Ola Cabs अपने राइडर को देगी Rs. 95,000, जानें क्यों लगा भारी जुर्माना?

अनुपालन का समय 45 दिन है और यदि फर्म अदालत के आदेशों का पालन करने में विफल रहती है तो उसे ब्याज का भुगतान भी करना होगा।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 22 अगस्त 2022 17:19 IST
ख़ास बातें
  • अदालत ने Ola को 88,000 रुपये मुआवजे का भुगतान करने के लिए कहा
  • याचिकाकर्ता को सुनवाई की लागत के रूप में 7,000 रुपये देने का भी आदेश है
  • कैब ड्राइवर ने शिकायतकर्ता दंपति को कैब से बीच रास्ते में उतरने को कहा

शिकायतकर्ता का कहना है कि ड्राइवर ने उन्हें बीच रास्ते पर उतार दिया

कैब एग्रीगेटर से अकसर या तो उनके कैब ड्राइवर या उनके ग्राहक नाराज दिखाई देते हैं। इसका कारण एग्रीगेटर द्वारा दी जाने वाली खराब सर्विस या ज्यादा चार्ज लेने की शिकायत रहते हैं। इसे लेकर कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाया जाता है। लेटेस्ट खबर भी इसी से संबंधित है, जहां एक कंज्यूमर कोर्ट (उपभोक्ता अदालत) ने भारतीय कैब एग्रीगेटर Ola Cabs पर ग्राहक से ज्यादा पैसे वसूलने और एयर कंडिशनिंग नहीं देने पर भारी जुर्माना लगाया है।

Telangana Today के अनुसार, जाबेज सैमुअल नाम के एक व्यक्ति ने कंज्यूमर कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि कैब ड्राइवर ने पिछले साल अक्टूबर में 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को आधे रास्ते में उतार दिया, जिसकी वजह से वे वहां चार घंटे तक फंसे रहे। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राइडशेयरिंग कंपनी को 88,000 रुपये मुआवजे का भुगतान करने के लिए कहा। इसके अलावा, याचिकाकर्ता को सुनवाई की लागत के रूप में 7,000 रुपये देने के लिए भी कहा।

अनुपालन का समय 45 दिन है और यदि फर्म अदालत के आदेशों का पालन करने में विफल रहती है तो उसे ब्याज का भुगतान भी करना होगा।

पब्लिकेशन के अनुसार, सैमुअल और उनकी पत्नी Ola Cab में सवार हुए, जो क्लीन नहीं थी। AC (एयर कंडीशनर) चालू करने का अनुरोध करने पर ड्राइवर ने उन्हें मना कर दिया। सैमुअल ने अपनी शिकायत में कहा कि 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद, ड्राइवर ने दंपति को कैब से नीचे उतरने को कहा।

इस राइड के लिए दंपति को 861 रुपये का बिल दिया गया था। हालांकि, शिकायतकर्ता को ड्राइवर को भुगतान नहीं करना पड़ा, क्योंकि उसने ओला मनी कैश क्रेडिट सर्विस को चुना हुआ था। शिकायतकर्ता के अनुसार, कैब ड्राइवर ने यह कहते हुए अधिक पैसे वसूले कि आमतौर पर 5 किलोमीटर की दूरी के लिए 150-200 रुपये खर्च होते हैं।
Advertisement

सैमुअल ने इसकी शिकायत ओला अधिकारियों से की, लेकिन कथित तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और शिकायतकर्ता को कई फोन आने लगे कि वह बिल का भुगतान करे।

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में बताया गया है कि Ola Cabs नोटिस दिए जाने के बाद भी केस लड़ने के लिए आयोग के सामने पेश नहीं हुई। आयोग ने कंपनी को 861 रुपये वापस करने का निर्देश भी दिया है। इसके अलावा, इस पैसे पर यात्रा की तारीख से वसूली तक 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज भी देने के लिए कहा गया है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Ola Cabs
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 3900 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी वाला Vivo स्मार्टफोन, यहां चेक करें डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. नए FASTag वार्षिक पास की जोरदार डिमांड, 4 दिनों में हुई 5 लाख से ज्यादा पास की बिक्री
  2. Redmi Note 15 Pro+ में होगी 7,000mAh की बैटरी, इस सप्ताह लॉन्च
  3. Apple ने भारत में शुरू की iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग
  4. Honor Magic V5 का जल्द होगा इंटरनेशनल लॉन्च, 6,100mAh की बैटरी
  5. आपकी WhatsApp चैट पढ़ रहा है Meta AI? Paytm फाउंडर ने किया चौंकाने वाला दावा
  6. गेमर्स के तो मजे आ जाएंगे! इस OnePlus फोन में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, डिटेल्स लीक
  7. Vivo V60 की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  8. Samsung Galaxy Buds 3 FE हुए लॉन्च: AI-बेस्ड फीचर्स, 30 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें कीमत
  9. Airtel प्रीपेड यूजर्स की बल्ले-बल्ले! मिल रहा है Rs 714 का फ्री सब्सक्रिप्शन, कोई कंडीशन नहीं
  10. Redmi 15 5G भारत में लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा, वो भी बजट में!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.