Gionee ने लॉन्च किए फुलव्यू डिस्प्ले और दो रियर कैमरे वाले 6 नए स्मार्टफोन, जानें ख़ूबियां

चीनी स्मार्टफोन निर्माता जियोनी ने इंडस्ट्री के ट्रेंड को बरक़रार रखते हुए शेनज़ेन में आयोजित हुए एक इवेंट में फुलव्यू डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए। जियोनी के फुल व्यू स्मार्टफोन में हालांकि दूसरे प्रतिद्वंदी स्मार्टफोन की तरह 'ऑल स्क्रीन' लुक नहीं है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 27 नवंबर 2017 10:48 IST
ख़ास बातें
  • जियोनी ने शेनज़ेन में छह नए स्मार्टफोन लॉन्च किए
  • एस11 स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है
  • सभी छह नए स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे व फुलव्यू डिस्प्ले है
चीनी स्मार्टफोन निर्माता जियोनी ने इंडस्ट्री के ट्रेंड को बरक़रार रखते हुए शेनज़ेन में आयोजित हुए एक इवेंट में फुलव्यू डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए। जियोनी के फुल व्यू स्मार्टफोन में हालांकि दूसरे प्रतिद्वंदी स्मार्टफोन की तरह 'ऑल स्क्रीन' लुक नहीं है। लेकिन इनमें कंपनी के अन्य डिवाइस की तुलना में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ज़्यादा है। इवेंट में प्रदर्शित किए गए आठ स्मार्टफोन में से जियोनी एस11 अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च होगा जबकि जियोनी एम7 पावर को इसी महीने लॉन्च किया गया था।

इवेंट में सबसे पहले लॉन्च किए गए जियोनी एस11एस में 6.01 इंच फुलव्यू फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। जियोनी एस11एस ग्लास और मेटल का बना है और इसमें ऑप्टिकल नैनो कोटिंग के साथ एक शाइनी फिनिश और 3डी कर्व डिज़ाइन है। इसमें एक स्टेनलेस स्टील फ्रेम और आगे व पीछे एक डुअल कैमरा सेटअप है। रियर पर 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिकसल जबकि फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरे में रियल टाइम बोकेह इफेक्ट और फेस ब्यूटी 4.0 जैसे मोड दिए गए हैं फ्रंट कैमरे का फील्ड ऑफ व्यू 105 डिग्री है। इस फोन से 3डी फोटो क्रिएट कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे को रियर पर दिए गए फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए ऑन किया जा सकता है। इसके अलावा कई दूसरे ऐप के लिए भी इस सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इवेंट में लॉन्च किए गए दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही, जियोनी एस11एस एमिगो 5.0 पर चलता है। जियोनी की एंड्रॉयड आधारित यूआई बहुत ज़्यादा कस्टमाइज्ड है। एक नया गेम मोड, गेम खेलने या वीडियो देखने के दौरान आने वाली नोटिफिकेशन को रोक सकता है। जब आप किसी रेस्तरां या दुकान में जाएंगे तो एक नई लोकेशन-आधारित सर्विस आपको प्रमोशन दिखाएगी। इवेंट में दिखाए गए सभी फोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं और एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके अलावा सभी फोन में एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जियोनी एस11एस में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है। इसमें एक मीडियाटेक हीलियो पी30 प्रोसेसर और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। एस11एस में एक 3600 एमएएच की बैटरी है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जियोनी एस11एस की लॉन्च कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 32,250 रुपये) है।

जियोनी एस11 में भी एस11एस की तरह ही डिज़ाइन है और यह भी डु्अल फ्रंट व रियर कैमरे (16 मेगापिक्सल+ मेगापिक्सल फ्रंट और 16 मेगापिक्सल+ 5 मेगापिक्सल रियर) से लैस है। फोन में हीलियो पी23 प्रोसेसर, 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, 3410 एमएएच बैटरी, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। जियोनी एस1 के लॉन्च की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपये)0 है। और जैसा कि हमने पहले बताया इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Advertisement
 

जियोनी एम7 प्लस की बात करें तो इसमें एक डुअल सिक्योरिटी इनक्रिप्शन चिप दिया गया है जिसका इस्तेमाल कॉन्टेक्ट, तस्वीरें और मैसेज इनक्रिप्ट करने के लिए किया जा सकता है। इस फोन में एक लाइव फिंगरप्रिंट आईडी स्कैनर है जो पैटर्न मैचिंग के अलावा आपके फिंगरप्रिंट को रक्त प्रवाह के हिसाब से भी पहचान लेगा। इसके रियर पर एक लेदर फिनिश है। फ्रेम स्टेनलेस स्टील का बना है जो 21 कैरेट गोल्ड कोटिंग के साथ आता है।

जियोनी एम7 प्लस में एक 6.43 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है और यह एक 86 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो से लैस है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। एम7 प्लस में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और आगे की तरफ़ 8 मेगापिक्सल सेंसर है। जियोनी एम7 प्लस की कीमत 4,399 चीनी युआन (करीब 43,000 रुपये) है।
Advertisement
 

इवेंट में जियोनी ने एम7 की भी घोषणा की। इस स्मार्टफोन को बीजिंग में सितंबर में लॉन्च किया गया था और यह अभी मैपल रेड और ऐम्बर गोल्ड कलर वेरिएंट पर उपलब्ध है।
Advertisement

जियोनी ने एफ-सीरीज़ में भी दो नए स्मार्टफोन पेश किए। जियोनी एफ6 (एस11 लाइट) में एक 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 2970 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिये गए हहैं। जियोनी एफ205 में एक 5.45 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल रियर व फ्रंट शूटर, 2 जीबी रैम, 16ब जीबीप स्टोरेज, मीडियाटेक 6739 चिपसेट और 2670 एमएएच बैटरी है। जियोनी एफ6 और जियोनी एफ205  की कीमत क्रमशः 1,299 चीनी युआन (करीब 12,700 रुपये) और 999 चीनी युआन (करीब 9,750 रुपये) है।
 

इवेंट में लॉन्च होने वाला सबसे आख़िरी स्मार्टफोन रहा जियोनी एम7 मिनी। इसमें 5.5 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, एक 4000 एमएएच बैटरी और 8 मेगापिक्सल फ्रंट व रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 13,650 रुपये) है।
Advertisement

फुलव्यू डिस्प्ले वाला आठवां डिवाइस जियोनी एम7 पावर रहा, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था।

ज्ञात हो कि लॉन्च इवेंट के लिए हमारे संवाददाता के हवाई सफर और होटल किराये का खर्च जियोनी द्वारा उठाया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  2. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  3. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  4. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  5. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  6. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  7. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  8. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  9. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  10. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.