Tata ने भारत में सस्ती मजबूत माइक्रो SUV Tata Punch कार की लॉन्च, ऑनलाइन ऐसे करें बुक

Tata Punch सब-कॉम्पैक्ट SUV के मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रिम्स की भारत में कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसका टॉप ट्रिम  8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में बेचा जाएगा।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 18 अक्टूबर 2021 14:14 IST
ख़ास बातें
  • Tata Punch भारत में 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च
  • टॉप मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रिम की कीमत क्रमश: 8.79 लाख और 9.39 लाख रुपये है
  • ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को मिली है 5 स्टार रेटिंग

Tata Punch की भारत में कीमत 5.49 लाख रुपये (ex-showroom) से शुरू होती है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपनी लेटेस्ट कार टाटा पंच (Tata Punch) माइक्रो एसयूवी लॉन्च कर दी है। लंबे समय से यह कार चर्चा में थी और अब, देश के ऑटोमोबाइल दिग्गज ने इससे पर्दा उठा दिया है। टाटा पंच की भारत में शुरुआती कीमत (Tata Punch price in India) 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इस कीमत पर ग्राहकों को 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन, बेहतरीन स्पेस और कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं,  Tata Nexon और Tata Altroz के बाद अब Tata Punch ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कंपनी की तीसरी कार है। इसका मतलब यह टाटा की तीसरी सबसे सुरक्षित कार है।
 

Tata Punch price in India, booking details

Tata Punch सब-कॉम्पैक्ट SUV के मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रिम्स की भारत में कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसका टॉप ट्रिम  8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में बेचा जाएगा। इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ट्रिम्स की भारत में कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होते हुए 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। टाटा पंच की प्री-बुकिंग (Tata Punch pre-booking) पहले से ही शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसे 21,000 रुपये कीमत के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक करा सकते हैं।
 

Tata Punch specifications, features

पावर से शुरुआत करते हैं। Tata Punch में नई पीढ़ी का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन लगा है, जो नई डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 85hp की मैक्स पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड हैं और Nexon और Altroz की तरह यह कार भी ड्राइव मोड्स के साथ आती है, जिसमें ड्राइवर जरूरत के हिसाब से सिटी और ईको ड्राइव मोड को चुन सकते हैं।

वहीं, सेफ्टी में भी यह कार किसी से कम नहीं है। जैसा की हमने बताया, Tata Punch ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कंपनी की तीसरी कार है, जिसका मतलब यह टाटा की तीसरी सबसे सुरक्षित कार है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) मिली है।

Tata Punch को सभी वर्गों को, खासतौर पर युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह दिखने में काफी बोल्ड है। फ्रंट में बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसमें एलईडी डीआरएल को हेडलाइट से अलग रखा गया है। हेडलाइट भी बड़ी हैं, जो बड़े बंपर और ग्रिल के साथ मिलकर इस कॉम्पेक्ट माइक्रो एसयूवी को मस्कुलर लुक देती हैं। इसमें ऊंचे ग्राउंड क्लियरेंस के साथ कमांडिंग ड्राइव पोजिशन मिलती है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 193mm है। वहीं, इसमें 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील शामिल किए गए हैं।

फीचर्स की बात करें, तो टाटा पंच में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम में Apple Car Play और Android Auto फीचर भी मिलता है। स्पोर्टी लुक के लिए इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जो इस कीमत में एक अच्छा और प्रभावित करने वाला एड-ऑन है। इतना ही नहीं, कार IRA कनेक्टेड फीचर पैक से लैस आती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 15 Pro का Game of Thrones एडिशन जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. टैबलेट की बढ़ी डिमांड, Apple का पहला स्थान बरकरार
  3. Infinix Hot 60i 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  4. दिल्ली मेट्रो टिकट घर बैठे कैसे करें बुक, Uber के जरिए ऑनलाइन होगी बुकिंग
  5. iQOO Z10R 5G vs Moto G96 5G vs Samsung Galaxy F36 5G: खरीदने से पहले देखें कौन रहेगा बेहतर
  6. FASTag Annual Pass: एक बार रिचार्ज करो और टेंशन खत्म! क्या है एनुअल पास और कैसे करें एक्टिव? यहां जानें
  7. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
  8. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
  9. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  10. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.