• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 7 अक्टूबर से शुरू होगी Flipkart Big Billion Days Sale: लॉन्च होंगे 6 नए स्मार्टफोन, मिलेंगी बंपर डील्स

7 अक्टूबर से शुरू होगी Flipkart Big Billion Days Sale: लॉन्च होंगे 6 नए स्मार्टफोन, मिलेंगी बंपर डील्स

Flipkart ने खुलासा किया कि उसकी Big Billion Days 2021 Sale 7-12 अक्टूबर के बीच होगी। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी द्वारा आयोजित यह आठवीं बिग बिलियन सेल है।

7 अक्टूबर से शुरू होगी Flipkart Big Billion Days Sale: लॉन्च होंगे 6 नए स्मार्टफोन, मिलेंगी बंपर डील्स

Flipkart Big Billion Days 2021 Sale: 7-12 अक्टूबर तक चलेगी साल की सबसे बड़ी फ्लिपकार्ट सेल

ख़ास बातें
  • Flipkart Big Billion Days 2021 सेल 7-12 अक्टूबर तक चलेगी
  • Plus मेंबर्स के साथ नॉन-प्लस मेंबर्स को भी मिलेगा अर्ली एक्सेस
  • कई बड़े ब्रांड्स लॉन्च करेंगे अपने नए स्मार्टफोन्स
विज्ञापन
Flipkart Big Billion Days 2021 Sale 7 अक्टूबर को शुरू होने जा रही है। ई-कॉमर्स दिग्गज की यह साल की सबसे बड़ी सेल छह दिनों तक चलेगी और 12 अक्टूबर को  खत्म होगी। हर बार की तरह फ्लिपकार्ट अपने Plus मेंबर्स को बिग बिलियन डेज़ सेल का अर्ली एक्सेस देगी। हालांकि, नॉन-प्लस मेंबर्स भी पहली बार अपने सुपरकॉइन के जरिए सेल में मिलने वाले ऑफर्स का फायदा सेल शुरू होने से पहले उठा सकेंगे। छह दिनों की इस सेल में मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और स्मार्ट टीवी समेत विभिन्न प्रोडक्ट्स पर डील्स, डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे। इसके अलावा, ग्राहक ICICI Bank या Axis Bank के कार्ड के जरिए 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। पेमेंट के लिए Paytm का इस्तेमाल करके भी कैशबैक लिया जा सकता है।
 

Flipkart Big Billion Days 2021 sale dates

मंगलवार को, फ्लिपकार्ट ने खुलासा किया कि उसकी बिग बिलियन डेज़ 2021 सेल 7-12 अक्टूबर के बीच होगी। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी द्वारा आयोजित यह आठवीं बिग बिलियन सेल है। जैसा कि हमने बताया, Flipkart Plus सदस्यों को Big Billion Days Sale के लिए अर्ली एक्सेस दिया जाएगा। हालांकि, नॉन-प्लस मेंबर्स इस बार फ्लिपकार्ट ऐप पर अपने 50 सुपरकॉइन रिडीम कर अन्य ग्राहकों से पहले सेल का फायदा उठा सकेंगे।
 

Flipkart Big Billion Days 2021 discounts, offers

बिग बिलियन डेज़ स्पेशल के तहत फ्लिपकार्ट कंपनी Soundcore Life Note E Saina Nehwal Edition ईयरफोन, MSI GF63 Thin Core i5 गेमिंग लैपटॉप, Boult Audio Soul Pods ईयरफोन और Fire-Boltt Max स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली है। माइक्रोसाइट पर यह भी उल्लेख किया गया है कि Boat स्मार्टवॉच पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा जबकि Boat स्पीकर पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। Dizo ईयरफोन पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी और इंटेल सेलैस लैपटॉप 40 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme 4K Google TV Stick को लेकर कहा जा रहा है कि इसे Flipkart's Big Billion Days Sale 2021 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि रियलमी 4के गूगल टीवी स्टिक की कीमत क्या होगी और इसके स्पेसिफिकेशन क्या होंगे।

Flipkart Big Billion Days Sale 2021 को समर्पित माइक्रोसाइट ने जानकारी मिलती है कि ग्राहकों को इस सेल के दौरान "Reveal Calendar" सेक्शन के तहत 6 स्मार्टफोन कंपनियों के लॉन्च देखने को मिलेंगे। Realme Narzo 50 सीरीज़ को 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, Oppo भी अपना नया फोन 27 सितंबर को लॉन्च करेगी। Samsung का आगामी स्मार्टफोन 28 सितंबर को लॉन्च होगा और Poco व Vivo भी अपने नए फोन 30 सितंबर को लॉन्च करेंगी। Motorola 1 अक्टूबर को अपना नया फोन लॉन्च करेगी।

रियलमी नार्ज़ो 50 सीरीज़ 24 सितंबर को लॉन्च होगी। यह इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा, जिसका लाइवस्ट्रीम वर्चुअली किया जाएगा। रियलमी नार्ज़ो 50 सीरीज़ में Realme Narzo 50 और Realme Narzo 50 Pro शामिल होंगे। इसके अलावा, कंपनी Realme Band 2 और Smart TV Neo 32 इंच भी लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy M52 5G फोन 28 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट में सैमसंग फोन लॉन्च को टीज़ किया गया है। लेकिन एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी फोन Amazon पर लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में हो सकता है कि फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर टीज़ सैमसंग फोन कोई और ही मॉडल हो। Samsung ने ट्वीट कर कंफर्म किया है कि गैलेक्सी एम52 5जी फोन 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा।

खबरों की मानें, तो Oppo A55 इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है। वहीं फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के बैनर पर ओप्पो स्मार्टफोन लॉन्च को टीज़ किया गया है। फ्लिपकार्ट साइट के मुताबिक, ओप्पो 27 सितंबर को नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, हालांकि कंपनी ने मॉडल के नाम का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह ओप्पो ए55हो सकता है।

Motorola और Poco स्मार्टफोन से जुड़ी फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
  3. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
  4. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  5. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  6. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  7. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  8. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
  9. Amazon Great Republic Day Sale: 25 हजार में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील
  10. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले स्टोरेज, कलर, सेल डेट समेत सभी डिटेल लीक!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »