80 हजार का रिन्यूव्ड लैपटॉप सिर्फ 13,446 रुपये में ले जाएं घर, Amazon पूरा कर रहा सस्ता लैपटॉप खरीदने का सपना

Amazon पर (Renewed) Lenovo Thinkpad Intel Core i5 14-Inch की एमआरपी 79,990 रुपये है, लेकिन यह 81 प्रतिशत छूट के बाद 14,940 रुपये में मिल रहा है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 10 दिसंबर 2022 14:22 IST
ख़ास बातें
  • Lenovo Thinkpad Intel Core i5 में 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
  • Lenovo Thinkpad Intel Core i5 में Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Windows 10 पर काम करता है।

Photo Credit: Amazon

नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन बजट नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अमेजन पर आप बेहद कम दामों में रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीद सकते हैं। आज हम आपको ई-कॉमर्स साइट पर लिस्टेड Lenovo Thinkpad Intel Core i5 के बारे में बता रहे हैं। इस लैपटॉप पर आप कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। जी हां लेनोवो का यह लैपटॉप आप बेहद कम दामों में खरीद सकते हैं। आइए Lenovo के इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं।
 

Lenovo Thinkpad Intel Core i5 14-Inch पर ऑफर


Amazon पर (Renewed) Lenovo Thinkpad Intel Core i5 की एमआरपी 79,990 रुपये है, लेकिन यह 81 प्रतिशत छूट के बाद 14,940 रुपये में मिल रहा है। यह लैपटॉप महज 714 रुपये की शुरुआती मासिक ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
 

Lenovo Thinkpad लैपटॉप पर बैंक ऑफर


बैंक ऑफर की बात करें तो फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत यानी कि 1750 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं Amazon Pay यूपीआई से भुगतान पर 50 रुपये तक कैशबैक भी मिल सकता है। बैंक ऑफर लगाने के बाद लैपटॉप की कीमत 1494 रुपये तक कम हो सकती है, यानी कि आप सिर्फ 13,446 रुपये में आप यह लैपटॉप घर ले जा सकते हैं।
 

Lenovo Thinkpad Intel Core i5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Lenovo Thinkpad Intel Core i5 में 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 X 768 पिक्सल है। प्रोसेसर के लिए इसमें Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 500 जीबी हार्ड डिस्क है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Windows 10 पर काम करता है। यह लैपटॉप वाई-फाई को सपोर्ट करता है। ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें HD Graphics हैं। इस लैपटॉप का कुल वजन 2.20 किलो है। कंपनी इस लैपटॉप के साथ 6 महीने की वारंटी प्रदान कर रही है। हालांकि आपको बता दें कि यह एक रिफर्बिश्ड लैपटॉप है तो आपको इस पर कुछ निशान आदि नजर आ सकते हैं।

 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज

14.00-inch

प्रोसेसर

कोर आई5

रैम

4 जीबी

ओएस

Windows 10

हार्ड डिस्क

500GB

एसएसडी

नहीं

वज़न

1.72 किलो
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 20,000mAh पावर बैंक, बिल्ट-इन केबल और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी, जानें कीमत
  2. Honor X9c 5G Launched in India: इसमें है 6,600mAh बैटरी और 108MP कैमरा; जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tech News Today: Relianco Jio के नेटवर्क में परेशानी से Honor X9c 5G के लॉन्च तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  2. BSNL ने अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेश किया स्पेशल यात्रा SIM
  3. Infinix Hot 60 5G+ जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अलग गेमिंग मोड
  4. घंटों का काम मिनटों में! बोलकर एडिट होंगी फोटो, Realme 15 सीरीज में आ रहे हैं 2 धांसू AI फीचर्स
  5. Jio 5G डाउन, यहां के यूजर्स हुए परेशान, बाद में हुआ ठीक
  6. Lumio ने लॉन्च किए Arc 5, Arc 7 प्रोजेक्टर्स, Netflix और Google TV के लिए सपोर्ट
  7. Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 20,000mAh पावर बैंक, बिल्ट-इन केबल और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी, जानें कीमत
  8. Ulefone Armor X16 लॉन्च: चट्टान सी मजबूत बॉडी, 10,360mAh बैटरी और नाइट विजन कैमरा, जानें कीमत
  9. 10 हजार से कम दाम में 13MP कैमरा वाला itel City 100 लॉन्च, जानें और क्या है खास
  10. Lava की Blaze AMOLED 5G के लॉन्च की तैयारी, 5,000mAh की बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.