Amazon पर आज स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल का आखिरी दिन है। जी हां यह सेल 10 दिसंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर, 2022 तक चलने वाली है। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो आपके लिए सिर्फ आज का मौका ही बाकि है। ई-कॉमर्स साइट स्मार्टफोन पर कीमत में कटौती, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ दे रही है। आज हम आपको यहां पर मौजूद तीन प्रीमियम स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन पर जमकर डिस्काउंट मिल रहा है।
OnePlus Nord 2T 5GOnePlus Nord 2T 5G के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,914 रुपये है, लेकिन यह 12 प्रतिशत छूट के बाद
28,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं इस फोन को महज 1,385 रुपये की शुरुआती मासिक EMI में भी खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI क्रेडिट CBCC क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1695 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 13,400 रुपये तक बचत की जा सकती है।
iQOO Neo 6 5Gऑफर की बात करें तो
iQOO Neo 6 5G के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है, लेकिन यह 14 प्रतिशत छूट के बाद
29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इस फोन को महज 1,433 रुपये की शुरुआती मासिक EMI में भी खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के मामले में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 3,000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर के लिए पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज में देने पर 13,400 रुपये तक बचत की जा सकती है।
Xiaomi 12 ProAmazon पर
Xiaomi 12 Pro के 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है, लेकिन यह 30 प्रतिशत छूट के बाद
55,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं इस फोन को महज 2,675 रुपये की शुरुआती मासिक EMI में भी खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 4,000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर के लिए पुराना एक्सचेंज करने पर 18,400 रुपये तक छूट मिल सकती है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Xiaomi 12 Pro में 6.73 इंच की WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 दिया गया है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है।