अमेरिका की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लू ने अपना नया स्मार्टफोन ब्लू एनर्जी एक्सएल लॉन्च किया है। हैंडसेट का अनलॉक वर्ज़न एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न डॉट कॉम पर 299 डॉलर (करीब 20,000 रुपये) में उपलब्ध है। ब्लू एनर्जी एक्सएल स्मार्टफोन 4जी एलटीई फ़ीचर के साथ आता है। अफसोस की बात यह है कि एनर्जी एक्सएल को अमेरिका के बाहर लॉन्च किए जाने के संबंध को कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ब्लू एनर्जी एक्सएल की सबसे अहम ख़ासियत 5000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज़िंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि मात्र 10 मिनट चार्ज़ करने के बाद एनर्जी एक्सएल की बैटरी 4 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। नए ब्लू स्मार्टफोन की भिड़ंत आसुस ज़ेनफोन मैक्स (2016) से होगी जो 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
ब्लू एनर्जी एक्सएल में 6 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 367 पीपीआई। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित ब्लू एनर्जी एक्सएल को साल के अंत तक एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट मिलेगा। यह जानकारी कंपनी ने दी। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 6753 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-टी72-0 ग्राफिक्स जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह 3 जीबी रैम से लैस है। ब्लू एनर्जी एक्सएल में रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
ब्लू का नया स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमर के साथ आएगा। यह एफ/ 2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इससे यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे यूज़र माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के जरिए बढ़ा पाएंगे।
ब्लू एनर्जी एक्सएल के कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3जी, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और ए-जीपीएस शामिल हैं। यह स्मार्टफोन गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी