Flipkart, Amazon और Paytm Mall दिवाली सेल के बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर्स पर एक नज़र

हम आपकी सुविधा के लिए फ्लिपकार्ट, अमेज़न और पेटीएम मॉल सेल में से कुछ चुनिंदा ऑफर ढूंढ कर लाए हैं।

Flipkart, Amazon और Paytm Mall दिवाली सेल के बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर्स पर एक नज़र
ख़ास बातें
  • Flipkart सेल 5 नवंबर तक चलेगी
  • अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल भी 5 नवंबर तक चलेगी
  • पेटीएम सेल में कैशबैक दिया जा रहा है
विज्ञापन
त्योहारी सीज़न है तो आपके भी मन में कुछ खास खरीदने का विचार आ रहा होगा। ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार आना बेहद ही आम है। इस त्योहारी सीज़न में Flipkart और Amazon अपनी-अपनी तीसरी सेल आयोजित कर रही हैं। फिर पेटीएम कैसे पीछे रहे, इस ई-कॉमर्स साइट पर महा कैशबैक ऑफर का आगाज़ हो गया है। इन तीनों ही वेबसाइट पर ढेरों ऑफर्स हैं, ऐसे में आप जब अपनी पसंद की डील्स को खंगालने जाएंगे तो कन्फ्यूज होना तय है। हम आपकी सुविधा के लिए फ्लिपकार्ट, अमेज़न और पेटीएम मॉल सेल में से कुछ चुनिंदा ऑफर ढूंढ कर लाए हैं।
 

Flipkart Big Diwali Sale- बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर


Honor 9N (4 जीबी, 64 जीबी)
हॉनर 9एन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में 11,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। हॉनर 9एन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Honor 9N एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है, जिसके टॉप पर दिया गया है ईएमयूआई 8.0। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट है। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 11,999 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।

कीमतः 11,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये)

Moto Z2 Force (6 जीबी, 64 जीबी)
मोटो ज़ेड2 फोर्स के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये (एमआरपी 34,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।  फोन में 5.5 इंच क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन शैटरशील्ड पीओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन के रियर में डुअल कैमरा (12+12 मेगापिक्सल का) सेटअप है। साथ ही फोन के फ्रंट में एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,900 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कीमतः 19,999 रुपये (एमआरपी 34,999 रुपये)

Honor 10 (6 जीबी, 128 जीबी)
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में Honor 10 की कीमत में 30 फीसदी तक की कटौती की गई है। यह फोन 24,999 रुपये (एमआरपी 35,999 रुपये) में उपलब्ध है। Honor 10 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है। फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकन किरीन 970 प्रोसेसर है। साथ देते हैं 6 जीबी रैम। कैमरे की बात करें तो Honor 10 में डुअल रियर कैमरे हैं। इसमें 24+16 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। डुअल कैमरा सेटअप को कंपनी ने - एआई कैमरा नाम दिया है।

कीमतः 24,999 रुपये (एमआरपी 35,999 रुपये)

Asus ZenFone Lite L1
असूस के नए बजट स्मार्टफोन ZenFone Lite L1 को 5,999 रुपये (एमआरपी 6,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। यह कीमत सीमित समय के लिए है। ज़ेनफोन लाइट एल1 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, अर्पचर एफ/2.2 है। फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन का 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्त किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी है। एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट लिया जा सकता है।

कीमतः 5,999 रुपये (एमआरपी 6,999 रुपये)

Xiaomi Redmi Note 5 Pro
आप लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को 12,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) में खरीद सकते हैं। यह फोन 5.99 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आता है। 4 जीबी रैम मिलते हैं। Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। पुराने फोन को एक्सचेंज करके 12,250 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

कीमतः 12,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये)
 

Amazon Great Indian Festival sale - बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर

Realme 1 (6 जीबी, 128 जीबी)
रियलमी 1 का सबसे पावरफुल वेरिेएंट 11,990 रुपये (एमआरपी 14,990 रुपये) में अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में बिक रहा है। स्मार्टफोन 6 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आता है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम हैं। Realme 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

कीमतः 11,990 रुपये (एमआरपी 14,990 रुपये)

Honor 8X (4 जीबी, 64 जीबी)
अमेज़न सेल में हॉनर 8एक्स को 14,999 रुपये (एमआरपी 17,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। हॉनर 8एक्स ईएमयूआई 8.2.0 पर आधारित Android 8.1 ओरियो पर चलता है। Honor 8X में 6.5 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Honor 8X में हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी और 6 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा।

कीमतः 14,999 रुपये (एमआरपी 17,999 रुपये)

Samsung Galaxy S9+ (6 जीबी, 256 जीबी)
Amazon Great Indian Festival सेल मे Samsung Galaxy S9+ का 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 69,900 रुपये (एमआरपी 79,000 रुपये) में उपलब्ध है। पुराने फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज़र अतिरिक्त 10 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं।

कीमतः 69,900 रुपये (एमआरपी 79,000 रुपये)

Samsung Galaxy A8+ (6 जीबी, 64 जीबी)
सैमसंग गैलेक्सी ए8+ का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,990 रुपये (एमआरपी 41,900 रुपये) में उपलब्ध है। फोन आमतौर पर 30,000 रुपये में बिकता है। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 18,854 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। गैलेक्सी ए8+ में 6 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 3,500 एमएएच की बैटरी है। फोन डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है।

कीमतः 23,990 रुपये (एमआरपी 41,900 रुपये)

Vivo V9 Pro
19,990 रुपये वाला Vivo V9 Pro मार्केट में 17,990 रुपये में बिक रहा है। आप चाहें तो पुराने फोन को एक्सचेंज करके अतिरिक्त 16,191 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। Vivo V9 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का (1080x2280 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले 2.0 है। यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर एआईई प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। डिस्प्ले पैनल में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कीमतः 17,990 रुपये (एमआरपी 19,990 रुपये)

Honor Play (4 जीबी, 64 जीबी)
हॉनर प्ले स्मार्टफोन अमेज़न सेल में 17,999 रुपये (एमआरपी 21,999 रुपये) में उपलब्ध है। Honor Play ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा, जो एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में काम करता है ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट है, जिसका साथ देते हैं माली-जी72 जीपीयू।

कीमतः 17,999 रुपये (एमआरपी 21,999 रुपये)
 

Paytm Maha Cashback sale - बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर

Apple iPhone X 64 जीबी
Paytm Mall में आईफोन X के 64 जीबी वेरिएंट को 70,699 रुपये (एमआरपी 95,390 रुपये) की प्रभावी कीमत में बेचा जा रहा है। IPH16000 कूपन कोड इस्तेमाल करके आप अपने पेटीएम वॉलेट में 16,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।

कीमतः 70,699 रुपये (प्रभावी कीमत)

Apple iPhone 8 Plus 64 जीबी
आईफोन 8 प्लस का 64 जीबी वेरिएंट 60,300 रुपये (एमआरपी 77,557 रुपये) की प्रभावी कीमत में पेटीएम मॉल पर उपलब्ध है। यूज़र IPH9500 कूपन कोड इस्तेमाल करके 9,500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।

कीमतः 60,300 रुपये (प्रभावी कीमत)

Samsung Galaxy Note 9 128 जीबी
आप चाहें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 61,900 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं। NOTE9 कूपन कोड इस्तेमाल करके आप अपने वॉलेट में 6,000 रुपये कैशबैक पा सकते हैं।

कीमतः 61,900 रुपये (प्रभावी कीमत)
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  2. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  3. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  4. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  5. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  6. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  7. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  8. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  9. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  10. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »