह इवेंट आज रात 10:30 PM IST से शुरू होगा और इसे कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल, वेबसाइट और नीचे इस ब्लॉग पर लाइव (Google Pixel 10 Series Launch LIVE Updates) देखा जा सकता है। ग्लोबल टेक कम्युनिटी की नजरें इस इवेंट पर टिकी हैं क्योंकि हर साल की तरह Google इस बार भी हार्डवेयर और AI बेस्ड नए सरप्राइज लेकर आने वाला है।

अगर बात करें उम्मीदों की, तो सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा Pixel, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन। सभी डिवाइस में नया Tensor G5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो कंपनी का पहला TSMC-बेस्ड प्रोसेसर होगा। साथ ही, Pixel 10 Pro में 6.9-इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर जैसे फीचर्स की चर्चा है। वहीं, बेस Pixel 10 मॉडल थोड़ा कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में आ सकता है। कैमरा अपग्रेड्स को लेकर भी काफी चर्चा है। लीक्स के मुताबिक Google इस बार AI-कैमरा फीचर्स पर बड़ा दांव लगाने वाला है।

सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, इस इवेंट में Pixel Watch 4 और शायद नया Pixel Buds 2a भी लॉन्च हो सकते हैं। Pixel Watch 4 के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें लंबी बैटरी लाइफ और नए हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, Pixel Buds 2a में बेहतर नॉइज कैंसलेशन और हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट की उम्मीद है। कुल मिलाकर, आज की रात Google इकोसिस्टम के फैंस के लिए कई बड़े ऐलान लेकर आ सकती है।

यहां हम आपको Made by Google 2025 इवेंट से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स देंगे। तो इस लाइव ब्लॉग में बने रहें।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च
  2. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  3. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Apple iPhone Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें इंडिया प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
  6. Apple Watch SE 3 हुई लॉन्च, नए हेल्थ फीचर्स, बिल्ट-इन स्पीकर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले: जानें इंडिया प्राइस
  7. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  8. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  9. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.