WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को स्टिकर का इस्तेमाल करके मैसेज और मीडिया पर रिएक्ट करने की सुविधा देता है। प्लेटफॉर्म पहले से ही इमोजी रिएक्ट का सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स ऐप पर किसी भी इमोजी का चयन करके किसी मैसेज पर अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं। अब WhatsApp कथित तौर पर अपने एंड्रॉयड ऐप पर मैसेज और मीडिया फाइल के लिए स्टिकर रिएक्शन जोड़ रहा है। यह फीचर एंड्रॉयड बीटा एंड्रॉयड 2.25.13.23 अपडेट के लिए
WhatsApp पर उपलब्ध है जो गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध है। टेस्टर्स इस फीचर को ट्राई नहीं कर सकते हैं क्योंकि अभी भी इस पर काम चल रहा है।
फीचर ट्रैकर WABetaInfo के एक ब्लॉग पोस्ट के
अनुसार, WhatsApp जल्द ही लोगों को स्टिकर का इस्तेमाल करके मैसेज और मीडिया पर रिएक्ट करने की सुविधा देगा। इससे यूजर्स मैसेज को टाइप किए बिना किसी मैसेज के बारे में जल्दी से रिएक्ट करने में मदद करेंगे। नया फीचर कथित तौर पर स्टिकर कीबोर्ड में उपलब्ध स्टिकर की पूरी सीरीज का सपोर्ट करेगा, जिसमें WhatsApp के ऑफिशियल स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किए गए स्टिकर भी शामिल हैं।
फीचर ट्रैकर के अनुसार, यूजर्स पहले से सेव गए स्टिकर के साथ-साथ एक्सटर्नल ऐप्स के जरिए इंपोर्ट किए गए थर्ड-पार्टी स्टिकर का भी उपयोग कर सकेंगे। एनिमेटेड स्टिकर को रिएक्ट के तौर पर सपोर्ट किया जाएगा, जिसमें लोटी फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करके डिजाइन किए गए स्टिकर शामिल हैं। एनिमेटेड स्टिकर को शामिल करके वॉट्सऐप का टारगेट सामान्य स्टेबल इमोजी के मुकाबले में ज्यादा एक्सप्रेसिव और डायनेमिक विजुअल के साथ रिएक्शन को बढ़ाना है। इस फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप बीटा 2.25.13.23 पर तैयार किया गया था और अभी यह टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि इस पर अभी काम चल रहा है। मैसेज और मीडिया के लिए स्टिकर रिएक्शन फिलहाल अन्य मैसेजिंग ऐप iMessage पर सपोर्टेड हैं।
इसके अलावा रिपोर्ट में स्टिकर रिएक्शन फीचर को दिखाने वाला एक स्क्रीनशॉट शामिल है, जिससे इस बात का पता चलता है कि जब यह रोल आउट होगा तो यह कैसा नजर आएगा। स्क्रीनशॉट के अनुसार, मैसेज को लंबे समय तक प्रेस करने पर एक स्टिकर के साथ 6 उपलब्ध इमोजी के साथ पॉप-अप मेनू नजर आएगा। वर्तमान में मैसेज रिएक्शन स्मार्टफोन पर उपलब्ध सभी इमोजी तक लिमिटेड हैं। स्टीकर रिएक्शन फंक्शनैलिटी अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और आखिर में रिलीज से पहले इसमें बदलाव हो सकता है। उम्मीद है कि इसे पहले बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा, उसके बाद इसे स्टेबल चैनल पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।