करीब 20 देशों में कारोबार करने वाली तुर्की की मोबाइल कंपनी जनरल मोबाइल ने उम्मीद के मुताबिक मंगलवार को एमडब्ल्यूसी 2017 में अपना लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफ़ोन जीएम 6 लॉन्च कर दिया। कंपनी ने जहाँ इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया, वहीं अभी इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी मिलने बाक़ी है।
जनरल मोबाइल जीएम 6 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इस फोन में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन डेनसिटी 294 पीपीआई है। और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है।
जीएम 6 में 13 मेगापिक्सल का डुअल एलईडी रियर ऑटोफोकस कैमरा है और फोन में सेल्फी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो जनरल मोबाइल जीएम 6 में 4जी एलटीई+ 4.5जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। इस फोन में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गगया है। और कंपनी का दावा है कि यह 0.2 सेकेंड में ही फिंगरप्रिंट की पहचान कर सकता है।
जनरल मोबाइल जीएम 6 का डाइमेँशन 144x71.3x8.6 मिलीमीटर और वज़न 150 ग्राम है। यह फोन गोल्ड, रोज़ गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।