Tata Altroz का CNG मॉडल सनरूफ, वायरलेस चार्जर के साथ लॉन्च, कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू

Tata Motors के अनुसार, Altroz ​​iCNG को छह वेरिएंट्स, XE, XM+, XM+(S), XZ, XZ+(S) और XZ+O(S) में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.55 लाख रुपये तक जाती है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 22 मई 2023 20:19 IST
ख़ास बातें
  • Tata Altroz iCNG के बेस XE मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये है
  • टॉप XZ+O(S) मॉडल को 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है
  • Altroz iCNG में 1.2-लीटर रेवोट्रोन इंजन मिलता है

Tata Altroz iCNG को चार कलर ऑप्शन मिलते हैं

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने Altroz का CNG वर्जन लॉन्च किया है, जो कई ट्रिम्स में आता है और साथ ही इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। नए Altroz iCNG वर्जन को ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड सहित कुल चार कलर मिलते हैं। Tiago और Tigor के CNG वर्जन के बाद Altroz ​​iCNG कंपनी के बेड़े में तीसरा CNG मॉडल है। इसमें कई काम के प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर शामिल हैं।

Tata Motors के अनुसार, Altroz ​​iCNG को छह वेरिएंट्स, XE, XM+, XM+(S), XZ, XZ+(S) और XZ+O(S) में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.55 लाख रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। मॉडल को ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Altroz iCNG को तीन साल या 1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ पेश किया जा रहा है।
 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Altroz iCNG में 1.2-लीटर रेवोट्रोन इंजन मिलता है, जो 6000 rpm पर 73.5 PS की पावर और 35000 rpm पर 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। टाटा ने इस कार में भी ज्यादा से ज्यादा बूट स्पेस रखने के लिए ट्विन CNG सिलेंडर सिस्टम के साथ पेश किया गया है। सिलेंडर को लगेज एरिया के नीचे रखा गया है। इतना ही नहीं, Altroz iCNG मॉडल एडवांस सिंगल ECU के साथ आने वाला पहला मॉडल है, जिसमें CNG मोड में ही कार को डायरेक्ट स्टार्ट किया जा सकता है।

कंपनी ने कार में भर-भर के फीचर्स दिए हैं। CNG हैचबैक में प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs मिलते हैं। इसमें Harman द्वारा ट्यून्ड आठ-स्पीकर सिस्टम मिलता है। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple Carplay सपोर्ट करता है। इसमें प्रीमियम लेदर सीट मिलती है और साथ ही फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ रियर एसी वेंट भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, ड्राइवर सीट की उंचाई को एडजस्ट किया जा सकता है।

कार में डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। Tata Altroz ​​iCNG को ALFA (एजाइल, लाइट, फ्लेक्सिबल एंड एडवांस्ड) आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में फाइव-स्टार रेटिंग हासिल की है। फ्यूल भरने के समय कार को बंद रखने के लिए माइक्रो-स्विच भी दिया गया है, जो कार की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone हुआ चोरी या खोया तो Apple देगा नया iPhone, जानें क्या है गजब प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme GT 8 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, जानें सबकुछ
  2. iPhone हुआ चोरी या खोया तो Apple देगा नया iPhone, जानें क्या है गजब प्लान
  3. Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन में हो सकती है iPhone की सबसे बड़ी बैटरी
  4. MG Motor की Windsor EV ने बनाया रिकॉर्ड, 400 दिनों में बिकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स
  5. YouTube में आ रहा कमाल का फीचर! ऐप के अंदर ही शेयर कर सकेंगे वीडियो, चैटिंग की भी होगी सुविधा!
  6. 1.3 अरब पासवर्ड हो गए लीक! कहीं आपका डेटा तो नहीं शामिल? यहां करें चुटकी में चेक
  7. मेमोरी चिप्स की कॉस्ट बढ़ने से जल्द महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स
  8. Most Common Passwords 2025: भारत के लोग कौन सा पासवर्ड सबसे ज्यादा रखते हैं? जवाब हैरान कर देगा
  9. Bitcoin में भारी गिरावट से क्रिप्टो मार्केट को झटका, कुछ सप्ताह में 1.2 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान
  10. Samsung Galaxy A57 5G में मिल सकता है Exynos 1680 चिपसेट, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.