अमेजन पर 15 हजार रुपये में आने वाले स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है।
Honor X7c 5G में 5200mAh की बैटरी दी गई है।
Photo Credit: Honor
अगर आपका बजट 15000 रुपये है और आप नया स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। जी हां आज हम 15 हजार रुपये में आने वाले स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर की बात कर रहे हैं, जिन्हें अमेजन सेल में सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस लिस्ट में Honor X7c 5G, Samsung Galaxy M17 5G, Poco M6 Plus 5G, iQOO Z10x 5G और Redmi 15 5G शामिल हैं। आइए 15000 रुपये वाले स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील्स और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Honor X7c 5G
Honor X7c 5G का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 13,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (375 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 13,622 रुपये हो जाएगी। Honor X7c 5G में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है। यह फोन IP64 रेटिंग से लैस है। इस फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M17 5G
Samsung Galaxy M17 5G का 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। कूपन ऑफर से 500 रुपये की बचत हो सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 12,499 रुपये हो जाएगी। Samsung Galaxy M17 5G में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह फोन IP54 रेटिंग से लैस है।
Poco M6 Plus 5G
iQOO Z10x 5G
iQOO Z10x 5G का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1250 रुपये तक) पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 11,748 रुपये हो जाएगी। इसमें 6500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है।
Redmi 15 5G
Redmi 15 5G का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (375 रुपये तक) पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 14,623 रुपये हो जाएगी। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेन3 प्रोसेसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी