Garmin ने लॉन्च की सोलर चार्जिंग सपोर्ट वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Garmin Enduro के स्टील वेरिएंट की कीमत $799.99 (लगभग 58,300 रुपये) है, जबकि इसके टाइटैनियम वर्ज़न को $899.99 (लगभग 65,600 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 17 फरवरी 2021 17:32 IST
ख़ास बातें
  • Garmin Enduro स्टील व टाइटैनियम वर्ज़न में आती है
  • गार्मिन एंड्यूरो में 1.4 इंच सनलाइट-विजिबल डिस्प्ले दिया गया है
  • Garmin Enduro में Recovery mode भी दिया गया है

नई मल्टीस्पोर्ट स्मार्टवॉच में कस्टमाइज़ेबल पावर मैनेजमेंट मोड्स शामिल हैं

Garmin Enduro स्मार्टवॉच को सोलर चार्जिंग लेंस सपोर्ट के साथ लॉन्च कर दिया गया है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह वॉच की बैटरी लाइफ को 65 दिन तक और आगे बढ़ा देती है। नई मल्टीस्पोर्ट स्मार्टवॉच में कस्टमाइज़ेबल पावर मैनेजमेंट मोड्स शामिल हैं। फिटनेस ट्रेकिंग और ट्रेनिंग के लिए Garmin Enduro में जीपीएस सपोर्ट दिया गया है और कार्डियोवस्कुलर फिटनेस लेवल को ट्रैक करने के लिए VO2 Max जैसे फीचर्स भी शामिल है। इस स्मार्टवॉच में प्लस ऑक्सीमेट्री सेंसर के साथ-साथ हार्ट रेट मॉनिटर भी दिया गया है। Garmin inReach Mini satellite communication डिवाइस से कनेक्ट करने पर Garmin Enduro का इस्तेमाल मैसेज रिसीव व सेंड करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा इसके जरिए आप लोकेशन भी भेज सकते हैं।
 

Garmin Enduro price, availability

Garmin Enduro के स्टील वेरिएंट की कीमत $799.99 (लगभग 58,300 रुपये) है, जबकि इसके टाइटैनियम वर्ज़न को $899.99 (लगभग 65,600 रुपये) में खरीदा जा सकता है। अमेरिका में इसे Garmin वेबसाइट के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन इसकी अन्य मार्केट में उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 

Garmin Enduro specifications, features

Garmin Enduro स्मार्टवॉच खासतौर पर एथलीटों और फिटनेस के प्रति सजग लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है, जो कि साइकलिंग, लॉन्ग रेस और माउंटेन ट्रेकिंग में हिस्सा लेते हैं। स्मार्टवॉच में सोलर चार्जिंग लेंस दिया गया है, जिसका नाम Power Glass है और यह यूज़र्स को सूरज की रोशनी से वॉच की बैटरी लाइफ बढ़ाने की सुविधा देता है। फुल चार्ज Garmin Enduro को लेकर दावा किया गया है कि यह जीपीएस मोड में 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, जो कि सोलर क्षमता की वजह से 80 घंटे तक बढ़ सकती है। वहीं यूजर्स सोलर चार्जिंग सपोर्ट के जरिए रेगुलर यूज पर 65 दिनों तक की बैटरी लाइफ भी पा सकते हैं।

सोलर चार्जिंग के अलावा Garmin Enduro स्मार्टवॉच में VO2 Max और ClimbPro जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह स्मार्टवॉच यूज़र्स को Ultrarun activity को चुनकर अपना समय ट्रैक करने की भी सुविधा देती है। इसके अलावा, इसमें माउंटेन बाइकिंग फीचर शामिल है, जो कि माउंटेन बाइकिंग सेशन को ट्रैक करता है।

Garmin Enduro में Recovery mode भी दिया गया है, जो कि यूज़र्स को सुझाव देता है कि उन्हें एक वर्कआउट करने के बाद दूसरे वर्कआउट करने से पहले कितना समय आराम करना चाहिए, यह जानकारी आपके स्लीप व वेलनैस डाटा के आधार पर लिया जाता है। इस स्मार्टवॉच में Recommended Workouts for training guidance भी शामिल है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 1.4 इंच सनलाइट-विजिबल, ट्रांसफ्लेक्टिव मैमोरी-इन-पिक्सल (MIP) डिस्प्ले के साथ 280x280 पिक्सल रिजॉल्यूशन शामिल है। इस स्मार्टवॉच में GPS, GLONASS और Galileo कनेक्टिविटी के लिए ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम (GNSS) सपोर्ट भी शामिल किया गया है। इसमें ऑलटिमीटर, बैरोमीटर और एक 3-axis इलेक्ट्रॉनिक कम्पास भी दिए गए हैं। वेलनेस ट्रैकिंग के लिए, स्मार्टवॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ पल्स ऑक्सीमेट्री सेंसर भी है।
Advertisement

Garmin Enduro में वाटर-रसिस्टेंस के लिए 10ATM दिया गया है। स्टील वर्ज़ का भार 72 ग्राम है, जबकि टाइटैनियम ऑप्शन का वज़न 58 ग्राम है। इसका माप 51x51x14.9mm है।

स्मार्टवॉच मोड में इस वॉच का इस्तेमाल 65 दिन आगे बढ़ जाता है। इसमें इनबिल्ट Battery Saver Watch Mode का इस्तेमाल करते हुए इसका इस्तेमाल 1 साल तक किया जा सकता है। स्मार्टवॉच Android और iPhone मॉडल्स केसाथ कम्पेटिबल है, जिसे Garmin Connect app से पेयर करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

Strap Colour

Gray

Compatible OS

Android, iOS

Strap Material

Nylon

Dial Shape

Round

Display Type

MIP

Ideal For

Unisex
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसीज के जरिए जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों को हो रही फंडिंग! सिक्योरिटी एजेंसियों की चेतावनी
  2. Amazon की सेल में Apple, OnePlus, Samsung और कई ब्रांड्स के टैबलेट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  3. 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro Air, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Realme Neo 8 में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, कल होगा लॉन्च
  5. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  6. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  7. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  8. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  9. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  10. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.