Oppo 15 मई को लॉन्च करेगी 20000mAh पावर बैंक: इनबिल्ट केबल, टॉर्च, फास्ट चार्जिंग और बहुत कुछ!

Oppo ने नया 20,000mAh पावर बैंक टीज किया है, जिसे 15 मई को लॉन्च किया जाएगा। SuperVOOC 45W सपोर्ट वाला यह पावर बैंक डिवाइस को तुरंत चार्ज करने का दावा करता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Oppo ने नया 20,000mAh पावर बैंक टीज किया है
  • इसे 15 मई को लॉन्च किया जाएगा
  • 45W आउटपुट सपोर्टेड पावर बैंक डिवाइस को क्विक चार्ज करने का दावा करता है
Oppo 15 मई को लॉन्च करेगी 20000mAh पावर बैंक: इनबिल्ट केबल, टॉर्च, फास्ट चार्जिंग और बहुत कुछ!
Oppo 15 मई को अपने घरेलू बाजार में Reno 14 सीरीज के स्मार्टफोन मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अब बताया है कि इसके साथ एक नया पावर बैंक भी पेश किया जाएगा, जो 20,000mAh क्षमता का होगा। यह SuperVOOC 45W सुपर फ्लैश चार्ज पावर बैंक होगा। इसमें इनबिल्ट USB-C केबल के साथ इंटीग्रेटेड LED टॉर्च भी मिलेगा, जो तीन ब्राइटनेस मोड्स के साथ आएगा।

Oppo ने नया 20,000mAh पावर बैंक टीज किया है, जिसे 15 मई को लॉन्च किया जाएगा। SuperVOOC 45W सपोर्ट वाला यह पावर बैंक डिवाइस को तुरंत चार्ज करने का दावा करता है। इसमें इनबिल्ट USB-C केबल मिलती है, जिससे इसके साथ एक केबल लेकर चलने की जरूरत खत्म हो जाएगी। पावर बैंक एक USB-C पोर्ट और एक USB-A पोर्ट मिलकर तीन डिवाइसेज को एक साथ चार्ज करने में सक्षम होगा। हालांकि, अगर तीनों डिवाइसेज एक साथ चार्ज हो रहे हों तो टोटल आउटपुट कितना होगा, इस पर फिलहाल Oppo ने कुछ नहीं बताया है।

इसे खुद भी तेजी से चार्ज किया जा सकता है, लेकिन चार्जिंग टाइम की डिटेल्स अभी बाहर नहीं आई है। एक और दिलचस्प टच है इसका टॉर्च मोड। इसमें LED फ्लैशलाइट दी गई है, जिसमें तीन लेवल की ब्राइटनेस है।

डिजाइन की बात करें तो इसका मिंट ग्रीन कलर और सेमी-ट्रांसपेरेंट एंड में लाया जाएगा। साइज और वजन का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कैरी करने लायक होगा, चाहे बैटरी बड़ी हो।

इस लॉन्च के साथ Oppo एक और छोटा 22.5W Energy Jelly Power Bank भी लाने वाली है। हालांकि दोनों ही मॉडल फिलहाल चीन-एक्सक्लूसिव लग रहे हैं। इंटरनेशनल मार्केट में इनकी एंट्री की कोई पुष्टि नहीं है। कीमत की बात करें तो अभी कुछ तय नहीं है। जैसा कि हमने बताया, इन प्रोडक्ट्स को Reno 14 सीरीज के साथ पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Oppo, Oppo Power Bank, Oppo 20000mAh Power Bank
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »