Lava ने मंगलवार को भारत में Lava Shark लॉन्च कर दिया है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में AI सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Unisoc T606 चिपसेट से लैस है। यह फोन Android 14 के साथ आता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। आइए Lava Shark के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Lava Shark Price
Lava Shark के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। Lava इस फोन के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान कर रही है और साथ में घर पर ही फ्री सर्विस भी शामिल है। यह वर्तमान में बिक्री के लिए Lava रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को स्टील्थ ब्लैक और टाइटेनियम गोल्ड कलर्स में खरीद सकते हैं।
Lava Shark Specifications
Lava Shark में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1,612 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेनसिटी 269ppi है। यह फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, रैम को वर्चुअली 4GB तक बढ़ाया जा सकता है और इनबिल्ट स्टोरेज 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। यह फोन 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है, लेकिन फोन बॉक्स में 10W चार्जर के साथ आता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Lava Shark के रियर में LED फ्लैश यूनिट के साथ 50 मेगापिक्सल का AI सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अतिरिक्त इमेजिंग फीचर्स में AI मोड, पोर्ट्रेट, प्रो मोड और HDR सपोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है। यह फोन IP54 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल से बचाव होने के साथ स्प्लैश-रेसिस्टेंट मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।