अमेज़न सेलः iPhone 7, Moto X Force और LG G6 पर मिल रहे हैं ये ऑफर

अमेज़न इंडिया पर स्मार्टफोन सेल अपने आखिरी चरण में हैं। लेकिन आपके पास अभी कई बेहतरीन ऑफर हैं जिनका फायदा उठाना संभव है। इस ई-कॉमर्स साइट पर ऐप्पल, सैमसंग, वनप्लस, कूलपैड, मोटोरोला और अन्य ब्रांड के हैंडसेट के साथ ऑफर दिए जा रहे हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 21 जून 2017 13:09 IST
ख़ास बातें
  • अमेज़न इंडिया पर स्मार्टफोन सेल अपने आखिरी चरण में है
  • आपके पास अभी कई बेहतरीन ऑफर हैं जिनका फायदा उठाना संभव है
  • ऐप्पल, सैमसंग, वनप्लस, कूलपैड, मोटोरोला और अन्य ब्रांड पर छूट
अमेज़न इंडिया पर स्मार्टफोन सेल अपने आखिरी चरण में हैं। लेकिन आपके पास अभी कई बेहतरीन ऑफर हैं जिनका फायदा उठाना संभव है। इस ई-कॉमर्स साइट पर ऐप्पल, सैमसंग, वनप्लस, कूलपैड, मोटोरोला और अन्य ब्रांड के हैंडसेट के साथ ऑफर दिए जा रहे हैं। प्रोडक्ट पर सीधी छूट तो मिल ही रही है, साथ में एक्सचेंज ऑफर, कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई वाले विकल्प भी हैं। इन सबके अलावा Amazon सेल में आप चुनिंदा टेलीकॉम ऑपरेटर से मोबाइल डेटा भी पा सकते हैं। ऑफर इतने हैं कि आपके लिए हर किसी के बारे में जांच-पड़ताल कर पाना आसान नहीं है। ऐसे में हमने आपकी सुविधा के लिए वो ऑफर ढूंढ निकाले हैं जिनके बारे में विचार करना गलत नहीं होगा।
 

iPhone 7

अमेज़न सेल में ऐप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 7 के सभी वेरिएंट की कीमत कम कर दी गई है। आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 128 और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमशः 52,987 और 64,800 रुपये में उपलब्ध हैं। छूट के अलावा आप आईफोन 7 के तीनों वेरिएंट के साथ 11,082 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
 

iPhone 6 और iPhone 6s

अगर लेटेस्ट आईफोन मॉडल आपके लिए बहुत ज़्यादा महंगा है तो आपको iPhone 6 और iPhone 6s पर मिल रही छूट पर भी नज़र डालना चाहिए। iPhone 6 का 32 जीबी वेरिएंट आमतौर पर 26,999 रुपये में मिलता है लेकिन सेल में 25,499 रुपये में बेचा जा रहा है। इसी तरह से आईफोन 6एस का 32 जीबी वेरिएंट 36,999 रुपये की जगह 34,999 रुपये में बिक रहा है। छूट 2,000 रुपये की है। इन फोन के साथ भी आप 11,082 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकेंगे।
 

Moto X Force

शैटरशिल्ड डिस्प्ले से लैस Moto X Force पर अमेज़न सेल में सबसे बड़ी छूट दी गई है। मोटो एक्स फोर्स का 64 जीबी वेरिएंट 22,000 रुपये की छूट के साथ 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इतनी बड़ी कटौती के बाद आपके पास 11,082 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी है। फरवरी 2016 में भारत में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी का कहना है कि कंक्रीट के स्लैब पर गिरने के बाद भी इसका डिस्प्ले नहीं टूटेगा।
 

LG G6

LG G6 को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इसे आईफोन 7 और सैमसंग गैलेक्सी एस8 की लीग का फोन माना जाता है। याद रहे कि फोन को मात्र दो महीने पहले 51,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, यानी डिस्काउंट 12,000 रुपये का है। इसके अलावा आपको 11,802 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। रिलायंस जियो की ओर से 100 जीबी डेटा भी मुफ्त मिल रहा है। अगर आप इस हैंडसेट को क्रेडिट कार्ड ईएमआई विकल्प के साथ खरीद रहे हैं तो आपको ब्याज की राशि अमेज़न पे बैलेंस के रूप में वापस दे दी जाएगी।
 

OnePlus 3T

मौज़ूदा OnePlus फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3T की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है। लेकिन यह 11,082 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा उठाने में सफल होते हैं तो 29,999 रुपये वाला यह फोन 18,917 रुपये में आपका हो जाएगा। इस हैंडसेट का 128 जीबी मॉडल आउट ऑफ स्टॉक है। ऐसे में आपके पास सिर्फ 64 जीबी वाला ऑफर उपलब्ध है। इसके अलावा अमेज़न की ओर से किंडल यूज़र को 500 रुपये का प्रमोशनल ईबुक क्रेडिट और 250 रुपये का कैशबैक अमेज़न पे बैलेंस के तौर पर दिया जा रहा है।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo T4 Pro 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास बात
  2. Samsung ने लॉन्च किया 10.9 इंच डिस्प्ले, S Pen सपोर्ट वाला Galaxy Tab S10 Lite, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo T4 Pro 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास बात
  2. OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च: 54 घंटे का बैटरी बैकअप, गेमिंग के लिए 47ms लो लेटेंसी मोड, जानें कीमत
  3. AI हो रहा फेल? 95 प्रतिशत प्रोजेक्ट हुए नाकाम, जानें क्या है वजह
  4. भारत में चीन के TikTok और Aliexpress के कमबैक की असली हकीकत यहां जानें
  5. Samsung ने लॉन्च किया 10.9 इंच डिस्प्ले, S Pen सपोर्ट वाला Galaxy Tab S10 Lite, जानें कीमत
  6. Apple का फोल्डेबल iPhone अगले साल हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे 4 कैमरे और ऐसे नए फीचर्स
  7. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A07 4G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च होने के बाद ये फोन हुआ 30 हजार रुपये सस्ता, जानें क्या है ऑफर
  9. Oppo के Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 4 रियर कैमरा
  10. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab S10 Lite, जानें स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.