Panchayat Season 4 हो रहा है 2 जुलाई को रिलीज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे नए एपिसोड्स

इस बार कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां Season 3 खत्म हुआ था, Phulera गांव में पंचायत चुनाव का माहौल गर्म है और प्रधान जी का मुकाबला भूषण जी से होगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इस बार कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां Season 3 खत्म हुआ था
  • Panchayat Season 4 को 2 जुलाई 2025 को स्ट्रीम किया जाएगा
  • इस सीजन में भी जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव आदि शामिल हैं
Panchayat Season 4 हो रहा है 2 जुलाई को रिलीज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे नए एपिसोड्स

Photo Credit: Amazon Prime Video

Phulera गांव की चाय, राजनीति और सचिव जी की शांत बकैती एक बार फिर लौटने वाली है। Panchayat का Season 4 ऑफिशियली अनाउंस हो चुका है और Amazon Prime Video पर इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। कंपनी के मुताबिक, Panchayat Season 4 को 2 जुलाई 2025 को स्ट्रीम किया जाएगा। Prime Video ने ये अपडेट शो की 5th एनिवर्सरी पर शेयर किया, यानी April 2020 में जो कहानी शुरू हुई थी, वो अब अपने चौथे चैप्टर में पहुंच चुकी है।

इस बार कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां Season 3 खत्म हुआ था, Phulera गांव में पंचायत चुनाव का माहौल गर्म है और प्रधान जी का मुकाबला भूषण जी से होगा। ऐसे में पॉलिटिकल चालबाजी, गांव के डायनामिक्स और सिचुएशनल कॉमेडी का पूरा पैकेज देखने को मिलेगा।
 

Panchayat Season 4: कहां और कैसे देख सकते हैं?

जैसे पिछले सीजन आए थे, Panchayat Season 4 भी Amazon Prime Video पर ही आएगा। अगर आपके पास Prime का सब्सक्रिप्शन है, तो 2 जुलाई से आप इसे मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं। फिलहाल एपिसोड की काउंट या रिलीज टाइप (बिंज या वीकली) की जानकारी सामने नहीं आई है।
 

Panchayat Season 4: क्या नया देखने को मिलेगा?

Prime Video के टीजर के हिसाब से इस बार गांव की राजनीति और भी ज्यादा इंटेंस होगी। वहीं अभिषेक त्रिपाठी, यानी सचिव जी की जिंदगी में भी कुछ पर्सनल फैसलों का असर दिखाई देगा। प्रधान जी बनाम भूषण जी पॉलिटिकल डिबेट, विकास का कन्फ्यूजन और मंजू देवी का रोल, इन सब पर फोकस रहेगा।
 

Panchayat Season 4: कास्ट

इस सीजन में अभिषेक शर्मा के रूप में जितेंद्र कुमार हैं, उसके बाद प्रतिभाशाली नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सांविका, अशोक पाठक, क्रांति देवी शर्मा और भी कई दिग्गज कलाकार हैं। सीजन चार का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है। राइटर्स में चंदन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा शामिल होंगे। संगीतकार अनुराग सैकिया हैं, जबकि छायाकार अमिताभ सिंह हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »