Apple को बिक्री में बड़ा घाटा, Vivo और Huawei ने छोड़ा पीछे

कंपनी को 2024 की चौथी तिमाही में Vivo, Huawei जैसी कंपनियों ने पछाड़ दिया।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • एपल को पछाड़ने में सबसे आगे Vivo रही
  • Huawei भी एपल से आगे निकल गई
  • Huawei चीन में अब दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन सैलर है
Apple को बिक्री में बड़ा घाटा, Vivo और Huawei ने छोड़ा पीछे

Apple को चीन में घरेलू कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Apple का दबदबा चीन में खत्म होता दिख रहा है। देश की घरेलू कंपनियां एपल से आगे निकलती दिख रही हैं। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2024 की तीसरी तिमाही तक टॉप पर रहने वाली एपल चीन में चौथी तिमाही में आकर घरेलू कंपनियों से पिछड़ गई। यानी Q4 2024 में कंपनी की सेल्स में गिरावट आई। आइए जानते हैं ये कौन सी कंपनियां हैं जो एपल को कड़ी टक्कर दे रही हैं। 

iPhone के लिए जानी जाने वाली Apple को चीन में घरेलू कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। कंपनी को 2024 की चौथी तिमाही में Vivo, Huawei जैसी कंपनियों ने पछाड़ दिया। Reuters के हवाले से आई खबर के अनुसार, Canalys की रिपोर्ट कहती है कि Cupertino बेस्ड कंपनी Apple चीन में पिछड़ गई। एपल को पछाड़ने में सबसे आगे Vivo रही जो अब देश में मार्केट को लीड कर रही है। इसी के साथ Huawei भी एपल से आगे निकल गई जो चीन में अब दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन सैलर है। 

हालांकि तीसरी तिमाही तक Huawei ही इकलौती कंपनी थी जो एपल से एक पायदान नीचे चल रही थी। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से Vivo इन दोनों को लीड करती हुई चौथी तिमाही में टॉप स्मार्टफोन कंपनी के स्थान पर काबिज हो गई। चीन की स्मार्टफोन मार्केट में कंपनियों के शेयर की बात करें तो Vivo इस वक्त मार्केट में 17% शेयर रखती है। दूसरे नम्बर पर Huawei है जिसका मार्केट शेयर 16% है। वहीं, Apple का मार्केट शेयर 15% रह गया है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple को चाइनीज मार्केट में इसलिए घाटा झेलना पड़ा क्योंकि आईफोन में AI पावर्ड फीचर्स का सपोर्ट अभी बहुत कम है। इन फीचर्स की कमी के चलते आईफोन देश में यूजर्स के लिए आकर्षक नहीं रहे। जबकि चीन में बिकने वाले अन्य ब्रैंड्स के स्मार्टफोन खूब AI फीचर्स के साथ आते हैं। यही कारण रहा कि चीन की मार्केट में कंपनी को एनुअल सेल्स में भारी घाटा झेलना पड़ा। 

Canalys के सीनियर एनालिस्ट Zhu Jiatao के मुताबिक, एपल इस वक्त मार्केट में अपने प्रतिद्वंदियों की तरफ से कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही है। Huawei लगातार अपने फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च करती आ रही है। चीन में घरेलू फोल्डेबल्स फोन की बिक्री भी बढ़ी है। Xiaomi और Vivo जैसी कंपनियां भी तकनीकी इनोवेशन को प्राथमिकता देकर यूजर्स का भरोसा जीतने में कामयाब रही हैं। इसलिए प्रीमियम सेग्मेंट में एपल के लिए मुकाबला और भी कड़ा हो गया है। घरेलू कंपनियां अफॉर्डेबल दाम में फ्लैगशिप, और प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मार्केट में उतार रही हैं। जिससे एपल के आईफोन्स का रंग मार्केट में फीका होने लगा है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »