टेक इंडस्ट्री उस दौर में पहुंच गई है जहां अब आधिकारिक लॉन्च तक किसी भी डिवाइस के स्पेसिफिकेशन को छिपा कर रखना नामुमकिन हो गया है। अब ब्लैकबेरी का डीटीईके60 भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। हालांकि, खबरों के मुताबिक कंपनी फोन के लीक के लिए खुद जिम्मेदार है। कंपनी की वेबसाइट पर ही इस स्मार्टफोन को कुछ देर के लिए सार्वजनिक रूप से लिस्ट कर दिया गया।
क्रैकबेरी की
रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैकबेरी ने 'डूनॉटपब्लिश' नाम के एक
वेबपेज पर डीटीईके60 स्मार्टफोन की जानकारी दी। इस वेबपेज पर इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। लेकिन कंपनी ने अब इस लिस्टिंग को हटा दिया है।
लीक हुए स्पेसिफिकेशन से पिछली खबरों की तरह ही इस डिवाइस के ब्लैकबेरी 'एरगॉन' स्मार्टफोन होने का पता चलता है। डीटीईके60 डिवाइस में 5.5 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 64-बिट स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होने की खबरें हैं।
बात करें कैमरे की तो ब्लैकेरबेरी के इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा हो सकता है। डीटीईके60 में 3000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर और एक कनवीनियेंस बटन भी होने की उम्मीद है।
इसी साल जुलाई में, ब्लैकबेरी ने अपना दूसरा एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन डीटीईके50 लॉन्च किया था। ब्लैकबेरी ने इसे 'दुनिया का सबसे सुरक्षित एंड्रॉयड स्मार्टफोन' करार दिया था। इसके अलावा कंपनी ने कहा था अगर कोई इसके कैमरा या माइक्रोफोन का रिमोट इस्तेमाल या फिर फोन के लोकेशन की जानकारी एक्सेस करने की कोशिश कर रहा हो तो यह स्मार्टफोन यूज़र को अलर्ट कर देता है।
डीटीईके60 एक बड़ा, ज्यादा स्पीड वाले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है।