जियोनी ने अपने ए1 और ए1 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। इन नए स्मार्टफोन को चीन की यह हैंडसेट निर्माता कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 के दौरान 27 फरवरी को पेश करेगी। दूसरी तरफ, जियोनी ए1 स्मार्टफोन की वास्तविक तस्वीर, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।
जियोनी ए1 और ए1 प्लस के मीडिया इनवाइट से लगता है कि एक वेरिएंट आम साइज़ वाला होगा। वहीं, प्लस वेरिएंट में बड़े डिस्प्ले की उम्मीद की जानी चाहिए। जियोनी ए1 और ए1 प्लस का लॉन्च इवेंट 27 फरवरी को भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे शुरू होगा। लॉन्च इनवाइट को
FoneArena द्वारा साझा किया गया है।
जियोनी ए1 के स्पेसिफिकेशन, कीमत और तस्वीर को एक
नेपाली वेबसाइट द्वारा लीक किया गया है। स्मार्टफोन की कीमत 35,999 नेपाली रुपये (करीब 22,500 रुपये) होगी। बताया गया है कि यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 2.5डी गोरिल्ला ग्लास, 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगा।
जियोनी ए1 के अन्य स्पेसिफिकेशन में 13 मेगापिक्सल के रियर व 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर होगा और होम बटन भी फ्रंट पैनल पर। इसमें 4010 एमएएच की बैटरी होने की संभावना है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होने के साथ माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट होने की भी खबर है। प्लस वेरिएंट के बारे में अभी बहुत जानकारी नहीं उपलब्ध है।