Mobile World Congress इस साल 26 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें कई ब्रांड मोबाइल टेक्नोलॉजी से संबंधित पेशकश करेंगे। इवेंट का समय नजदीक आने पर Tecno ने इस इवेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि की है। कंपनी MWC में AR ग्लास के साथ AR गेमिंग सेट और एक रोबोट डॉग शोकेस करेगी। इवेंट में Tecno का एक नया Pova सीरीज स्मार्टफोन भी पेश किया जाएगा। यह अपनी यूनिवर्सल टोन टेक्नोलॉजी और रोलेबल कॉन्सेप्ट फोन के एडवांस वर्जन को भी पेश करेगा।
Tecno ने मंगलवार 6 फरवरी को एक
प्रेस रिलीज के जरिए घोषणा की कि वह इस साल MWC में कंपनी की नई टेक्नोलॉजी को पेश करेगा। इस इवेंट में Dynamic 1 नाम का एक रोबोटिक डॉग और एक कंबाइंड एआर ग्लास और विंडोज गेमिंग हैंडहेल्ड पेश किया जाएगा। Dynamic 1 जर्मन शेफर्ड पर बेस्ड एआई और रियल फीचर्स प्रदान करेगा। दावा किया जाता है कि यह कमांड को आसानी से समझ सकता है और रियल एक्शन कर सकता है।
Tecno के पहले Windows AR गेमिंग हैंडहेल्ड को Pocket Go कहा जाता है और यह AR ग्लास और एक हैंडहेल्ड डिवाइस एक साथ प्रदान करता है। इसका डिजाइन काफी लाइट और पोर्टेबल है। इसके अलावा Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन बार्सिलोना में MWC 2024 में ग्लोबल स्तर पर पेश होगा। इस इवेंट में कंपनी की भविष्य की एआई और एआर टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सल टोन टेक्नोलॉजी, नए कॉन्सेप्ट और काफी कुछ देखने को मिलेगा।
ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि इवेंट के दौरान Tecno अपने पहले रोलेबल फोन फैंटम अल्टिमेट को पेश करेगा। ब्रांड ने पहले ही सितंबर 2022 में रोलेबल डिस्प्ले के साथ अपने फैंटम अल्टिमेट प्रोटोटाइप को शोकेस किया है। फोन में 6.55 इंच की डिस्प्ले है और यह एक छोटे टैबलेट के फॉर्म फैक्टर के साथ, एक बटन के टच पर 7.11 इंच तक एक्सटेंड होना शुरू हो जाता है। Tecno Phantom Ultimate में CSOT द्वारा तैयार लो टेंप्रेचर वाले पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर (TFT) रोलेबल डिस्प्ले है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 स्पेन के बार्सिलोना में 26-29 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।