• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Panasonic ने लॉन्च किए हाई डेफिनेशन कैमरा और Wi Fi कनेक्टिविटी वाले 5 नए वीडियो डोर फोन, जानें फीचर्स

Panasonic ने लॉन्च किए हाई-डेफिनेशन कैमरा और Wi-Fi कनेक्टिविटी वाले 5 नए वीडियो डोर फोन, जानें फीचर्स

Panasonic के ये प्रोडक्ट एनालॉग, हाइब्रिड और IP-इंटिग्रेटेड मॉडल्स हैं। सभी मॉडल्स वेदर और वैंडल-प्रूफ रेटिंग्स के साथ आते हैं और सिक्योरिटी के लिए इमें 2-टीयर और 3-टीयर फीचर्स मिलते हैं।

Panasonic ने लॉन्च किए हाई-डेफिनेशन कैमरा और Wi-Fi कनेक्टिविटी वाले 5 नए वीडियो डोर फोन, जानें फीचर्स

Photo Credit: Panasonic

Panasonic की नई रेंज में VL-VA514, VL-SA74, VL-SA611, VL-SA72 और VL-SA71 मॉडल शामिल हैं

ख़ास बातें
  • इनमें पैनासोनिक SmartWiFi ऐप के जरिए कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है
  • ये मॉडल वेदरप्रूफ और वैंडल-प्रूफ डिजाइन के साथ आते हैं
  • लाइनअप बिल्ट-इन मेमोरी से लेकर एसडी कार्ड सपोर्ट तक स्टोरेज ऑप्शन देती है
विज्ञापन
Panasonic Life Solutions India ने भारत में वीडियो डोर फोन प्रोडक्ट्स की एक लंबी रेंज को लॉन्च किया है, जिसमें Panasonic VL-VA514, VL-SA74, VL-SA611, VL-SA72 और VL-SA71 मॉडल शामिल हैं। सभी मॉडल्स में घर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए एडवांस सिक्योरिटी उपाय शामिल हैं। ये मॉडल वेदरप्रूफ और वैंडल-प्रूफ डिजाइन के साथ आते हैं, जो कंपनी के दावे अनुसार, विभिन्न वातावरणों में मजबूती सुनिश्चित करते हैं। ये वाइड सर्विलांस कवरेज देने का दावा करते हैं। हर एक मॉडल बेहतर सुरक्षा के लिए हाई-डेफिनिशन डोर कैमरा, हैंड्स-फ्री वीडियो इंटरकॉम और इलेक्ट्रिक लॉक इंटीग्रेशन से लैस आता है। लाइनअप बिल्ट-इन मेमोरी से लेकर एसडी कार्ड सपोर्ट तक स्टोरेज ऑप्शन प्रदान करती है। इसके साथ ही इनमें पैनासोनिक SmartWiFi ऐप के जरिए एनालॉग CCTV कैमरे और मोबाइल ऐप एक्सेस के साथ इंटिग्रेशन की सुविधा भी मिलती है।

Panasonic VL-VA514, VL-SA74, VL-SA611, VL-SA72 और VL-SA71 देश भर में रिटेलर्स, अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स और पैनासोनिक के D2C स्टोर पर उपलब्ध होंगे। इनकी कीमतों को बाद में घोषित किया जाएगा।

Panasonic के ये प्रोडक्ट एनालॉग, हाइब्रिड और IP-इंटिग्रेटेड मॉडल्स हैं। सभी मॉडल्स वेदर और वैंडल-प्रूफ रेटिंग्स के साथ आते हैं और सिक्योरिटी के लिए इमें 2-टीयर और 3-टीयर फीचर्स मिलते हैं। VL-VA514 से शुरुआत करें, तो ये मल्टी-फ्लोर इंस्टॉलेशन के लिए आदर्श प्रतीत होता है, क्योंकि इसमें चार मंजिल तक सपोर्ट मिलता है। इसमें हैंड्स-फ़्री वीडियो इंटरकॉम और वेदरप्रूफ (IP65) और वैंडल-प्रूफ (IK10) डिजाइन शामिल है। इसमें 2-मेगापिक्सल का हाई-डेफिनिशन डोर कैमरा दिया गया है। मॉडल एनालॉग और हाइब्रिड मॉनिटर सपोर्ट करता है और आरएफआईडी कार्ड अनलॉक फीचर से लैस आता है। इसमें कलर नाइट विजन की सुविधा भी है।

वहीं, VL-SA72 में एनालॉग सीसीटीवी कैमरा इंटिग्रेशन मिलता है। ये अपने बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ 100 फोटो स्टोरेज का दावा करता है। ज्यादा स्टोरेज के लिए 32GB तक SD कार्ड सपोर्ट भी मिलता है। VL-SA74 मॉडल 7-इंच चौड़ी कलर स्क्रीन, रूम-टू-रूम इंटरकॉम, वाई-फाई और पैनासोनिक स्मार्टवाईफाई ऐप के जरिए मोबाइल ऐप एक्सेस प्रदान करता है। इसमें अलार्म सेंसर इंटीग्रेशन और मोशन डिटेक्शन अलर्ट भी शामिल हैं।

VL-SA71 मॉडल रूम-टू-रूम इंटरकॉम और इलेक्ट्रिक लॉक इंटिग्रेशन प्रदान करता है। इसमें भी वेदर और वैंडल-प्रूफ रेटिंग शामिल है। यह एनालॉग सीसीटीवी कैमरा इंटिग्रेशन को भी सपोर्ट करता है। VL-SA611 को हैंड्स-फ्री वीडियो इंटरकॉम के रूप पेश किया गया है, जिसमें हाई-डेफिनिशन डोर कैमरा मिलता है। यह भी कई इनडोर और आउटडोर यूनिट्स को सपोर्ट करता है। इसमें 256GB तक SD कार्ड लगाया जा सकता है। इस मॉडल को भी SmartWiFi ऐप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. दूरदर्शन के OTT ‘वेव्‍स’ का सबसे सस्‍ता सब्‍सक्र‍िप्‍शन सिर्फ Rs 30 में, और कौन-कौन से प्‍लान? जानें
  2. WhatsApp का सबसे धांसू फीचर, वॉयस मैसेज सुनने का मन नहीं, तो उसे पढ़ पाएंगे, जानें पूरी डिटेल
  3. Xiaomi के लेटेस्ट फोन Redmi A4 5G में नहीं चलेगा Airtel 5G! खरीदने से पहले जान लें वजह
  4. 16GB रैम और 1.5K डिस्‍प्‍ले के साथ लॉन्‍च होंगे HONOR 300 और 300 Pro स्मार्टफोन, जानें बाकी खूबियां
  5. Redmi K80 Pro होगा Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ 27 नवंबर को लॉन्च
  6. Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, सिंगल चार्ज में 15 दिन चलेगी बैटरी, जानें फीचर्स
  7. एलियंस की 'खोज' के 700 मौके मिले अमेरिका को? क्या मिल गया दूसरे ग्रह का प्राणी? जानें
  8. Apple की चीन को झटका देने की तैयारी, भारतीय कंपनियों से iPhone के पार्ट्स खरीदने की योजना
  9. Honda की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की योजना
  10. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »