हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारतीय वायुसेना ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक अत्याधुनिक AWACS (Airborne Warning and Control System) विमान को मार गिराया है, जो पाकिस्तान की वायुसेना के लिए 'आसमान में आंख' की तरह काम करता था। यदि आपने भी यह खबर सुनी और अब आप सोच में हैं कि आखिर यह AWACS सिस्टम क्या होता है या काम कैसे करता है, तो यहां हम आपको इस सिस्टम के बारे में सब कुछ विस्तार से बता रहे हैं।
AWACS: आसमान में उड़ती 'आंख'
AWACS यानी Airborne Warning and Control System, एक ऐसा विमान होता है जो आसमान में उड़ते हुए दुश्मन के विमानों, मिसाइलों और ड्रोन की निगरानी करता है। यह सिस्टम 360 डिग्री कवरेज के साथ सैकड़ों किलोमीटर दूर तक की गतिविधियों का पता लगा सकता है। AWACS विमानों में शक्तिशाली रडार और संचार उपकरण होते हैं, जो युद्ध के दौरान कमांड और कंट्रोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पाकिस्तान का AWACS बेड़ा: Saab 2000 Erieye और ZDK-03
पाकिस्तान वायुसेना के पास दो प्रमुख AWACS सिस्टम हैं, स्वीडन का Saab 2000 Erieye और चीन का ZDK-03 Karakoram Eagle। Saab 2000 Erieye में AESA रडार होता है, जो 450 किमी तक की दूरी पर लक्ष्य का पता लगा सकता है। यह सिस्टम पाकिस्तान के JF-17 जैसे फाइटर जेट्स को रियल-टाइम डेटा प्रदान करता है, जिससे उनकी मारक क्षमता बढ़ जाती है। ZDK-03 भी एक शक्तिशाली AEW&C प्लेटफॉर्म है, जो पाकिस्तान की हवाई निगरानी क्षमताओं को और मजबूत करता है।
भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर
NDTV के
मुताबिक, हाल ही में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के एक AWACS विमान को मार गिराया। यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में की गई थी। भारतीय वायुसेना ने इस हमले में S-400 और Barak-8ER जैसे एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया। इस ऑपरेशन से पाकिस्तान की हवाई निगरानी और कमांड क्षमताओं को गंभीर झटका लगा है।
भारत की तैयारी
भारत ने हाल ही में अपने एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत किया है। S-400 Triumf और Barak-8ER जैसे सिस्टम्स के जरिए भारत ने अपनी हवाई सीमाओं की सुरक्षा को और पुख्ता किया है। इसके अलावा, भारत DRDO द्वारा विकसित Netra AEW&C सिस्टम को भी अपनी वायुसेना में शामिल कर रहा है। इन कदमों से भारत की हवाई निगरानी और प्रतिक्रिया क्षमताएं और मजबूत होंगी।