Android 13 का नया फीचर, बिना सिम कार्ड स्‍लॉट के चलेंगे स्‍मार्टफोन, Apple यूजर्स को भी होगा फायदा

इस फीचर के जरिए गूगल एक ही eSIM को दो कैरियर प्रोफाइल असाइन करना चाहती है, ताकि आसानी से नेटवर्क के बीच स्विच किया जा सके।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 4 अप्रैल 2022 19:25 IST
ख़ास बातें
  • फीचर को iOS और यहां तक कि विंडोज पर भी लागू किया जा सकता है
  • Android 13 को इस साल के आखिर में रिलीज किए जाने की चर्चाएं हैं
  • उससे पहले इसे Google के डेवलपर इवेंट में अनवील किया जा सकता है

कहा जाता है कि Google साल 2020 में फाइल किए गए एक पेटेंट के आधार पर इस फीचर को तैयार कर रही है।

टेक दिग्‍गज गूगल (Google), Android 13 के लिए एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जो एक ही फोन में दो सिम कार्ड इस्‍तेमाल करने वालों के लिए गेम-चेंजर होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, भले ही यह फीचर एंड्रॉयड 13 के साथ शुरू हो सकता है, लेकिन यह सिर्फ एंड्रॉयड तक सीमित नहीं होगा। इसे iOS और यहां तक कि विंडोज पर भी लागू किया जा सकता है। इस फीचर को मल्टीपल इनेबल्ड प्रोफाइल (MEP) कहा जाता है, जो खासतौर पर ई-सिम इस्‍तेमाल करने वालों के लिए फायदेमंद होगा। 

Esper की एक रिपोर्ट के अनुसार, मल्टीपल इनेबल्ड प्रोफाइल (MEP) नाम के इस फीचर के जरिए गूगल एक ही eSIM को दो कैरियर प्रोफाइल असाइन करना चाहती है, ताकि आसानी से नेटवर्क के बीच स्विच किया जा सके। 

कहा जाता है कि Google साल 2020 में फाइल किए गए एक पेटेंट के आधार पर इस फीचर को तैयार कर रही है। यह मौजूदा सिम इंटरफेस को दो डिजिटल कनेक्शन में बांटने की बात करता है। पहले भी ऐसी खबरें आई हैं कि Google एक इंजीनियरिंग पिक्सल हार्डवेयर पर इसकी टेस्टिंग कर रहा है। कहा जाता है कि इससे मैन्‍युफैक्‍चरर्स को हार्डवेयर के लिए डिवाइस में ज्‍यादा स्‍पेस मिलेगा और सिम कार्ड स्‍लॉट से भी छुटकारा मिल सकता है। 

Android 13 को इस साल के आखिर में रिलीज किए जाने की चर्चाएं हैं। कहा जाता है कि उससे पहले मई में Google के डेवलपर सम्मेलन Google I/O 2022 में Android 13 को पूरी तरह से अनवील किया जा सकता है। अब तक कंपनी ने Android 13 डेवलपर प्रिव्‍यू 1 रिलीज किया है, जिसमें प्राइवेसी से जुड़े कई बदलाव किए गए हैं। 

डेवलपर प्रिव्‍यू ने कई फीचर्स को दिखाया है। इनमें सिस्टम फोटो पिकर, नियर वाई-फाई डिवाइसेस फीचर, थीम वाले ऐप आइकन, प्रति-ऐप लैंग्‍वेज प्राथमिकताएं, क्विक सेटिंग्स प्लेसमेंट API समेत कई चीजें शामिल हैं। कहा जाता है कि इसमें ऐपल हैंडऑफ-स्टाइल फीचर भी मिल सकता है, जिसमें सिर्फ टैप करके प्‍लेबैक को ट्रांसफर किया जा सकता है।  
Advertisement

इसके अलावा, गूगल उसकी पिक्‍सल सीरीज को भी बजट सेगमेंट में लाने की तैयारी कर रही है। कई रिपोर्टों में यह बताया गया है कि Pixel 6 सीरीज के स्‍मार्टफोन का बजट वर्जन आ सकता है। हाल में यह पता चला है कि कंपनी Google Pixel 6a को मई में Google I/O इवेंट में अनाउंस कर सकती है। इसे 28 जुलाई को लॉन्‍च किया जा सकता है। 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola Edge 60 Neo में हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, OLED स्क्रीन
  2. Samsung का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फ्लैगशिप फोन मिल रहा ₹25000 सस्ता
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15 में हो सकता है 120W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट, IECEE सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग
  2. Swiggy और Zomato से ऑर्डर करने पर चुकाना होगा ज्यादा प्राइस, फेस्टिवल डिमांड के कारण बढ़ी प्लेटफॉर्म फीस
  3. क्रिप्टो ट्रेडिंग में लगातार तीसरे वर्ष भारत को मिली टॉप पोजिशन
  4. Samsung Galaxy S25 FE नए टैबलेट के साथ कल होगा लॉन्च: स्पेसिफिकेशन्स, कीमत से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक, जानें सब कुछ
  5. Motorola Edge 60 Neo में हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, OLED स्क्रीन
  6. Air India ने लगाई SALE, Rs 13,300 में इंटरनेशनल राउंड ट्रिप, केवल यहां से करनी होंगी बुक
  7. 96km की रेंज और 45km/h टॉप स्पीड! लॉन्च हुई Kingbull की नई ई-बाइक, जानें कीमत
  8. Apple के iPhone 17 Pro Max में हो सकता है नए डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल 
  9. Oppo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला A5i Pro 5G फोन, जानें कीमत
  10. Maruti Suzuki ने e-Vitara का यूरोप में शुरू किया एक्सपोर्ट, जल्द होगा भारत में लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.