ICC CWC 2023: मंगलवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने सामने थे। इस मैच को पाकिस्तान ने बड़ी आसानी से सात विकेट से जीत लिया। हालांकि, एक और किस्सा है, जो अब सुर्खियों में है। दरअसल, पाकिस्तान के इस मैच से दो दिन पहले, यानी रविवार को बाबर आजम की टीम ने कथित तौर पर टीम होटल में डिनर करने के बजाय खाना बाहर से ऑर्डर करने का फैसला लिया था। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने डिनर में 5 स्टार होटल का खाना छोड़ एक फूड डिलीवरी ऐप के जरिए खाना ऑर्डर किया।
ANI के
अनुसार, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने मैच से दो दिन पहले, रविवार को पांच सितारा होटल में डिनर ना करने का फैसला करते हुए अपना फूड कोलकाता के एक रेस्तरां से ऑर्डर किया। रिपोर्ट का कहना है कि टीम ने Zomato ऐप का इस्तेमाल कर कोलकाता के एक पॉपुलर Zam Zam रेस्तरां से बिरयानी, कबाब और चाप ऑर्डर किया। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तानी टीम ने 5 सितारा होटल में खाने से मुह क्यों मोड़ा।
Zam Zam रेस्तरां के निदेशक शादमान फैज ने समाचार एजेंसी को बताया कि शुरू में उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह ऑर्डर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से है, लेकिन बाद में उन्हें इसके बारे में पता चला।
उन्होंने अपने बयान में कहा, "ऑर्डर एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के जरिए से आया था। उन्होंने तीन व्यंजन ऑर्डर किए थे जो बिरयानी, कबाब और चाप थे। उन्होंने इसे रविवार शाम 7 बजे के बाद ऑर्डर किया था। शुरुआत में, हमें नहीं पता था कि यह ऑर्डर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से था, लेकिन बाद में हमें इसका पता चला। मुझे उम्मीद है कि उन्हें खाना पसंद आया होगा।"
उन्होंने आगे जोड़ा, "हर देश के लोगों को आना चाहिए और हमारा खाना चखना चाहिए। कोलकाता की बिरयानी की अपनी शैली है जो पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है।"
बता दें कि पाकिस्तान ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले और अपने 7वें मैच को जीत लिया है। टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। बांग्लादेश ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 45.1 ओवरों में 204 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। इसके बदले पाकिस्तान ने 32.3 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल किया और सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रखी। बांग्लादेश इस हार के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।