चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी
कूलपैड ने आज भारत में अपना बजट स्मार्टफोन
Coolpad Mega 5A को लॉन्च कर दिया है। कूलपैड मेगा 5ए भारत में ऑफलाइन बेचा जाएगा। Coolpad Mega 5A की खासियत इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 वाली डिस्प्ले है। कूलपैड का यह हैंडसेट Android 8.1 Oreo सपोर्ट करेगा। Coolpad Mega 4A का अपग्रेड वर्जन है कूलपैड मेगा 5ए। बता दें कि
कूलपैड मेगा 4ए इस साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था। कूलपैड मेगा 4ए की कीमत 4,299 रुपये है।
Coolpad Mega 4A में एक रियर कैमरा दिया गया था तो वहीं इसके अपग्रेड वर्जन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। कूलपैड मेगा 4ए में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Coolpad Mega 5A की भारत में कीमत
Coolpad Mega 5A की भारत में कीमत 6,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 2जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। कूलपैड मेगा 5ए केवल गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। 16 अगस्त यानी आज से आंध प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, कर्नाटका, महाराष्ट्र, तमिल नाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में Coolpad Mega 5A की बिक्री शुरू हो गई है।
Coolpad Mega 5A स्पेसिफिकेशन
कूलपैड मेगा 5ए में 5.47 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। Coolpad Mega 5A का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9850के प्रोसेसर और 2 जीबी रैम मिलेगी। कूलपैड मेगा 5ए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए कूलपैड मेगा 5ए में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसका प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 0.3 मेगापिक्सल का होगा। रियर कैमरा में आपको एलईडी फ्लैश भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 2,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Coolpad Mega 5A की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी होगी। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमए हेडफोन जैक मिलेगा। रियर कैमरा के ठीक नीचे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। Coolpad Mega 5A की measures 148x70.7x8.9mm and weighs 148 grams.