Realme X को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह रियलमी ब्रांड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है और स्पेसिफिकेशन लुभाने वाले हैं। पॉप-अप सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिटं सेंसर और 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, इन फीचर्स के दम पर रियलमी एक्स मार्केट में बेहद ही मजबूत दावेदारी पेश करता है। देखा जाए तो भारतीय मार्केट में Realme को सबसे अहम चुनौती Xiaomi से मिलेगी जो रेडमी के20 को लॉन्च करने वाली है। रेडमी सीरीज़ का यह लेटेस्ट फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे, ग्रेडिएंट फिनिश और तीन रियर कैमरे के साथ आता है। रेडमी के20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। ये फोन एक-दूसरे के खिलाफ कहां खड़े होते हैं?
हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर
रियलमी एक्स की तुलना
रेडमी के20 से की है। ताकि आपको अपनी पसंद का फोन खरीदने में आसानी हो।
Realme X vs Redmi K20 price in India
रियलमी एक्स की कीमत
16,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी एक्स की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर 24 जुलाई से शुरू होगी। रियलमी एक्स को पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू रंग में खरीदा जा सकेगा।
अभी रेडमी के20 की भारतीय कीमत का ऐलान नहीं हुआ है। इस फोन को 17 जुलाई को भारत में लॉन्च होना है। चीनी मार्केट में
Redmi K20 की शुरुआती कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,200 रुपये) है, इस दाम में 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,099 चीनी युआन (लगभग 21,200 रुपये) होगी। इसके 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये) है।
रियलमी एक्स बनाम रेडमी के20 स्पेसिफिकेशन व फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा। फोन 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल् स्टोरेज 128 जीबी तक है।
रियलमी एक्स दो रियर कैमरों के साथ आता है। यहां एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पॉप-अप मॉड्यूल में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर को जगह मिली है। फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।
रेडमी के20 में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। रेडमी के20 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। रेडमी के20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 256 जीबी तक स्टोरेज है।
अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स582 सेंसर से लैस है, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
रेडमी के20 में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। रेडमी के20 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।