जियोनी मैराथन एम5 प्लस लॉन्च, 5020 एमएएच की बैटरी से है लैस

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 22 दिसंबर 2015 10:08 IST
जियोनी ने सोमवार को अपना मैराथन एम5 प्लस स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया। जियोनी मैराथन एम5 प्लस की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 24,990 रुपये) है और यह स्थानीय मार्केट में 25 दिसंबर 2015 से उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि यह मैराथन एम5 का अपग्रेडेड वर्ज़न है जिसे जून 2015 में लॉन्च किया गया था।

फिलहाल, इस हैंडसेट की भारत में उपलब्धता और कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। जियोनी ने साफ किया है कि इसका इंडिया वेरिएंट अलग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फ़ीचर से लैस हो सकता है।

मैराथन एम5 प्लस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित जियोनी के अमिगो 3.1 ओएस पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 368 पीपीआई। कंपनी के मुताबिक, स्मार्टफोन का स्क्रीन -35 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी काम करेगा। जियोनी के सीईओ विलियम लू ने दावा किया कि एलसीडी डिस्प्ले का -20 डिग्री सेल्सियस के तापमान में ठीक से काम करना बंद कर देते हैं। उनका इशारा आईफोन के एलसीडी डिस्प्ले की ओर था। जियोनी मैराथन एम5 प्लस में ऑक्टा-कोर सीपीयू (ब्रांड और मॉड्यूल की जानकारी उपलब्ध नहीं) और 3 जीबी का रैम मौजूद होगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
 

जियोनी ने इस हैंडसेट की बड़ी बैटरी को लेकर भी कई दावे किए हैं। वैसे तो मैराथन एम5 की तुलना में एम5 प्लस में 5020 एमएएच की छोटी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जियोनी ने दावा है कि उसने बैटरी को और ऑप्टमाइज किया है। समय के साथ बैटरी की क्षमता में आने वाली गिरावट में सुधार किया गया है। कंपनी ने बताया कि 600 बार चार्ज़ किए जाने के बाद भी मैराथन एम5 प्लस की बैटरी 90 फीसदी (4500 एमएएच) क्षमता बरकरार रखेगी। कंपनी ने पावर खपत को कम करने के लिए सॉफ्टवेयर स्तर पर भी बदलाव लाए हैं। स्मार्टफोन यूज़र को उन ऐप्स के बारे में अलर्ट भेजता रहेगा जो ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं। मैराथन एम5 प्लस फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करता है। दावा किया गया है कि मात्र 117 मिनट में बैटरी शून्य से 100 फीसदी चार्ज़ हो जाएगी। इस स्मार्टफोन में दो चार्ज़िग चिप मौजूद हैं, यह चार्ज़ होते वक्त बहुत ज्यादा गर्म नहीं होगा।

मैराथन एम5 प्लस में होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है, ऐप्पल के टच आईडी की तरह। विलियम लू के मुताबिक, ज्यादातर लोगों का माननै है कि फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होने से डिवाइस को अनलॉक करना ज्यादा आसान होता है। मैराथन एम 5 प्लस के फिंगरप्रिंट सेसर का रिसपॉन्स टाइम 0.1 सेकेंड है और यह 0.38 सेकेंड में फिंगरप्रिंट की पहचान कर लेता है।
Advertisement

जियोनी ने कई नए सॉफ्टवेयर फ़ीचर भी दिए हैं। इनमें एमी क्लोन शामिल है। इसकी मदद से यूज़र अपने स्मार्टफोन के सारे डेटा का बैकअप बना सकते हैं। और जब वे अपने हैंडसेट को रीस्टोर करेंगे तो यह होम स्क्रीन पर ऐप के आइकन के पैटर्न को भी याद रखेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम चाइल्ड मोड के साथ आएगा जिसकी मदद से यूज़र यह निर्धारित कर सकते हैं कि बच्चे किन-किन ऐप को इस्तेमाल करें या कब तक। इस मोड को पासवर्ड या फिर फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi 17 Max में मिल सकती है 8000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग!
  2. 200MP कैमरा वाला Redmi फोन हुआ Rs 12 हजार से ज्यादा सस्ता! कंपनी ने इतनी गिराई कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 17 Max में मिल सकती है 8000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग!
  2. 27 इंच बड़ा, 15000mAh बैटरी वाला डिस्प्ले Hisense X7 Pro लॉन्च, 14 घंटे का बैकअप, जानें कीमत
  3. 200MP कैमरा वाला Redmi फोन हुआ Rs 12 हजार से ज्यादा सस्ता! कंपनी ने इतनी गिराई कीमत
  4. UPI के यूजर्स की संख्या हो सकती है दोगुनीः RBI
  5. OnePlus के CEO के लिए ताइवान ने जारी किया अरेस्ट वॉरंट, जानें क्या है मामला....
  6. भारत में 10,000mAh की बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है Realme, BIS पर हुई लिस्टिंग
  7. भारत में मौजूदगी बढ़ाएगी Tesla, बेंगलुरु में खुलेगा कंपनी का तीसरा शोरूम
  8. iQOO Z11 Turbo में होगा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 15 जनवरी को लॉन्च
  9. CMF Headphone Pro हुआ भारत में लॉन्च: Rs 8 हजार से कम में Hi-Res ऑडियो, 100 घंटे की बैटरी और ANC भी!
  10. आपको 10 मिनट में नहीं मिलेगी सामान की डिलीवरी, सरकार ने Blinkit, Zomato को दी टाइम लिमिट हटाने की हिदायत 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.