Flipkart पर सेल का सीज़न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अभी पिछले हफ्ते ही कंपनी ने ईयर एंडर कार्निवल सेल का ऐलान किया था। अब इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने Flipakrt Mobiles Bonanza सेल का ऐलान किया है। यह सेल 26 दिसंबर से शुरू होगी और 29 दिसंबर तक चलेगी। साल खत्म होने से पहले ग्राहकों के पास अपने पसंदीदा हैंडसेट को डिस्काउंट और अन्य ऑफर के साथ खरीदने का आखिरी मौका होगा। फ्लिपकार्ट की इस सेल में Realme 2 Pro, Asus ZenFone Max Pro M1, Honor 9N और Nokia 5.1 Plus को सस्ते में बेचा जाएगा।
Flipkart Mobiles Bonanza सेल में
Realme 2 Pro की शुरुआती कीमत 12,990 होगी। इसका मतलब है कि रियलमी 2 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 1,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज आम तौर पर 15,990 रुपये में बिकता है और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 17,990 रुपये में। इन दोनों वेरिएंट की कीमत में भी कटौती देखने को मिल सकती है।
Honor 9N को भी सस्ते में बेचा जाएगा। सेल के दौरान इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होगी। याद रहे कि Honor 9N के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। 13,999 रुपये में हॉनर 9एन का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 17,999 रुपये में 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज में बिकता है।
इसी तरह से
Nokia 5.1 Plus 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसे आम तौर पर 10,999 रुपये में बेचा जाता है। भारत में Honor 7A की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है, सेल के दौरान इस फोन को 7,499 रुपये में बेचा जाएगा।
लोकप्रिय Asus ZenFone Max Pro M1 को भी सस्ते में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि इसकी कीमत 10,999 रुपये है। सेल के दौरान फोन के 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट को भी सस्ते में बेचे जाने की संभावना है। चार दिनों तक चलने वाली इस सेल में Asus ZenFone Lite L1 को 4,999 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि इसका दाम 6,999 रुपये है।
सेल के दौरान Nokia 6.1 Plus को 14,999 रुपये (कीमत 15,999 रुपये), Honor 7S को 5,999 रुपये (कीमत 6,999 रुपये) और Motorola One Power को 14,999 रुपये (कीमत 15,999 रुपये) में बेचा जाएगा।