सीईएस 2017 शो में बुधवार को होने वाले असूस के इवेंट से पहले, क्वालकॉम ने गलती से कंपनी के आने वाले टैंगो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होने का खुलासा कर दिया। अगर क्वालकॉम के ब्लॉग पर भरोसा किया जाए तो, असूस सीईएस में इस हफ्ते ज़ेनफोन एआर लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन टैंगो इनेबल होने के साथ ही डेड्रीम रेडी भी है।
क्वालकॉम ने हालांकि बाद में ब्लॉग पोस्ट को हटा लिया लेकिन
जीएसएमअरीना और दूसरी वेबसाइट ने इसे देख लिया। इस पोस्ट से खुलासा होता है कि असूस ज़ेनफोन एआर दुनिया का पहला मोबाइल डिवाइस है जो टैंगो इनेबल है और डेड्रीम रेडी भी है। स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर को इससे पहले
गूगल पिक्सल और
वनप्लस 3टी में दिया जा चुका है। याद दिला दें कि गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो मिशन के तहत स्मार्टफोन में ऑग्युमेंटेड रियलिटी से टैंगो की शुरुआत हुई। पहला टैंगो स्मार्टफोन
लेनोवो फैब 2 प्रो है और अब असूस ज़ेनफोन एआर दुनिया का दूसरी टैंगो स्मार्टफोनन होगा।
असूस सीईएस में एक बड़ी पेशकश करना चाहती थी लेकिन क्वालकॉम ने थोड़ी जल्दबाजी कर दी। टिप्सटर इवान ब्लास ने भी असूस ज़ेनफोन एआर की
लीक तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें इस डिवाइस का अगला व पिछला हिस्सा देखा जा सकता है। इस लीक में डिवाइस के स्लीक लुक को रियर पर कैमरा सेटअप के साथ देखा जा सकता है। अगले हिस्से में एक होम बटन है और शायद इसी में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है।
क्वालकॉम ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया कि टैंगो डिवाइस में सिर्फ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर ही काम कर सकते हैं और भविष्य में आने वाले प्रोसेसर भी इसी क्षमता के साथ आएंगे। इसके अलावा, असूस ज़ेनफोन एआर के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिली है। बुधवार को लॉन्च इवेंट में इस डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है। गैज़ेट्स 360 लास वेगास में होने वाले सीईएस 2017 से आपको सीधे जानकारी पहुंचाएगा। बने रहिए हमारे साथ।