Apple ने अपने Awe Dropping इवेंट 2025 में iPhone 17 सीरीज, Watch Series 11 और AirPods Pro 3 लॉन्च किए। साथ ही कंपनी ने iOS 26 और watchOS 26 की रिलीज डेट भी कन्फर्म की।
iOS 26 में पूरा UI अब ट्रांसलूसेंट और फ्लुइड लुक के साथ मिलेगा
Photo Credit: Apple
Apple का ‘Awe Dropping' इवेंट मंगलवार को आयोजित हुआ, जिसमें कंपनी ने कई बड़े हार्डवेयर लॉन्च पेश किए। iPhone 17 सीरीज, Apple Watch Series 11 और नए AirPods Pro 3 ने सुर्खियां बटोरीं। लेकिन इसके अलावा एक और अहम घोषणा हुई, iOS 26 और watchOS 26 की रिलीज डेट। दोनों नए ऑपरेटिंग सिस्टम्स में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक बड़े बदलाव किए गए हैं। तो चलिए आपको इनके फीचर्स, कंपेटिबल डिवाइसेज और टाइमलाइन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Apple ने बताया है कि iOS 26 को एक ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के रूप में 15 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि कंपनी ने साफ कहा है कि कुछ फीचर्स हर भाषा और क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि यह स्थानीय नियमों और लिमिटेशन्स पर भी निर्भर करेगा।
इसी दिन, यानी 15 सितंबर को ही watchOS 26 का स्टेबल वर्जन भी रोलआउट होगा। यह अपडेट Apple Watch Series 6 और नए मॉडल्स, Apple Watch SE (2nd gen और नए) और सभी Apple Watch Ultra मॉडल्स के लिए उपलब्ध रहेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि वॉच को पेयर करने के लिए यूजर के पास कम से कम iPhone 11 या उससे नया मॉडल iOS 26 के साथ होना चाहिए।
iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air लेटेस्ट वर्जन के साथ ही शिप होंगे, लेकिन Apple ने iOS 26 को पुराने मॉडल्स तक भी पहुंचाने का वादा किया है। नया अपडेट iPhone 11 सीरीज और उसके बाद आए सभी मॉडल्स, साथ ही iPhone SE (2nd gen और नए) और iPhone 16e तक उपलब्ध रहेगा।
पूरी लिस्ट:
Apple ने घोषणा की है कि iOS 26, 15 सितंबर 2025 से OTA अपडेट के रूप में उपलब्ध होगा।
iOS 26, iPhone 11 सीरीज और उससे नए मॉडल्स, तथा iPhone SE (2nd gen और ऊपर) पर मिलेगा।
यह अपडेट Apple Watch Series 6 और नए मॉडल्स, Watch SE (2nd gen और ऊपर), और सभी Watch Ultra मॉडल्स पर उपलब्ध होगा।
नया Liquid Glass डिजाइन और Apple Intelligence फीचर्स जैसे Live Translation व Visual Intelligence।
Wrist flick जेस्चर, नए Flow और Exactograph वॉच फेस, Live Translation और AI-पावर्ड Call Screening।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।