भारत के दिग्गज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung ने आज अपने 'बैक टू कैंपस' कैंपेन के तौर पर Samsung Galaxy Book, Galaxy Tab और Galaxy स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर की पेशकश की है। यहां हम आपको Samsung के इस ऑफर के तहत मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर
टैगलाइन 'शो देम हाउ इट्स डन' के साथ शुरू किया गया '
बैक टू कैंपस' कैंपेन Samsung Student+ प्रोग्राम के जरिए 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ 10 प्रतिशत तक स्पेशल डिस्काउंट प्रदान करता है। ऑफर में 12 हजार रुपये तक का बैंक कैशबैक और सैमसंग लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन पर अपग्रेड बोनस के तौर पर 8 हजार रुपये तक का बैंक कैशबैक भी शामिल है।
Samsung इंडिया के एमएक्स बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट आदित्य बब्बर ने कहा कि “आज के युवा में बहुत आत्मविश्वास है, जिन्हें ऐसी टेक्नोलॉजी की जरूरत है जो उन्हें न सिर्फ ज्यादा सीखने, बल्कि ज्यादा करने और ज्यादा बेहतर बनने में सक्षम बनाए। अपने नए 'बैक टू कैंपस' कैंपेन के साथ हम पूरे भारत में स्टूडेंट्स के लिए सैमसंग गैलेक्सी इकोसिस्टम की कनेक्टेड पावर को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। गैलेक्सी यूजर्स की नई जनरेशन के लिए यह अपने सपनों को पूरा करने और दुनिया को दिखाने का समय है कि यह कैसे किया जाता है।
यहां मिलेगा फायदा
सैमसंग का यह ऑफर 17 मई से
Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो गया इस दौरान Galaxy Book4, Galaxy Book3, Galaxy Book2 सीरीज, Galaxy Tab S9 सीरीज, Galaxy Tab A9 सीरीज, सैमसंग ए सीरीज और एस सीरीज समेत डिवाइसेज पर ऑफर लागू होंगे।
'बैक टू कैंपस' कैंपेन ऑफर के साथ स्टूडेंट्स
Samsung Galaxy Book4 Pro 360 लैपटॉप को वेरिएंट के आधार पर 1,53,990 रुपये से 1,69,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा
Galaxy Tab S9 WiFi 128GB सिर्फ 60,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा, जो कि सामान्य कीमत से 12000 रुपये कम है।
स्टूडेंट्स
Galaxy S24 को सस्ते में खरीद पाएंगे, जिसमें S24 का 8/128GB वेरिएंट 61,999 रुपये की शुरुआती पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें 5 हजार रुपये बैंक कैशबैक और 8 हजार रुपये अपग्रेड बोनस के साथ 13,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा।
Samsung टैबलेट और लैपटॉप बेस्ट कनेक्टेड इकोसिस्टम फीचर्स प्रदान करने वाले सैमसंग स्मार्टफोन के साथ बेहतर काम करते हैं। क्विक शेयर फीचर एक फ्लैश में डिवाइसेज के बीच अधिक स्टोरेज वाली फाइल शेयर करना आसान बनाता है। यह मल्टी-कंट्रोल फीचर स्टूडेंट को डिवाइसेज के बीच टेक्स्ट, फोटो और फाइल को ड्रेग, ड्रॉप या कॉपी करने और पेस्ट करने के साथ प्रोजेक्ट को मैनेज करने की सुविधा देता है। फोन लिंक फीचर स्टूडेंट को अपने फोन और लैपटॉप को बेहतर तरीके से कनेक्ट करने और मोबाइल ऐप खोलने, फाइल तक एक्सेस या यहां तक कि अपने हॉटस्पॉट को ऑन करने की सुविधा देती है।