108MP, 64MP कैमरा से लैस Doogee S99 रग्ड स्मार्टफोन पेश, रात के अंधेरे में 20 मीटर तक दूरी से खींच पाएंगे फोटो

Doogee S99 की कीमत 329 डॉलर यानी कि 27,132 रुपये है जो कि डिस्काउंट के बाद 179 डॉलर यानी कि 14,761 रुपये में मिलेगा। आपको बता दें कि यह डील 22 दिसंबर को शुरू होगी।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 15 दिसंबर 2022 12:31 IST
ख़ास बातें
  • Doogee S99 में 6.3 इंच की LCD FHD+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है।
  • Doogee S99 में 108MP कैमरा और 64MP कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी की बात करें तो इस रग्ड फोन में 6000mAh की बैटरीरी दी गई है।

Doogee S99 में 6.3 इंच की LCD FHD+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले है।

Photo Credit: Doogee

रग्ड स्मार्टफोन ब्रांड Doogee 22 दिसंबर को Doogee S99 रग्ड फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में Doogee V30 फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया गया है जो कि ई-सिम फीचर के साथ आता है। यहां हम आपको Doogee S99 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

Doogee S99 में हाई क्वालिटी इमेजिंग सिस्टम दिया गया है जो कि मार्केट में मौजूद अन्य फोन को टक्कर दे सकता है। जी हां इस फोन में 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर AI मेन कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा है जो कि दो इंफार्रेड लाइट्स से लैस है।  इसकी बदौलत रात में भी आसानी से 15-20 मीटर की रेंज में फोटो क्लिक की जा सकती हैं। यह फोन सिर्फ हाई क्वालिटी वाले कैमरा लेंस से लैस ही नहीं, बल्कि डिजाइन में भी शानदार है। इसमें दो एलईडी और इन्फ्रारेड लाइट्स के साथ सुंदर, चमकदार मैटेलिक गैलेटिक डिजाइन है। शार्प एज कैमरा बेस के साथ मिलकर यह रिंग फोन को फ्यूचरिस्टिक लुक प्रदान करती है।
 

Doogee S99 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लिए Doogee S99 में 6.3 इंच की LCD FHD+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में MediaTek Helio G96 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 15GB RAM (8GB+7GB एक्सटेंडेड) और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इस रग्ड फोन में 6000mAh की बैटरीरी दी गई है जो कि 33W थंडर चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सेफ्टी के लिए यह रग्ड फोन IP68 और IP69K सर्टिफिकेशंस के साथ आता है। यह पानी और धूल से भी सुरक्षित रह सकता है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस फोन में NFC, नेविगेशन सिस्टम, जीपीएस, ग्लोनास, गेलिलियो और बेडियो के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 
 

Doogee S99 की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Doogee S99 की कीमत 349 डॉलर यानी कि 28,789 रुपये में मिल रहा है जो कि 150 डॉलर यानी कि 12,373 रुपये के डिस्काउंट के बाद में मिलेगा। आपको बता दें कि यह डील 22 दिसंबर को शुरू होगी और 23 दिसंबर तक जारी रहेगी। उपलब्धता की बात करें तो यह फोन AliExperess और Doogeemall पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  2. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  3. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  4. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  5. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  6. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  7. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  8. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  9. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  10. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.